Vedanta कंपनी के वाइस चेयरमैन नवीन अग्रवाल का कहना है कि जल्द ही Vedanta की Revenue में 6 अरब डॉलर तक का बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकता है| और इसके लिए कंपनी का मैनेजमेंट बहुत ही सक्रियता से काम कर रही है, आइये जानते है पूरा मामला|
जैसे कि हम सब जानते है की Vedanta लिमिटेड कंपनी का बिज़नस माइनिंग सेक्टर से जुदा हुआ है और पिछले कई सालों से कंपनी अपने Revenue की बढ़ोत्तरी के लिए कई तरह के प्रोजेक्ट में काम भी किया है|
क्या है वेदांत के वाइस चेयरमेन का कहना
नवीन अग्रवाल का कहना है कि वर्तमान समय में कंपनी का बिज़नस एल्युमीनियम, जिंक, बेस मेटल, स्टील, तांबा और बिजली के क्षेत्र में फैला हुआ है और कंपनी अपने Revenue की वृद्धि के लिए लगातार ऐसे बिज़नस मॉडल को अपने साथ जोड़ने का प्रयास कर रही है जिससे हमे इसके Revenue में अच्छा ग्रोथ देखने को मिले|
निवेशकों से बात करने के क्रम में नवीन अग्रवाल कहे कि हम वेदांत लिमिटेड की Revenue को बढाने में जोड़ दे रहे है| साथ ही नवीन अग्रवाल का यह भी कहना है कि जब भी किसी नए बिज़नस मॉडल को जोड़ा जाता है तो उसे पहले तीन कैटेगरी ‘डिस्कवरी’ स्टेज, ‘कॉन्सेप्ट’ स्टेज और ‘एग्जीक्यूशन’ स्टेज में बांटा जाता है और फिर उसमे उसी के अनुसार काम किया जाता है|
वाइस चेयरमैन नवीन अग्रवाल का कहना है की नए प्रोजेक्ट के कारन कंपनी के Revenue में 6 अरब डॉलर तक की बढ़ोतरी देखने को मिल सकता है, और इसी के साथ-साथ कंपनी के वार्षिक EBITA में भी 3 अरब डॉलर तक का वृद्धि देखने को मिल सकता है|
Read Also:- Reliance Power के शेयर में देखने को मिल रहा है जबरदस्त तेजी….जाने तेजी का अलसी वजह
क्या वेदांता में निवेश करना चाहिए
लम्बे समय के लिए निवेश की दृष्टिकोण से वेदांता लिमिटेड एक बहुत ही अच्छा कंपनी माना जाता है क्योंकि कम्पनी लगातार अच्छा परफॉर्म कर रही है और निवेशकों के उम्मीद पे खरा उतर रही है|
परन्तु शेयर मार्किट में मुनाफा के साथ-साथ नुक्सान भी हो सकता है इसीलिए किसी भी शेयर या स्टॉक में निवेश करने से पहले उसके रिस्क का अध्ययन अवश्य कर लें अथवा अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से एक बार सलाह अवश्य ले लें|
Read Also:- SEBI का बड़ा फैसला, अब Same Day ही होगा सेटलमेंट…जाने विस्तार से
Read Also