SBI Card Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2028, 2030

By Suraj Sharma

Published on:

SBI Card Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2028, 2030: आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम SBI Card शेयर के टेकनिकल और फंडामेंटल एनालिसिस के आधार पर इसके भविष्य कि टारगेट के बारे में आपको बताएँगे| अगर आप भी शेयर बाज़ार में SBI Card के शेयर में निवेश करना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही लाभकारी हो सकता है|

इस पोस्ट का मकसद आपके साथ SBI Card शेयर का सम्पूर्ण विवरण साझा करना है ताकि आप यह निर्णय ले पाए कि आपको कितने समय के लिए SBI Card के शेयर में निवेश करना चाहिए और कितना टारगेट में आपको प्रोफिट्स बुक करना चाहिए, इसीलिए इस पोस्ट को पूरा अवश्य पढ़े|

SBI Card Share Price

वर्तमान समय में SBI Card शेयर बाज़ार में 950 रूपये के भाव से ट्रेड कर रही है, इसी वर्ष जून महीने में यह शेयर 680 रूपये प्रति शेयर के भाव से ट्रेड कर रही थी परन्तु पिछले कुछ समय में इस स्टॉक में जबरदस्त तेजी देखने को मिला और महज 1 महीने में ही 680 रुपया से बढ़कर 950 रुपया तक पहुँच गया|

ऐसे में निवेशकों के मन में यह सवाल आ रहा है कि क्या SBI Card के शेयर में यह तेजी आगे भी देखने को मिलेगा| इस स्टॉक का आगे आने वाले वर्षों के लिए टारगेट क्या है| यह सभी जानकारी आपको इसी पोस्ट से प्राप्त होगा|

SBI Card Share Information and Fundamentals

SBI Card मुख्य रूप से क्रेडिट कार्ड का बिज़नस करती है, SBI Card के कंपनी के SBI का भागीदारी लगभग 70 प्रतिशत है इसीलिए इसके शेयर में निवेश करने में किसी भी तरह का कोई संदेह नहीं है| लेकिन आपको SBI Card के शेयर में तब ही निवेश करनी चाहए जन आपको यह शेयर थोरी गिरावट में प्राप्त हो|

वर्तमान समय में क्रेडिट कार्ड के बिज़नस में SBI Card का मार्केट में हिस्सेदारी लगभग 20 प्रतिशत है जो इसे भगत देश का दूसरा सबसे बड़ा क्रेडिट कार्ड बिज़नस का कंपनी बनाती है|

SBI Card का बिज़नस दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है, और यह कंपनी फिलहाल 23 बड़े ब्रांड जैसे Vistara, IRCTC, Big Bazaar, BPCS आदि के साथ मिलकर Co-brand credit card भी जारी करता है जिससे इसके बिज़नस में अच्छा खासा ग्रोथ देखने को मिल रहा है| और कंपनी का कहना है कि भविष्य में और भी बड़े-बड़े ब्रांड के साथ मिलकर क्रेडिट कार्ड जारी करेगा ताकि बिज़नस को तेजी से ग्रो कर सके|

SBI Card की कुल कमी का लगभग 53 प्रतिशत ब्याज से आता है, कार्ड खर्च से लगभग 19 प्रतिशत, सब्सक्रिप्शन से लगभाग 8 प्रतिशत और बाकि का 20 प्रतिशत अन्य स्रोत से आता है|

इस कंपनी में 69.20% होल्डिंग्स SBI का है, 10.28% होल्डिंग FII का,  0.45% होल्डिंग्स DII का,  7.49% होल्डिंग म्यूच्यूअल फंड्स का, 3.98% होल्डिंग इन्सुरांस कंपनी का और 8.33% होल्डिंग Non Institution Retails का है|

प्रत्येक वर्ष कंपनी के Revenue और Profits में ग्रोथ देखने को मिल रहा है, इससे हमलोग यह कह सकते है कि SBI Card का बिज़नस बहुत अच्छा चल रहा है|

इन सभी जानकारी के आधार पर हमलोग कह सकते है कि SBI Card का फंडामेंटल बहुत अच्छा है, और इसके स्टॉक में बिना किसी टेंशन के निवेश किया जा सकता है| अगर आप लम्बे समय के लिए होल्ड करना चाहते है तो यह निर्णय आपका बहुत अच्छा साबित हो सकता है|

SBI Card Share Price Target

YearFirst TargetSecond Target
SBI Card Share Price Target 202211001200
SBI Card Share Price Target 202314001500
SBI Card Share Price Target 202521002300
SBI Card Share Price Target 202827002800
SBI Card Share Price Target 203031003300
SBI Card Share Price Target

SBI Card Share Price Target 2022

जिस प्रकार क्रेडिट कार्ड का प्रचलन दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है, ऐसे में इसका सकारात्मक प्रभाव हमे SBI Card के स्टॉक में जरुर देखने को मिलेगा| क्योंकि क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल जितना ज्यादा होगा, क्रेडिट कार्ड प्रदान करने वाले कंपनी को उतना ही ज्यादा फायदा होगा|

ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वालों की संख्या भारत में बहुत तेजी से बढ़ रही है, इसीलिए अधिकतक क्रेडिट कार्ड Issue करने वाली कंपनी फायदे में ही है|

अगर हम SBI Card के शेयर का 2022 का टारगेट की बात करें, तो इसका पहला टारगेट 1100 रुपया तक पहुच सकता है, वहीं दूसरा टारगेट 1200 रुपया तक पहुचने कि संभावना बताई जा रही है|

SBI Card Share Price Target 2023

SBI Card अपने बिज़नस को बढाने के लिए अपने क्रेडिट कार्ड पर कई तरह के ऑफर लाते रहते है ताकि ज्यातर लोग इसके क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करें और इससे SBI Card तथा लोग दोनों को फायदा हो सके|

अगर आप SBI Card द्वारा जारी किये गए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके किसी भी ऑनलाइन या ऑफलाइन स्टोर से कुछ खरीदते है तो आपको 5 से 10 प्रतिशत का विशेष छुट दिया जाता है, ज्सिके वजह से लोग इसके क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बड़े पैमाने में कर रहे है|

कंपनी का कहना है कि आगले वर्ष तक और भी हज़ारों लोग SBI Card द्वारा जारी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल शोपिंग के लिए करेंगे, इसका असाल हमे SBI कार्ड के शेयर में भी देखने को मिलेगा|

अगर वर्ष 2023 के लिए SBI Card के शेयर की टारगेट कि बात की जाये तो, इसका पहला टारगेट 1400 रुपया तक पहुँच सकता है, वहीं दूसरा टारगेट 1500 रुपया तक पहुँचने की भी पूरी संभावना है|

SBI Card Share Price Target 2025

SBI Card ने इस वर्ष अब तक 6 लाख से भी ज्यादा कस्टमर्स को जोड़े है, इससे आप यह अंजादा लगा सकते है कि आगे आने वाले वर्षों में और कितना ज्यादा कस्टमर्स को जोड़ने वाले है|

जैसे-जैसे क्रेडिट कार्ड कि लोकप्रियता बढ़ रही है वैसे-वैसे इसके कस्टमर्स भी भी वृद्धि देखने को मिलेगी| ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि वर्ष 2025 आते-आते SBI Card लगभग 30 लाख नए कस्टमर्स को अपने साथ जोड़ेगी| और इसका सकारात्मक प्रभाव हमे इसके शेयर में जरुर देखने को मिलेगा|

अगर 2025 तक इसके शेयर की टारगेट कि बात कि जाये तो, वर्ष 2025 के लिए इसका पहला टारगेट 2100 रुपया हो सकता है, वहीं दूसरा टारगेट 2300 रुपया तक भी पहुच सकता है|

SBI Card Share Price Target 2028

भारत देश जैसे-जैसे डिजिटल कि ओर अग्रसर हो रहा है,वैसे-वैसे क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है, और हमलोग यह जानते ही है कि आगे आने वाले कुछ वर्षों में भारत में डिजिटल मनी का प्रयोग काफी ज्यादा बढ़ने वाला है|

जैसे-जैसे लोग डिजिटल की ओर बढ़ेंगे क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल भी बढेगा, इसीलिए आगे आने वालों वर्षों में में हमने SBI Card का बिज़नस में अच्छा खासा ग्रोथ देखने को मिलेगा|

अगर SBI Card का वर्ष 2028 के लिए टारगेट की बात की जाये तो इसका पहला टारगेट 2700 रुपया हो सकता है, वहीं दूसरा टारगेट 280 रुपया तक भी पहुच सकता है|

SBI Card Share Price Target 2030

वर्ष 2030 आते-आते क्रेडिट कार्ड के प्रचलन में बहुत ज्यादा बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगा, क्योंकि अधिकतर लोग ऑनलाइन शोपिंग को ही महत्व देंगे, और ओंलोने शोपिंग में क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पेमेंट करने पर विशेष छुट दिया जाता है, इसीलिए 2030 आते-आते क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बड़े पैमाने में किया जायेगा|

इसका पूरा-पूरा लाख क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली कंपनी को होगा, SBI Card भी उनमे से एक है| SBI भारत का नंबर 1 बैंक है, इसीलिए इसका सबसे ज्यादा लाख SBI Card को ही होगा|

इसीलिए अगर आप लम्बे समय तक इसके स्टॉक को होल्ड करना चाहते है तो यह निर्णय आपका सबसे अच्छा निर्णय भी हो सकता है|

अगर वर्ष 2030 के लिए SBI Card के टारगेट की बात की जाये तो, इसका पहला टारगेट 3100 रुपया हो सकता है, वहीं दूसरा टारगेट 3300 रुपया तक भी पहुँच सकता है|

निष्कर्ष

किसी भी शेयर में निवेश करने से लाभ तथा हानि दोनों को सकता है, इसीलिए अपने रिस्क के आधार पर भी निवेश करना चाहिए| अगर आप SBI Card के स्टॉक में निवेश करना चाहते है तो जब भी इसके स्टॉक में थोड़ी बहुत गिरावट हो आप उस समय इसे खरीद सकते है| किसी भी स्टॉक में तभी निवेश करे जब आप उस स्टॉक को कुछ वर्षों के लिए होल्ड कर सके|

आज के इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपके साथ SBI Card Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2028, 2030 पर विस्तृत जानकारी शेयर किया, उम्मीद है कि इस पोस्ट में दी गयी जानकारी आपको अवश्य पसंद आई होगी| अगर पोस्ट पसंद आया तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें|

Related Post-

Suraj Sharma

Suraj Sharma is the Founder and an Author of this Blog i.e. stocktarget.in. He is in the field of Stock Market from last 5 Years. He would love to share his experience with the Stock Market through this Blog. He writes about Stock Analysis and Trading Strategies.

Leave a Comment