Berger Paints Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2028, 2030

By Suraj Sharma

Published on:

Berger Paints Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2028, 2030: आज की पोस्ट में हम बात करने वाले हैं बर्जर पेंट्स कंपनी के भविष्य में होने वाले शेयर प्राइस टारगेट के बारे में।

अगर आप बर्जर पेंट्स कंपनी में भविष्य में निवेश करना चाहते हैं और Berger Paints Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2028, 2030 के बारे में पूरी जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो इस पोस्ट के साथ अंत तक जुड़े रहे।

बर्जर पेंट्स भारत के पेंट क्षेत्र में दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है अगर इस कंपनी के चार्ट पेटर्न पर नजर डाली जाए तो इसका पैटर्न हमेशा ऊपर की तरफ जाता दिखाई देता है।

बर्जर पेंट्स कंपनी में जिस तरह बिजनेस ग्रोथ हो रही है उसे देखते हुए कंपनी में भविष्य में बहुत अवसर दिखाई दे रहे हैं इसलिए आज हम बर्जर पेंट्स कंपनी के भविष्य में होने वाले बिजनेस पर नजर डालते हैं।

इस Analysis की मदद से आप जानेंगे कि भविष्य में Berger Paints Share Price Target क्या हो सकते हैं।

Berger Paints Share Price Target

Berger Paints Share Price Target 2022

Paint क्षेत्र में जिस तरह यह कंपनी अपना दबदबा बना रही है उसी आधार पर कहा जा सकता है कि यह कंपनी भविष्य में अच्छा Grow करेगी।

यह कंपनी डेकोरेटिव पेंट के क्षेत्र में अपने बिजनेस को अच्छी तरीके से आगे बढ़ाने में बहुत सफल रही है कंपनी की कमाई का लगभग 80% रेवेन्यू पेंट बिजनेस से ही आता है।

बर्जर पेंट्स कंपनी का मैनेजमेंट बहुत अच्छी तरह से जानता है कि बिजनेस को किस तरह Grow किया जाए इसके लिए मैनेजमेंट समय-समय पर अपने प्रोडक्ट में लगातार बदलाव भी करता रहा है।

जैसे कोरोना महामारी के समय इस कंपनी ने उस तरह के प्रोडक्ट मार्केट में उतारे थे जो कंजूमर को कीटाणु से दूर रखते थे। इस वजह से कंपनी के बिजनेस में काफी अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिली।

बर्जर पेंट्स कंपनी के मैनेजमेंट के सही निर्णय और हमारी टीम के गहन रिसर्च के आधार पर हम यह बता सकते हैं कि इस कंपनी का पहला शेयर टारगेट ₹700 और दूसरा शेयर टारगेट ₹760 हो सकता है।

First Target 2022700
Second target 2022760

Berger Paints Share Price Target 2023

किसी भी पेंट कंपनी की सफलता के लिए उसमें रिसर्च एंड डेवलपमेंट का होना जरूरी है क्योंकि समय-समय पर कस्टमर की मांग के अनुसार Product में बदलाव करना जरूरी होता है।

बर्जर पेंट्स कंपनी इसी रणनीति को ध्यान में रखकर अपने प्रॉफिट का एक बड़ा हिस्सा नए नए प्रोडक्ट के Innovation के लिए Invest करती है।

कंपनी अपने रिसर्च एंड डेवलपमेंट की बदौलत New  तरह के प्रोडक्ट लगातार मार्केट में उतार रही है जो कि पर्यावरण के अनुकूल होते हैं।

इसी वजह से बर्जर पेंट्स कंपनी बाकी अन्य कंपनियों के मुकाबले ज्यादा Revenue पिछले कुछ वर्षों में जनरेट कर पाई है।

अगर वर्ष 2023 में बर्जर पेंट्स कंपनी के शेयर प्राइस टारगेट के बारे में बात करें तो इसका पहला शेयर प्राइस टारगेट ₹850 दूसरा शेयर टारगेट ₹950 हो सकता है।

First Target 2023850
Second Target 2023950

Berger Paints Share Price Target 2024

बर्जर पेंट्स कंपनी एक भारतीय कंपनी ना होकर विदेशों में भी अपना कारोबार फैला रही है यह दुनिया के कई अलग देशों में अपने प्लांट स्थापित करके उन्हें अच्छी क्वालिटी के पेंट प्रोवाइड करती है।

बर्जर पेंट्स कंपनी की क्वालिटी और उसके रेट को देखते हुए विदेशों में भी इस कंपनी की काफी डिमांड है साथ ही साथ यह कंपनी पर्यावरण के अनुकूल प्रोडक्ट तैयार करती है।

Berger Paints Share Price Target 2024 पर नजर डालें तो इस कंपनी का पहला शेयर टारगेट ₹1000 और दूसरा शेयर टारगेट ₹1100 हो सकता है।

First Target 20241000
Second Target 20241100

Berger Paints Share Price Target 2025

Berger Paints के कारोबार पर ध्यान दें तो यह कंपनी भारत, रूस, पोलैंड, नेपाल, बांग्लादेश पाकिस्तान जैसे देशों में अपना कारोबार चलाती है।

बर्जर पेंट्स कंपनी के 16 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट है और यह कंपनी 25,000 से भी अधिक डिस्ट्रीब्यूटर के साथ अपने बिजनेस को आगे बढ़ा रही है।

कंपनी के मैनेजमेंट का प्लान है कि आने वाले कुछ वर्षों में दुनिया के और अधिक देशों में अपने डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर का विस्तार किया जाए।

अगर बर्जर पेंट्स कंपनी इसी तरह दुनिया के अन्य देशों में अपने मैनेजमेंट और डिस्ट्रीब्यूशन का विस्तार करने में सफल रही इसके बिजनेस में काफी उछाल देखने को मिल सकता है।

कंपनी 2025 तक जैसे-जैसे अपने बिजनेस को आगे बढ़ाते रहेगी वैसे भी Berger Paints Share Price Target 2025 में इसका पहला शेयर टारगेट ₹1250 और दूसरा शेयर टारगेट ₹1320 तक होल्ड किया जा सकता है।

First Target 20251250
Second Target 20251320

Berger Paints Share Price Target 2030

घरेलू और औद्योगिक क्षेत्र में हर साल पेंट की डिमांड लगातार बढ़ रही है इसके अलावा सरकार जिस तरह से धीरे-धीरे इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूर करके गांव को शहरीकरण में तब्दील कर रही है तो इससे पेंट सेक्टर के क्षेत्र में काफी उछाल देखने को मिल सकता है।

जिस तरह भारत के शहरी क्षेत्र के लोग लगातार अपनी लाइफ स्टाइल बदल रहे हैं उसके लिए पेंट सजावट में काफी ज्यादा प्रयोग किया जाता है।

पेंट की लगातार बढ़ रही मांग का सीधा सीधा फायदा अन्य पेंट कंपनियों के साथ-साथ बर्जर पेंट्स कंपनी को भी मिलने वाला है।

2030 तक पेंट सेक्टर की बढ़ती हुई मांग को ध्यान में रखते हुए हमारी टीम ने रिसर्च के बाद Berger Paints Share Price Target 2030 के बारे में आंकड़े निकाले हैं।

जिनके अनुसार इस कंपनी का 2030 में पहला शेयर टारगेट ₹2950 और दूसरा शेयर टारगेट ₹3180 के आसपास ट्रेंड करने की संभावना है।

First Target 20302950
Second Target 20303180

Berger Paints Share Price Targets 2022 – 2030

YearFirst TargetSecond Target
Berger Paints Share Price Target 2022₹700₹760
Berger Paints Share Price Target 2023₹850₹950
Berger Paints Share Price Target 2024₹1000₹1100
Berger Paints Share Price Target 2025₹1250₹1320
Berger Paints Share Price Target 2028₹1950₹2090
Berger Paints Share Price Target 2030₹2950₹3180

भविष्य को देखते हुए Berger Paints Share Price Targets

अगर इस कंपनी के भविष्य पर नजर डालें तो यह कंपनी आने वाले समय में काफी अच्छा प्रदर्शन करती हुई नजर आ रही है।

Paint Sector एक ऐसा सिस्टम है इसकी डिमांड कभी खत्म नहीं होती और यह आने वाले समय में लगातार बढ़ रही है।

हर कोई चाहता है कि उसका घर सुंदर दिखाई दे उसके लिए शादी, त्योहार जैसे मौकों पर लोग अपने घरों में Paint कराते हैं।

क्योंकि बर्जर पेंट्स इस सेक्टर में दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है इसलिए ग्राहक इस कंपनी के प्रोडक्ट को अच्छी तरह से जानते हैं और खरीदना भी पसंद करते हैं।

भविष्य में इस कंपनी का बिजनेस काफी तेजी से आगे बढ़ता हुआ नजर आ रहा है।

Berger Paints में Risk Factors

अगर भविष्य में इस कंपनी के बारे में रिस्क की बात की जाए तो इस कंपनी को थोड़ा बहुत कर्जा है जो कि नाम मात्र है।

हो सकता है कंपनी आने वाले समय में अपने कर्ज को चुका दे और अपने बिजनेस को और आगे की तरफ ले जाए।

इन सभी बिंदुओं पर हम कह सकते हैं कि बर्जर पेंट्स कंपनी में रिस्क ना के बराबर है आप यहां पर अच्छी रिसर्च करने के बाद शेयर खरीद कर निवेश कर सकते हैं।

हमारी सलाह

बर्जर पेंट्स कंपनी का प्रदर्शन लगातार अच्छा चल रहा है इसलिए आप यहां पर निवेश कर सकते हैं लेकिन जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि शेयर मार्केट में कभी भी कुछ भी हो सकता है इसलिए आप यहां पर शुरुआत में थोड़े शेयर होल्ड कर सकते हैं।

जैसे-जैसे इस कंपनी का प्रदर्शन लगातार अच्छा होता रहे तो आप यहां पर ज्यादा पैसा भी निवेश कर सकते हैं। अगर आप Berger Paints Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2028, 2030 के सम्बंधित कुछ भी पूछना चाहते है तो नीचे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है|

संबंधित प्रशन

Que:- क्या लंबे समय के लिए बर्जर पेंट्स कंपनी में निवेश करना सुरक्षित है?

Ans:- क्योंकि कंपनी का प्रदर्शन लगाता अच्छा है और कंपनी पर कर्जा भी ना के बराबर है इसलिए यहां पर लंबे समय के लिए निवेश करना सही हो सकता है।

Que:- 2025 मे बर्जर पेंट्स कंपनी के शेयर प्राइस टारगेट क्या हो सकते हैं?

Ans:- 2025 में इस कंपनी का पहला शेयर टारगेट ₹1930 और दूसरा शेयर टारगेट ₹2090 हो सकता है।

Que:- बर्जर पेंट्स कंपनी के शेयर कैसे खरीदें?

Ans:- आप इस कंपनी के शेयर को मोबाइल पर Upstox, Angle One, Zerodha और Groww जैसे Apps की मदद से खरीद सकते हैं।

Que:- अभी बर्जर पेंट्स कंपनी का 1 शेयर कितने रुपए का है?

Ans:- इस समय बर्जर पेंट्स कंपनी का 1 शेयर ₹702 के आसपास ट्रेंड कर रहा है।

Related Post-

Suraj Sharma

Suraj Sharma is the Founder and an Author of this Blog i.e. stocktarget.in. He is in the field of Stock Market from last 5 Years. He would love to share his experience with the Stock Market through this Blog. He writes about Stock Analysis and Trading Strategies.

Leave a Comment