BSE Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

By Suraj Sharma

Published on:

आज के अपने इस लेख में हम BSE Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 के बारे में जानकारी देंगे, Bombay Stock Exchange भारत की सबसे बड़ी Stock exchange है।

वर्तमान समय में स्टॉक मार्केट में पैसा लगाने वाला हर व्यक्ति इस बात को जानने के लिए उत्सुक है कि आने वाले समय में कंपनी का विकास कैसा होगा।

बीते दिनों में जिस तरह से BSE के कारोबार और शेयर प्राइस में ग्रोथ देखने को मिला है वह निवेशकों को अपनी और आकर्षित कर रहा है।

BSE के निवेशकों के लिए यह अच्छी खबर है, क्योंकि इस ग्रोथ से अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले समय में कंपनी की ग्रोथ रेट क्या होगी या कंपनी का प्रदर्शन कैसा रहेगा।

BSE Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

BSE Share Price Target

BSE share price target 2023

आज के समय के बहुत से निवेशक Bombay Stock Exchange को अच्छी तरह से जानते और समझते हैं। BSE भारत के सबसे बड़े एक्सचेंज कंपनियों में से एक है, इसके साथ ही ग्लोबल मार्केट में BSE टॉप-10 के सूचियों में आती है।

BSE कई सारे सेगमेंट जैसे कि debt instrument, Trading equity, mutual funds और equity lending में अपना बिजनेस करती है।

अगर आप इन सभी सेगमेंट पर नजर डालें तो आपको कंपनी लीडिंग पोजीशन पर नजर आएगी।  

यदि हम बीएसई के पिछले कुछ सालों के बिजनेस सेगमेंट में नजर डालें तो कंपनी ने लगातार ग्रोथ हुई है जिसका परिणाम हमें Revenue और Profit में अच्छा देखने को मिल रहा है।

इसी तरह से अगर हम सभी सेगमेंट की ग्रोथ को लेकर चलते हैं तो इसके शेयर का वर्ष 2023 के लिए पहला टारगेट 750 रुपया और दूसरा टारगेट 810 रुपया हो सकता है|

First Target 2023750
Second Target 2023810

BSE share price target 2024

BSE अपने बिजनेस को स्टॉक मार्केट में बढ़ाने के लिए बहुत से नए नए प्लेटफार्म को लांच कर रही है, यदि आप स्टॉक मार्केट के बिजनेस से वाकिफ होंगे तो आपको पता होगा ही एग्रीकल्चर के क्षेत्र में बीएससी ने हाल ही में BSE E-Agriculture Market Limited के नाम से नया प्लेटफॉर्म लॉन्च किया।

अगर हम बात करें भारत की तो हमारे यहां स्टॉक मार्केट में ऐसा कोई भी प्लेटफार्म नहीं है जिस वजह से BSE आने वाले समय में इस सेगमेंट पर अपना अपना दबदबा बनाएगी और अच्छी ग्रोथ कर सकती है।

इसके साथ ही BSE कई सेगमेंट में नए-नए प्लेटफार्म को लांच करने के लिए काफी तेजी से काम कर रही है जिस वजह से हमें मार्केट शेयर में कंपनी की ग्रोथ नजर आएगी।

इसी तरह से अगर हम सभी सेगमेंट की ग्रोथ को लेकर चलते हैं तो इसके शेयर का वर्ष 2024 के लिए पहला टारगेट 890 रुपया और दूसरा टारगेट 960 रुपया हो सकता है|

First Target 2024890
Second Target 2024960

BSE share price target 2025

अगर आपने ध्यान दिया हो तो बीएसई के बिजनेस में NSE (National Stock Exchange) के अलावा भविष्य में कोई दूसरी बड़ी कंपीटीटर कंपनी नजर नहीं आ रही है, इससे हम यह कह सकते हैं कि भविष्य में BSE ग्रोथ ही करेगी किसी भी तरह का नुकसान BSE को नहीं होने वाला है।

जैसे की हम जानते ही है कि Bombay Stock Trade शुरुआत से ही टेक्नोलॉजी अपडेट के क्षेत्र में आगे रहता है, अपने प्लेटफार्म पर नई नई टेक्नोलॉजी लाकर या फिर उस टेक्नोलॉजी को अपडेट करके कस्टमर्स को काफी बेहतर सुविधा देने की कोशिश करता है। 

यदि ऐसे ही हमें बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में ग्रोथ देखने को मिलती रही तो जरूर ही 2025 तक इसके शेयर में शानदार उछाल देखने को मिल सकता है और इसका पहला टारगेट 1050 रुपया और दूसरा टारगेट 1140 रुपया हो सकता है|

First Target 20251050
Second Target 20251140

BSE share price target 2030

BSE काफी लंबे वक्त से स्टॉक मार्केट में अपने कदम जमा हुआ है वही बात करें अगर भारत की तो आज ही बहुत से लोग स्टॉक मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करने से कतराते हैं, हालांकि वर्तमान समय में भारत में भी लोग इन्वेस्टमेंट को लेकर थोड़ा सा जागरूक हो गए हैं और स्टॉक मार्केट शेयर मार्केट म्यूचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट भी कर रहे हैं।

BSE की ग्रोथ को देखते हुए हम अंदाजा लगा सकते हैं कि वर्ष 2030 आते-आते हम इसके शेयर में अच्छा खासा बढ़ोत्तरी देख सकते है और वर्ष 2030 के लिए इसका पहला टारगेट 2350 रुपया और दूसरा टारगेट 2770 रुपया हो सकता है|

BSE Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

YearFirst TargetSecond Target
BSE Share Price Target 2023750810
BSE Share Price Target 2024890960
BSE Share Price Target 202510501140
BSE Share Price Target 202612901350
BSE Share Price Target 202817901970
BSE Share Price Target 203023502740

Future of Bombay Stock Exchange share

वर्तमान समय में जिस हिसाब से BSE अपने हर सेगमेंट में ग्रोथ कर रहा है उससे हम निसंदेह कह सकते हैं कि भविष्य में कंपनी की रिवेन्यू और प्रॉफिट में बहुत ही अच्छा ग्रोथ देखने को मिलेगा।

BSE की फाइनेंशियल और फंडामेंटल स्थिति बहुत अच्छी है, यदि आने वाले समय में किसी प्रकार की दिक्कत आती भी है तो कंपनी उसे बहुत ही अच्छी तरह से हैंडल कर सकती है, जिस वजह से सभी निवेशक BSE में निवेश करने के लिए इच्छुक है और उन्हें भरोसा है कि बीएसई  इन्वेस्टमेंट के लिए सुरक्षित है।

निष्कर्ष

आज के अपने इस लेख में हमने आपको BSE share price target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 के जानकारी दी है। यहां पर हमने आपको साल के हिसाब से आने वाले ग्रोथ का एक अंदाजा बताया है उम्मीद करते हैं यह लेख निवेशकों के निवेशकों के लिए मददगार साबित होगा, यदि यह लेख अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

यह भी पढ़े-

Suraj Sharma

Suraj Sharma is the Founder and an Author of this Blog i.e. stocktarget.in. He is in the field of Stock Market from last 5 Years. He would love to share his experience with the Stock Market through this Blog. He writes about Stock Analysis and Trading Strategies.

Leave a Comment