Mindtree Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2028, 2030

By Suraj Sharma

Published on:

Mindtree Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2028, 2030: इस पोस्ट की सहायता से हम आपके साथ Mindtree कंपनी के शेयर की भविष्य के टारगेट के बारे में इसके टेकनिकल और फंडामेंटल एनालिसिस के आधार पर चर्चा करेंगे|

भारत आने वाले कल के एक उभरता हुआ सितारा है। इंडस्ट्रियल इकॉनमी से उलट भारत अपने इकॉनमी को आईटी तथा सर्विस सेक्टर की और ज्यादा रुख मोड़ रहा है, इसका मतलब यह नहीं के भारत में इंडस्ट्री की कमी है। ऐसे में आईटी कंसल्टिंग सेक्टर का भारत 

में उभारना आम बात है। आने वाला कल की दुनिया ज्यादा से ज्यादा टेक्नोलॉजी के ऊपर निर्भर रहेगा, ऐसे में ऐसी स्टॉक पर इन्वेस्ट करना फायदे का सौदा हो सकता है।

प्रोडक्शन से लेकर डिस्ट्रीब्यूशन, हेल्थकेयर, शिक्षा आदि क्षेत्र में बढ़ती टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल से आईटी  सेक्टर में ज्यादा तेजी की संभावना को टाला नहीं जा सकता। चलिये आज एक ऐसे ही आईटी कंपनी की शेयर की एनालिसिस करने के साथ साथ आने वाले समय में शेयर की प्राइस टारगेट के ऊपर भी चर्चा करेंगे।

Mindtree Share Price Target

Mindtree Company Info

Mindtree कंपनी की स्थापना 18 अगस्त 1999 को बैंगलोर में हुआ था। यह एक इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी कंसल्टिंग कंपनी है। भारत समेत यह कंपनी USA, UK, जापान, सिंगापुर, मलेशिया, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, स्विट्ज़रलैंड, स्वीडन, कनाडा, UAE, नेदरलैंड, बेल्जियम, फ्रांस जैसी देशो में भी अपने सेवा प्रदान करती आयी है।

कंपनी की सीईओ तथा एमडी देबाशीष चैटर्जी जिनका 30 से भी ज्यादा सालो का आईटी सेक्टर में अनुभव रहा है। कंपनी की बिज़नस सेगमेंट में रिटेल, कंज्यूमर पैकेज्ड गुड्स, मानिफैतुरिंग, BFSI, कम्युनिकेशन, मीडिया एंड टेक्नोलॉजी, ट्रेवल एंड हॉस्पिटैलिटी शामिल है।

कंपनी इन्हीं सभी सेक्टर्स में एनालिटिक्स, एप्लीकेशन डेवलपमेंट एंड मेंटेनेन्स, इनफार्मेशन मैनेजमेंट, कंसल्टिंग, बिज़नस प्रोसेस मैनेजमेंट आदि सेवा से पैसे कमाती है। कंपनी की मार्किट कैप लगभग 57 हजार करोड़ के आसपास है। 

शेयर होल्डिंग की बात करे तो प्रोमोटर्स के पास 60.95%, जिसमे से ज्यादातर हिस्सा इसके पैरेंट कंपनी L&T का है, रिटेल इन्वेस्टर के पास 15.42%, फॉरेन इन्वेस्टमेंट 12.06%, म्यूच्यूअल फण्ड 6.86%, डोमेस्टिक इंस्टिट्यूट 4.71% के हिस्सेदारी पर है। म्यूच्यूअल फण्ड में UTI, Axis, सुंदरम, Tata Midcap, Edelweiss और Aditya Birla जैसी म्यूच्यूअल फण्ड इसके हिस्सेदार है।

Mindtree Current Share Price

Mindtree share की कीमत अभी 3512 के आसपास चल रहे है। पिछले 5 सालों में शेयर काफी तेजी दिखाते हुए लगातार ऊपर ही जा रहा है। पिछले साल महामारी के दौरान हमे शेयर में थोड़ी सी गिरावट भी देखने को मिला था, पर नयी खरीदारी के लिए यह एक मौके के तरह है।

5 साल पहले जहा यह शेयर महज 500 रुपये के आसपास ट्रेड हो रहा था, 2021 के सुरुवात से यह शेयर की कीमत में भारी उछाल आया और यह 5000 की टारगेट को भी पार कर गया था।

पिछले एक महीनो में शेयर 11% और 5 सालो 640% का रिटर्न देने में भी सक्षम रहा है। पिछले 52 weeks high 5060 तक गया था और low में 2650 तक भी पहंच गया था। लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के नजरिये से देखे तो पांच सालों 10 गुना तक बढ़ा है।

Mindtree Share Basic Analysis

57,840 करोड़ की यह कंपनी भारत समेत विदेशों में भी अपने व्यापार को बढ़ा रही है। कंपनी की P/E ratio को देखे तो यह 30.60 है जब के इंडस्ट्री का  P/E 28 पर चल रहा है।

ROE  भी काफी अच्छी है, जो के 33.76 की है और EPS 114 है। P/B ratio देखे तो यह 10.57 की है। डेब्ट तो इक्विटी 0.11 है, यनिके कंपनी के ऊपर डेब्ट काफी कम, लगभग ना के बराबर है। जब कोई कंपनी डेब्ट फ्री हो तो कंपनी में हमे अच्छे खासे ग्रोथ देखने को मिल जाता है। 

कंपनी की रेवेन्यू पिछले साल के मुकाबले 33% से बढ़ा है, वही ऑपरेटिंग एक्सपेंस को कंपनी ने 27% से घटाया है। नेट इनकम में भी हमे 36% की बढ़ोतरी देखने को मिला है।

डे-टू-डे आपरेशन से आने वाले कैश में भी 33.77% का ग्रोथ हमे दिखा है। वही कंपनीे की कैश रिज़र्व में भी हमे 240% का ग्रोथ देखने को मिला है, जो के आनेवाले किसी भी परिस्थिति को सामना करने के लिए काफी है।

कंपनी की ओवर-आल फाइनेंसियल हेल्थ काफी अच्छी है, और एक अछि फाइनेंसियल हेल्थ तथा स्टेबिलिटी के साथ कंपनी आने वाली समय में भी बहतर परफॉर्म करने के लिए सक्षम है।

Mindtree Share Price Target 2023

हाल ही में L&T के साथ कंपनी के मर्जर के बाद हमे कंपनी में कई सारे रिफॉर्म्स तथा करेक्शन देखने को मिल सकते है। आने वाले एक दो साल कंपनी के लिए उतना अच्छा नहीं हो सकता है, या फिर हमारे मनचाहा रिटर्न नहीं मिल सकता है, फिर भी लॉन्ग-रन में कंपनी अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ नयी ऊंचाई को छूने की पूरी संभावना है।

2023 के लिए कंपनी की शेयर की पहली टारगेट 4800 की आशा है, वही दूसरी टारगेट 5500 की हो सकती है।

First Target 20234800
Second Target 20235500

Mindtree Share Price Target 2024

 कंपनी की बिज़नस मॉडल पूरी तरह से टेक्नोलॉजी के ऊपर निर्भर है। बढ़ते टेक्नोलॉजी के साथ कंपनी में ग्रोथ और भी ज्यादा हिमे देखने को मिलेंगे। जहाँ कंपनी लगातार अपने रेवेन्यू बढ़ा रही है, वही अपने ऑपरेटिंग एक्सपेंस को भी घटाने में जुटा है। अपने खर्चे को एक दायरे में रखना मतलब डेवलपमेंट में ज्यादा निवेश करना। 

2023 की कंपनी की शेयर की पहली टारगेट 5800 की अनुमान लगाया जा रहा है, वही दूसरी टारगेट 6500 तक जा सकता है।

First Target 20245800
Second Target 20246500

Mindtree Share Price Target 2025

कंपनी भारत समेत कई और देश जैसे की दक्षिण और उत्तर अमेरिका, यूरोप, एशिया पसिफ़िक, मिडिल-ईस्ट के साथ साथ अफ्रीका में भी महजूद है। आने वाले समय में बड़े बड़े देशो में आर्थिक मंदी की हालत और भी बिगड़ने की संभावना को टाला नहीं जा सकता। ऐसे में किफायती दामो में सर्विस उपलब्ध कराने में भारत जैसी देशो का बड़ा योगदान रहेगा। भारत में इसके लिए अनुकूल इंफ्रास्ट्रक्चर पहले से ही महजूद है जिस वजह से हमे फायदे हो सकते है।

2025 में शेयर की पहली टारगेट 7000 का होने की आशा है, वही दूरी टारगेट में यह 7500 तक पहंच सकता है।

First Target 20257000
Second Target 20257500

Mindtree Share Price Target 2030

कंपनी पहले भी कम समय में काफी अच्छा मुनाफा कमाकर दे चुकी है। तीन सालों में कंपनी की शेयर की कीमत में 386% और पांच सालों 640% की ग्रोथ हम पहले भी देख चुके है। ऐसे में लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टमेंट में कंपनी बहतर परफॉर्म करने की हमे उम्मीद है।

2030 में शेयर की पहली टारगेट 12000 की टारगेट को क्रॉस करता हमे नजर आ सकता है, वही दूसरी टारगेट की बात करे तो यह 14000 तक जा सकता है।

First Target 203012000
Second Target 203014000

Mindtree Share Price Target: FAQ

Que:- क्या हमे Mindtree कंपनी के शेयर में निवेश करना चाहिए?

Ans:- हाँ! Mindtree एक टेक्नोलॉजी से जुड़ा एक बहुत ही अच्छा कंपनी है जिसका बिज़नस भारत के साथ-साथ एनी कई देशों में बहुत तेजी से बढ़ रहा है, इसीलिए आप इसके शेयर में निवेश करके अच्छा मुनाफा कमा सकते है|

Que:- क्या Mindtree कंपनी का फंडामेंटल अच्छा है?

Ans:- अगर फंडामेंटल पर नज़र डाला जाये तो इसका फंडामेंटल बहुत अच्छा है इस कंपनी का लगभग 60.95% भाग अभी भी प्रमोटर के पास है जिसके कारण इसमें निवेश करने में ज्यादा जोखिम नहीं है| आप निसंदेह इसके शेयर में निवेश कर सकते है|

निष्कर्ष

निवेश बाजार में हमे किसी भी कंपनी में ग्रोथ देखने के लिए उसे जितना ज्यादा समय देंगे वो शेयर उतना ही अच्छा परफॉर्म करेगा। Mindtree भी एक ऐसी कंपनी है जो के अपने निवेशकों के उम्मीद पर खरा उतरा है।

अपने बहतरीन बिज़नस मॉडल तथा सर्विस से न केवल भारत तथा विदेशों में भी अपने काया विस्तार करने में सक्षम रहा है। अभी के लिये कई सारे ब्रोकर Mindtree के शेयर को खरीदने तथा होल्ड करने की सलाह दे रहे है। आने वाले समय में हमे शेयर की कीमत में अच्छा खासा उछाल देखने को मिल सकता है|

आशा है आपको हमारे पोस्ट से जरूर कुछ सीखने को मिला होगा। अपने निवेश की ज्ञान को बढ़ने तथा ऐसे ही कंपनीओं के एनालिसिस और प्राइस टारगेट के बारे में ज्यादा जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहिये।

अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट-

Suraj Sharma

Suraj Sharma is the Founder and an Author of this Blog i.e. stocktarget.in. He is in the field of Stock Market from last 5 Years. He would love to share his experience with the Stock Market through this Blog. He writes about Stock Analysis and Trading Strategies.

Leave a Comment