Vodafone Idea Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2028, 2030

By Suraj Sharma

Published on:

Vodafone Idea Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2028, 2030: नमस्कार दोस्तों आज की पोस्ट में बात करने वाले हैं वोडाफोन आइडिया के भविष्य में होने वाले शेयर प्राइस टारगेट के बारे में।

यह कंपनी 2030 तक टेलीकॉम के क्षेत्र में कैसा प्रदर्शन करेगी इसको लेकर vodafone-idea के शेयर होल्डर के मन में तरह-तरह के प्रशन आ रहे हैं।

लोगों के सभी प्रश्नों का जवाब आज हम Vodafone Idea Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2028, 2030 की इस पोस्ट में देने वाले हैं तो इससे अंत तक जुड़े रहे।

वोडाफोन और आइडिया दो अलग-अलग कंपनी थी जो 2018 में एक साथ मिलकर VI बनी विलय के बाद इस कंपनी में वोडाफोन की हिस्सेदारी 46.1% और आइडिया की हिस्सेदारी करीब 26% है। बाकी हिस्सेदारी अलग-अलग Share Holders की है।

2015 में इस कंपनी का 1 शेयर ₹123 का था लेकिन Jio के आने के बाद इस कंपनी के शेयर में भारी गिरावट देखने को मिली और अभी इसका एक शेयर ₹2.30 का है।

VI Company का भविष्य में बिजनेस कैसा हो सकता है इस बारे में आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से जानकारी देंगे क्योंकि इस कंपनी में बहुत सारे निवेशकों का पैसा लगा हुआ है।

Vodafone Idea Share Price Target

Vodafone Idea Share Price Target 2022

इस कंपनी पर काफी मात्रा में कर्ज है शेयर मार्केट के जानकारों का कहना है कि यह कंपनी अगर जल्द से जल्द पैसा नहीं जुटा पाई तो इसके शेयर में गिरावट आ सकती है।

हो सकता है अपने बिजनेस को बचाने के लिए यह प्रति ग्राहक औसत आय में दोगुनी वृद्धि करें हालांकि इसमें लगातार बढ़ती हुई प्रतियोगिता के कंपनी के लिए यह कर पाना आसान नहीं है।

VI कंपनी के शेयर होल्डर के लिए एक अच्छी बात यह है कि पिछले कुछ समय में कंपनी से ग्राहक टूटने में काफी कमी आई है और कंपनी नए 4G Users को जोड़ने में सफल रही है।

इससे निश्चित रूप से कंपनी की इनकम बढ़ेगी कंपनी में बढ़ती उम्मीदों को ध्यान में रखते हुए VI Share Price Target 2022 के बारे में बात करें तो इसका पहला शेयर टारगेट ₹10 तक और दूसरा शेयर टारगेट ₹10.50 तक जा सकता है।

First Target 202210
Second Target 202210.50

Vodafone Idea Share Price Target 2023

कंपनी को अपने कर्ज का ब्याज भरने के साथ-साथ AGR और 5G स्पेक्ट्रम का भी पैसा चुकाना है जिस वजह से यह कंपनी वित्तीय वर्ष 2022-2023 में गहरे आर्थिक संकट की तरफ बढ़ रही हैं।

भविष्य में कंपनी के बढ़ने की संभावनाएं कम होती दिखाई दे रही हैं अगर कंपनी सही समय पर अपने AGR और 5G स्पेक्ट्रम को चुकाती है तो कंपनी थोड़ा अच्छा प्रदर्शन कर सकती है।

कंपनी को बिजनेस करने के लिए सरकार के द्वारा थोड़ी राहत दी गई है इसलिए कंपनी पर कर्ज का बोझ थोड़ा कम है लेकिन लंबे समय के लिए कंपनी का बिजनेस में बने रहना मुश्किल दिखाई दे रहा है।

VI Share Price Target 2023 के बारे में बात करें तो इस कंपनी का पहला शेयर टारगेट ₹12 और दूसरा शेयर टारगेट ₹12.50 हो सकता है। हालाकि यह तभी संभव है जब कंपनी अपने बिजनेस को सही तरीके से चलाती है।

First Target 202312
Second Target 202312.50

Vodafone Idea Share Price Target 2024

कभी टेलीकॉम क्षेत्र में बहुत ही पॉपुलर यह कंपनी आज भारत में सबसे कम ग्राहकों के साथ खड़ी है कंपनी की तरफ से इसे दोबारा से सफल बनाने लिए लगातार प्रयास जारी है।

VI कंपनी के अध्यक्ष ने इसको लेकर विदेशी कंपनियों के साथ करार किया है और इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी विशेष रूप से ध्यान दिया है।

अगर कंपनी दोबारा से अपने ग्राहकों को जोड़ पाती है तो वह अच्छा बिजनेस कर सकती है और 2024 में VI Share Price Target में पहला टारगेट ₹13.50 और दूसरा टारगेट ₹14.30 हो सकता है।

First Target 202413.50
Second Target 202414.30

Vodafone Idea Share Price Target 2025

VI की प्रतियोगी कंपनी रिलायंस जिओ और एयरटेल अपने बिजनेस को बढ़ाने में बहुत ज्यादा मात्रा में निवेश करती हुई नजर आ रही हैं।

VI Company का अपनी प्रतियोगी कंपनी के मुकाबले कम निवेश करना भविष्य में बिजनेस को लेकर थोड़ी चिंता की बात हो सकती है।

क्योंकी यह कंपनी अपने बिजनेस को लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ अपडेट करने में भी सक्षम नहीं है को शेयर प्राइस में उसी के अनुसार गिरावट देखने को मिल सकती है।

क्योंकि टेलीकॉम क्षेत्र में ज्यादा कंपनी नहीं है तो इस क्षेत्र में प्रतियोगिता की लगातार कम होती दिख रही है जिससे आने वाले दिनों में प्रत्येक टेलीकॉम कंपनी अपना मुनाफा बढ़ाने पर फोकस करती दिख रही है।

इसका थोड़ा सा फायदा VI कंपनी को मिल सकता है अगर यह कंपनी भविष्य में मुनाफा करते भी नजर आती है तो 2025 में इसका पहला शेयर टारगेट ₹15.80 और दूसरा शेयर टारगेट ₹16.50 होने की संभावनाएं हैं।

First Target 202515.80
Second Target 202516.50

Vodafone Idea Share Price Target 2030

कंपनी के बिजनेस में लगातार नुकसान होता दिखाई दे रहा है साथ ही साथ कंपनी पर कर्जा भी नियमित रूप से बढ़ता जा रहा है।

लंबे समय तक यह कंपनी किस तरह से पैसे इकट्ठे करके अपने कर्ज को कम करेगी इसको लेकर थोड़ा सा संदेह है।

अगर लंबे समय के लिए इस कंपनी के भविष्य को देखा जाए तो यह अंधकार में ही नजर आता है इसलिए आपको लंबे समय के लिए इस कंपनी के स्टॉक खरीद कर निवेश करने के लिए एक बार अच्छे से सोचना चाहिए।

हालांकि कम समय में न्यूज़ की वजह से शेयर में थोड़ा बहुत Hike देखने को मिल सकता है VI Company अगर भविष्य में 5G सेवा अच्छी देती है तो इसके नए ग्राहक जुड़ने की संभावनाएं हैं।

VI Share Price Target 2030 के बारे में बात करें तो हमारी कंपनी ने रिसर्च के बाद आंकड़े निकाले हैं जिसमें पहला शेयर टारगेट ₹27 और दूसरा शेयर टारगेट ₹29.30 तक हो सकता है।

First Target 203027
Second Target 203029.30

VI Share Price Targets 2020- 2030

YearFirst TargetSecond Target
VI Share Price Target 2022₹10₹10.50
VI Share Price Target 2023₹12₹12.50
VI Share Price Target 2024₹13.50₹14.30
VI Share Price Target 2025₹15.80₹16.50
VI Share Price Target 2028₹21₹21.80
VI Share Price Target 2030₹27₹29.30

भविष्य को देखते हुए VI Share Price Targets

टेलीकॉम सेक्टर में बिजनेस को लेकर हर समय अपडेट रहना पड़ता है इसके लिए समय-समय पर काफी बड़े निवेश की आवश्यकता होती हैं।

VI Company हर साल नुकसान में अपने बिजनेस को चला रही है ऐसे मे कंपनी को आने वाले दिनों में अपने बिजनेस को चलाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

कभी-कभी न्यूज़ की वजह से VI Company के Share में में थोड़ा बहुत उछाल देखने को मिल सकता है लेकिन यह सिर्फ कम समय में थोड़ा निवेश करके मुनाफा निकालने के लिए पर्याप्त है।

क्योंकि समय टेलीकॉम सेक्टर में इस कंपनी की दो बड़ी Competitor Jio और Airtel मौजूद है इसलिए भविष्य में इस कंपनी का बिजनेस ज्यादा नहीं दिखाई दे रहा है।

इसलिए आप अगर लंबे समय के लिए इस कंपनी में निवेश करना चाहते हैं तो उसके बारे में अच्छे से सोचें या फिर आप थोड़ा पैसा Invest कर सकते है।

VI में Risk Factors

इस समय कंपनी पर बहुत अधिक मात्रा में कर्ज मौजूद है और यह कंपनी जिओ और एयरटेल की तरह अच्छे प्लान दे पाने में सक्षम नहीं है क्योंकि कंपनी के पास उसके लिए बजट नहीं है।

टेलीकॉम क्षेत्र में इसकी प्रतियोगी कंपनी ज्यादा अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं इसलिए इस कंपनी का बिजनेस लगातार नीचे की तरफ जा रहा है आने वाले समय में कंपनी के बिजनेस में बढ़ोतरी होने की संभावना बेहद कम नजर आती हैं।

इसलिए इस कंपनी में लंबे समय के लिए निवेश करना बहुत Risky हो सकता है हालांकि आप छोटे समय के लिए थोड़े बहुत शेयर होल्ड कर सकते हैं।

हमारी सलाह

VI कंपनी के संदर्भ में हम आपको सलाह देना चाहेंगे कि आप लंबे समय के लिए कभी भी इस कंपनी में निवेश ना करें क्योंकि यह लगातार घाटे की तरफ जा रही है।

क्योंकि इस कंपनी के शेयर अभी सस्ते हैं जिसे देखकर अगर आप लंबे समय के लिए निवेश करना चाहते भी हैं तो आप इसके थोड़े शेयर ही खरीदें।

Vodafone Idea Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2028, 2030 के बारे में यह जानकारी आपको कैसी लगी, Comment करके जरूर बताएं।

Related Post-

Suraj Sharma

Suraj Sharma is the Founder and an Author of this Blog i.e. stocktarget.in. He is in the field of Stock Market from last 5 Years. He would love to share his experience with the Stock Market through this Blog. He writes about Stock Analysis and Trading Strategies.

Leave a Comment