Infosys Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2028, 2030

By Suraj Sharma

Updated on:

Infosys Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2028, 2030: भारत में बहुत सारी ऐसी कंपनियां हैं, जो लोगों को रोजगार प्रदान करवाती है। मुख्य तौर पर भारत में आईटी कंपनियां लाखों लोगों को रोजगार प्रदान करवाती है। भारत में जितने भी आईटी कंपनियां है। उनमें से अधिकतर आईटी कंपनियों ने अपने शेयर को बाजार में लांच किया हुआ है और उनके शेयर को खरीद कर लोग आने वाले समय में अच्छा पैसा कमाने के बारे में सोचते रहते हैं। 

शेयर बाजार की कीमतों में उतार चढ़ाव आना जायज है। क्योंकि कंपनी की कमाई ऊपर नीचे होती है। तो शेयर बाजार की कीमत में भी उतार-चढ़ाव आता है। आज के आर्टिकल में हम Infosys Share Price Target 2022 2023 2025 2028 2030  के बारे में बात करेंगे। 

Infosys Share Price 

Infosys Share Price Target

इंफोसिस भारत की एक लोकप्रिय आईटी कंपनी है जिसके बारे में आप सभी जानते ही होंगे इंफोसिस कंपनी के द्वारा लाखों लोगों को रोजगार दिया जा रहा है। यह कंपनी आईटी क्षेत्र में काफी लोकप्रिय कंपनी है। इंफोसिस के शेयर बाजार में अच्छे लेवल पर ट्रेड भी कर रहे हैं। इंफोसिस कंपनी के वर्तमान शेयर की कीमत की बात की जाए तो आज के समय में इन्फोसिस के शेयर की कीमत ₹1617.05 प्रति शेयर है।

इंफोसिस के शेयर जो 1 जनवरी 1999 में लॉन्च हो चुके थे। उस समय शेयर बाजार और शेयर की कीमत के बारे में लोगों को जानकारी नहीं थी। लेकिन इंफोसिस कंपनी ने 1999 से 2022 तक की इस यात्रा में शेयर की कीमतों में जबरदस्त बढ़ोतरी हासिल की है। 1 जनवरी 1999 कि इन्फोसिस के लॉन्चिंग की कीमत 11.59 रुपए प्रति शेयर निर्धारित हुई थी। जो आज ₹1617.05 प्रति शेयर निर्धारित हुई है।

आईटी क्षेत्र में इंफोसिस कंपनी का नाम काफी लोकप्रिय है। इंफोसिस कंपनी के शेयर जो 14 जनवरी 2022 को जबर्दस्त उछाल के तौर पर 1921.35  प्रति शेयर तक पहुंच गए थे। लेकिन उसके बाद कंपनी के शेयर में थोड़ी गिरावट आ गई।

YearFirst TargetSecond Target
Infosys Share Price Target 202217201775
Infosys Share Price Target 202319182010
Infosys Share Price Target 202523702585
Infosys Share Price Target 202827402930
Infosys Share Price Target 203047005220

Infosys Share Price Target 2022 

आईटी कंपनी अपने आप को ऊंचाइयों तक हासिल करने और ऊंचाई तक ले जाने के लिए पूरा प्रयास कर रही है। वर्तमान समय में आईटी कंपनियों की सूची में इंफोसिस कंपनी का नाम सबसे ऊपर नजर आता है। इंफोसिस कंपनी के शेयर भविष्य में और अधिक ऊंचाइयां छूने वाले हैं। क्योंकि इस कंपनी को थोड़ा बहुत नुकसान कोरोना के समय देखने को मिला है। इसके बाद इस कंपनी ने वापस शेयर की कीमत में ग्रोथ हासिल की है।

Infosys Share का 2022 का पहला टारगेट 1720 रुपए के आसपास दिखाई देने की पूरी संभावना है और 2022 का दूसरा टारगेट 1775 रुपए तक पहुंच सकता है|

Infosys Share Price Target 2023

जिस तरह से कंपनी दिन प्रतिदिन ग्रोथ हासिल कर रही है उसी के आधार पर कंपनी में साल 2023 तक कमाई और बिजनेस में जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिलेगा। यह कंपनी साल 2023 तक एक अच्छे लेवल पर पहुंच जाएगी और आज जितने लोग आईटी कंपनी में काम कर रहे हैं। उनमें से अधिकतर लोग इंफोसिस कंपनी में काम कर रहे हैं और 2023 में यह रेश्यो और भी अधिक जाने बढ़ने वाला है|

इसी के साथ इस कंपनी का 2023  का पहला टारगेट 1918 रुपए देखने को मिल सकता है और वहीं 2023 दूसरा टारगेट ₹2010 देखने को मिल सकता है। 

Infosys Share Price Target 2025

इंफोसिस कंपनी वर्तमान समय में पूरी तरह से डिजिटलीकरण के पीछे पड़ चुकी है। यानी कि इंफोसिस कंपनी फ्यूचर में पूरी तरह से डिजिटल आईटी कंपनी में से एक होने वाली है। आईटी कंपनियों की ग्रोथ भारी मात्रा में बढ़ती हुई नजर आ रही है और इसी ग्रुप का सीधा असर आईटी कंपनी के शेयर पर पड़ने वाला है। इसी प्रकार से इंफोसिस कंपनी साल 2025 तक टेक्नोलॉजी के साथ जबरदस्त ग्रोथ करने वाली है।

इसका सीधा असर इंफोसिस शेयर की कीमत पर पड़ने वाला है। Infosys Share Price Target 2025 का पहला टारगेट ₹2370 तक पहुंच सकता है, और दूसरा टारगेट 2585 रुपया तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।

Infosys Share Price Target 2028

दिन प्रतिदिन कंपनी नई नई टेक्नोलॉजी के साथ अपने आप को ऊपर लाने में पूरा प्रयास कर रही है। उसी प्रकार से जिस प्रकार अन्य कंपनियां टेक्नोलॉजी की तरफ बढ़ रही है इंफोसिस कंपनी भी अन्य कंपनियों की तुलना में दो कदम आगे टेक्नोलॉजी की तरफ बढ़ रही है। देश की इकोनॉमी का बहुत बड़ा बदलाव आईटी कंपनी की वजह से आने वाला है। साल 2028 तक दुनिया की तीसरी बड़ी इकोनॉमी वाला देश भारत बनने वाला है और इसी के साथ भारत ब्रिटेन को भी पीछे छोड़ सकता है। 

जिस प्रकार से भारत और आईटी कंपनी का ग्रोथ दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। उसका सीधा असर आईटी कंपनी के शेयर पर पड़ने वाला है। आईटी कंपनी के शेयर की बात की जाए तो Infosys कंपनी के साल 2028 का पहला टारगेट 2740 रुपए तक देखने को मिल सकता है और 2028 का दूसरा टारगेट ₹2930 तक देखने की पूरी संभावना बताई जा रही है।

Infosys Share Price Target 2030

इंफोसिस कंपनी आईटी के क्षेत्र में एक जबरदस्त ऊंचाइयां हासिल करेगी साल 2028 के बाद साल 2030 में इंफोसिस कंपनी के शेयर की कीमत लगभग दोगुने हो जाने वाले हैं। क्योंकि यह कंपनी जिस प्रकार से ग्रोथ कर रही है। उस हिसाब से 2030 में इंफोसिस कंपनी के शेयर की कीमतों का बदलाव जबरदस्त देखने को मिलने वाला है। Infosys Share Price Target 2030 का पहला टारगेट ₹4700 तक पहुंच सकता है और दूसरा टारगेट ₹5220 तक पहुंचने की पूरी संभावना है। 

निष्कर्ष

देशभर में शेयर की कीमत सभी कंपनियों के लिए एक अहम मुद्दा होता है। कंपनी के शेयर की कीमत उस कंपनी के कमाई और ग्रोथ पर निर्भर करती है। इंफोसिस कंपनी कि शेयर कीमत और Infosys Share Price Target 2022 2023 2025 2028 2030 के बारे में आज के आर्टिकल में हमने आपको डिटेल में जानकारी दी है। हमें उम्मीद है, कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी। यदि किसी व्यक्ति को इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं|

Related Post-

Suraj Sharma

Suraj Sharma is the Founder and an Author of this Blog i.e. stocktarget.in. He is in the field of Stock Market from last 5 Years. He would love to share his experience with the Stock Market through this Blog. He writes about Stock Analysis and Trading Strategies.

Leave a Comment