India Cement Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2028, 2030

By Suraj Sharma

Updated on:

India Cement Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2028, 2030: इस पोस्ट की सहायता से हम आपके साथ India Cement Share का टेकनिकल तथा फंडामेंटल एनालिसिस के आधार पर भविष्य के टारगेट के बारे में चर्चा करेंगे|

अगर आप India Cement कंपनी के शेयर में निवेश कर चुके है अथवा करने के सोच रहे है तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही लाभकारी हो सकता है, क्योंकि इस पोस्ट में आपको India Cement कंपनी के शेयर के सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी सरल हिंदी भाषा में प्राप्त होगा|

इस पोस्ट का मुख्य मकसद आपके साथ India Cement Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2028, 2030 के बारे में विस्तृत और सटीक जानकारी आपके साथ शेयर करना है, इसीलिए इस पोस्ट को पूरा आवश्य पढ़े|

India Cement Share Price Target

India Cement Share Overview

सीमेंट सेक्टर से जुड़ा इस कंपनी का बिज़नस भारत देश में लगभग सभी राज्यों में फैला है| और सीमेंट उद्योग का एक बहुत ही मजबूत कंपनी के तौर पर जाना जाता है|

इस कंपनी के पास सीमेंट से जुड़े कई अलग-अलग ब्रांड है जैसे Sankar Super Powe, Coromendal King, Rassi Gold आदि|

अगर इस कंपनी के शेयर के होल्डिंग की चर्चा की जाये तो, Promoter के पास 28.42%, Mutual Funds के पास 2.89%, Domestic Institutions के पास 4.80%, Foreign Institutions के पास 13.42% और Retail and Others के पास 50.47% कि होल्डिंग है|

इस कंपनी के शेयर का ज्यादातर होल्डिंग्स जनरल पब्लिक के पास है जिससे इसमें ने=इवेश करना थोरा रिस्क हो सकता है| क्योंकि जब भी किसी स्टॉक में ज्यादातर होल्डिंग पब्लिक के पास होती है तो उस कंपनी के शेयर में उतार-चढ़ाव काफी ज्यादा देखने को मिलता है|

India Cement Share Price Target 2023

अगर हमारे देश भारत में सीमेंट सेक्टर को देखा जाये तो India Cement कंपनी भी एक मजबूत स्थान रखता है| इस कंपनी का बिज़नस लगभग पुरे भारत में फैला हुआ है|

कंपनी का मैनेजमेंट India Cement के बिज़नस को बढाने के लिए नए-नए स्टेप्स ले रहे है ताकि India Cement का बिज़नस भारत के सभी कोने तक फ़ैल सके|

और जिस प्रकार प्रत्येक वर्ष इंफ्रास्ट्रक्चर से सम्बंधित कामकाज बढ़ रहे है ऐसे में सीमेंट का डिमांड बढ़ना आम बात है| इसी आधार पर हमलोग यह निर्णय ले सकते है कि इस कंपनी का बिज़नस समय के साथ-साथ बढ़ने वाला है|

अगर India Cement कंपनी के शेयर का वर्ष 2023 के लिए टारगेट की बात की जाये तो इसका पहला टारगेट 295 रुपया और दूसरा टारगेट 315 रुपया तक पहुँच सकता है|

First Target 2023295
Second Target 2023315

India Cement Share Price Target 2024

अगर वर्तमान समय में कंपनी के बिज़नस पर नज़र डाला जाये तो इस कंपनी का अधिकाश बिज़नस दक्षिण भारत में फैला हुआ है, और सोमपनी अपने बिज़नस को उत्तर भारत में फ़ैलाने के लिए मजबूती से काम कर रही है|

अगर कंपनी अपने बिज़नस को उत्तर भारत में फ़ैलाने में सफल रहती है तो इसका सकारात्मक प्रभाव इसके शेयर में अवश्य देखने को मिलेगा|

India Cement कंपनी का मैनेजमेंट अपने बिज़नस को उत्तर भारत में फैलाने के लिए अपनी डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को मजबूत बनाने में जोड़ दे रही है ताकि उत्तर भारत के लोगों के बीच India Cement कि लोकप्रियता बढे|

अगर वर्ष 2024 के लिए India Cement के शेयर का पहला टारगेट की बात की जाये तो इसक पहला टारगेट 375 रुपया तथा दूसरा टारगेट 395 रुपया हो सकता है|

First Target 2024375
Second Target 2024395

India Cement Share Price Target 2025

अगर विगत कुछ वर्षों में नज़र डाला जाये तो इंडिया सीमेंट कंपनी अपने ग्राहकों कि संख्या को बढाने के लिए तरह-तरह के ऑफर लाते दिख रहे है ताकि लोगों में बीच में India Cement का चर्चा हो जिससे कंपनी को एक्सपोजर मिले और कंपनी का बिज़नस भी बढे|

कंपनी अपने सेल्स को बढाने के साथ-साथ अपने Labour Cost को कम करने में भी जोड़ दे रहा है परिणामस्वरूप कंपनी ज्यादा मुनाफा करने में सक्षम हो पा रहा है|

अगर India Cement इसी तरह के अच्छे-अच्छे निर्णय लेते रहते है तो हम इसके शेयर के भाव में अच्छा खासा तेजी देख सकते है|

वर्ष 2025 के लिए India Cement के शेयर का पहला टारगेट 460 रुपया और दूसरा टारगेट 480 रुपया हो सकता है|

First Target 2025460
Second Target 2025480

India Cement Share Price Target 2026

जिस प्रकार इंफ्रास्ट्रक्चर से सम्बंधित काम का विकास बहुत तेजी से हो रहा है उससे हमलोग यह आसानी से कह सकते है कि सीमेंट का डिमांड समय के साथ-साथ काफी ज्यादा बढ़ने वाला हो|

क्योंकि अब सरकार भी शहरीकरण पर जोड़ दे रही है और गांव में भी पक्की मकान बनाने के लिए सरकार द्वारा सहायता राशी दिया जाता है| इससे तो यह तय है कि समय के डिमांड आने वाले कुछ वर्षों में और भी ज्यादा बढ़ने वाला है|

इंडिया सीमेंट अगर अपने बिज़नस को ग्रामीण इलाके में बढ़ाने का काम करें तो हम इसके बिज़नस में अच्छा तेजी देख सकते है| और कंपनी का मैनेजमेंट भी अपने बिज़नस को छोटे-छोटे शहरो तथा गांव में फैलाने पर जोड़ देना शुरू कर दिया है, जिसका अच्छा असर हमे इसके बिज़नस में अवश्य देखने को मिलेगा|

वर्ष 2026 के लिए India Cement के शेयर का पहला टारगेट 550 रुपया तथा दूसरा टारगेट 580 रुपया हो सकता है|

First Target 2026550
Second Target 2026580

India Cement Share Price Target 2030

जैसा कि हम सब जाने है भारत एक विकासशील देश है, जहाँ आज भी अधिकांश आवादी झोपड़ी तथा मिटटी से बने घरों में रहते है| और ऐसे गरीब लोगों को सरकार माकन बनाने के लिए सहायता करते है| और यह आवादी धीरे-धीरे पक्के माकन बना रहे है|

इसीलिए आगे आने वाले कुछ वर्षों में India Cement के बिज़नस में ग्रोथ दिखना आम बात है| और अगर देखा जाये तो India Cement कपानी अपने प्रोडक्शन को तेजी से बढ़ा रहा है ताकि अपने बिज़नस को ज्यादा से ज्यादा फैला सके|

और इस कंपनी का मैनेजमेंट एक अच्छा डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क भी तैयार कर रही है जिससे छोटे-छोटे इलाकों तक भी India Cement कंपनी का सीमेंट पहुँच सके और लोग इस्तेमाल कर सके|

वर्ष 2030 के लिए अगर इस कंपनी के शेयर का टारगेट की बात की जाये तो इसका पहला टारगेट 975 रुपया और दूसरा टारगेट 1100 रुपया तक भी पहुँच सकता है|

First Target 2030975
Second Target 20301100

India Cement Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2028, 2030

India Cement Share Price Target 2023295315
India Cement Share Price Target 2024375395
India Cement Share Price Target 2025460480
India Cement Share Price Target 2026550580
India Cement Share Price Target 2028710755
India Cement Share Price Target 20309751100

Future of India Cement Share

अगर इसके शेयर कि भविष्य कि बात की जाये तो हमलोग यह आसानी से समझ सकते है कि जैसे-जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर के जुड़े कामकाज बढ़ रहे है सीमेंट का डिमांड बढ़ रहा है| इसका मतलब यह है कि कंपनी जिस क्षेत्र में काम कर रही है उसका डिमांड भविष्य में और जादा बढ़ने वाला हो|

अगर कंपनी का मैनेजमेंट सही समय पर सही निर्णय लेने में सक्षम हो पाता है तो हम इस कंपनी के बिज़नस में बहुत कम समय में ही अच्छा-खासा ग्रोथ देख सकते है|

कंपनी अगर दक्षिण भारत के अलावा उत्तर भारत के छोटे-छोटे इलाकों को टारगेट करके अपने डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को मजबूत बनता है तो हम इसके बिज़नस में अच्छा खाशा तेजी देख सकते है|

Risk of India Cement Share

इस कंपनी का ज्यादातर होल्डिंग आम लोगों के पास है जो इसमें निवेश करने का सबसे बड़ा रिस्क है, क्योंकि हम सब जानते है कि जिस शेयर का ज्यादातर होल्डिंग आम लोगों के पास होता है उसमे हम बहुत कम समय में ही ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है| यह इस कंपनी में निवेश करने से रिस्क हो सकता है|

साथ-ही सीमेंट उद्योग में बहुत सारे कंपनी का बोल-बाला पहले से है जैसे Ultratech, ACC, Ambuja आदि जो छोटे-छोटे इलाकों में अपनी पकड़ बनाके रखा है| इसके डिस्ट्रीब्यूशन को तोड़ के नया डिस्ट्रीब्यूशन बनाना थोड़ा मुस्किल का काम है|

लेकिन अगर आप India Cement के शेयर में निवेश करना चाहते है तो एक बार में अपना सारा बचत इसमें निवेश न करे बल्कि जब भी शेयर में गिरावट देखने को मिले तब थोड़े-थोड़े शेयर कि खरीददारी करते रहे|

India Cement Share Price Target: FAQ

Que:- क्या India Cement कर्ज मुक्त कंपनी हैं?

Ans:- नहीं! इंडिया सीमेंट कंपनी में अभी भरी मात्रा में कर्ज है, लेकिन इस कंपनी का मैनेजमेंट इस कर्ज को कम करने के लिए अच्छे-अच्छे निर्णय लेते नज़र आ रहे है|

Que:- क्या India Cement Share हर साल अच्छी डिविडेंड पेमेंट करता हैं?

Ans:- यह कंपनी प्रत्येक वर्ष अपने निवेशकों को डिविडेंड देता है, परन्तु यह डिविडेंड बहुत कम होता है|

Que:- क्या इंडिया सीमेंट के शेयर में निवेश करना सही निर्णय है?

Ans:- यह सही निर्णय तब ही हो सकता है जब आप अपने कुल बचत का 5% से कम राशी ही इसके शेयर में निवेश करे, और आप इसके शेयर को तब ख़रीदे जब इसमें गिरावट आये| जब शेयर का भाव ज्यादा हो तब इसके शेयर में खरीददारी ना करें|

हमारी सलाह

किसी भी शेयर में निवेश करने से लाभ तथा हानि दोनों हो सकता है लेकिन अगर आप एनालिसिस करके किसी शेयर में खरीददारी करते है तो लाभ होने का संभावना ज्यादा रहता है|

अगर आप India Cement कंपनी के शेयर में निवेश करना चाहते है तो प्रत्येक गिरावट में थोड़ा-थोड़ा खरीददारी करते रहे, एक बार में ज्यादा राशी इस शेयर में निवेश ना करें|

इस पोस्ट कि सहायता से हमने आपके साथ India Cement Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2028, 2030 के बारे में विस्तृत जानकारी साझा किया| अगर पोस्ट पसंद पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें|

Related Post-

Suraj Sharma

Suraj Sharma is the Founder and an Author of this Blog i.e. stocktarget.in. He is in the field of Stock Market from last 5 Years. He would love to share his experience with the Stock Market through this Blog. He writes about Stock Analysis and Trading Strategies.

Leave a Comment