Asian Paints Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

By Suraj Sharma

Published on:

Asian Paints Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030: इस पोस्ट कि सहायता से हम आपके साथ Asian Paints कंपनी के शेयर का फंडामेंटल तथा टेकनिकल एनालिसिस के आधार पर आगे आने वाले कुछ वर्षों के टारगेट के बारे में जानकारी शेयर करेंगे|

भारत में Asian Paints कंपनी का नाम बड़े शहरों के साथ-साथ छोटे-छोटे शहरों में भी प्रसिद्ध है| Asian Paints कंपनी का पेंट्स लोगों के बीच काफी ज्यादा प्रचलित है जिसके कारण यह कंपनी पेंट्स के क्षेत्र में भारत में पहले स्थान पर आता है|

भारतीय पेंट्स मार्केट का लगभग 50 प्रतिशत पर कब्ज़ा Asian Paints कंपनी का ही है, इससे आप यह अनुमान लगा सकते है कि इस कंपनी में लोगों का भरोसा कितना ज्यादा है|

आज का यह पोस्ट उन सभी निवेशकों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हो सकता है जो Asian Paints कंपनी के शेयर में निवेश करना चाहते है, क्योंकि इस पोस्ट में हम आपके साथ Asian Paints Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी क्रमबद्ध तरीके से शेयर करेंगे|

Asian Paints Share Price Target

Asian Paints Share Overview

Asian Paints कंपनी का शेयर वर्ष 2004 में शेयर बाज़ार में ल्लिस्ट किया गया था तब इसके एक शेयर का भाव महज 20 रूपये के आस-पास था, और वर्तमान समय में इसके एक शेयर का भाव लगभग 3500 रुपया है|

Asian Paints कंपनी के शेयर में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिल रहा है इसका एकमात्र कारण यह है कि इसका बिज़नस बहुत तेजी से ग्रो कर रहा है और इसके द्वारा लाये गए प्रोडक्ट्स पर लोगों का गहरा विश्वास है|

अगर इसके शेयर के होल्डिंग्स की बात की जाये तो Promoter के पास 52.63%, Mutual Funds के पास 3.52%, Domestic Institutions के पास 4.89%, Foreign Institutions 18.51% और Retail and Others के पास 20.45% शेयर होल्डिंग्स है|

शेयर होल्डिंग्स के हिसाब से तथा इसके बिज़नस के हिसाब से इसका फंडामेंटल काफी ज्यादा मजबूत है, और इस तरह के शेयर में निवेश करने से हानि होने की संभावना बहुत ही ज्यादा कम होती है|

इस कंपनी का मार्केट कैप ₹3,25,550 करोड़ रुपया है जो इसके लार्ज कैप स्टॉक की श्रेणी में अपनी जगह बनाने में सक्षम बनाती है|

Asian Paints Share Price Target 2023

अगर Asian Paint कंपनी के शेयर के चार्ट पर नज़र डाला जाये तो आप यह आसानी से देख सकते है कि इसके शेयर में कभी भी कोई बड़ा गिरावट देखने को नहीं मिलता है और अगर कभी थोड़ा गिरावट भी देखने को मिला है तो उससे बहुत जल्दी रिकवर भी किया है|

अर्थात यह शेयर अपने निवेशकों को हमेशा मुनाफा ही दिया है, इसका एकमात्र कारण यह है कि पेंट्स सेक्टर के इस कंपनी का बिज़नस दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है|

और यह कंपनी रिटेल मार्केट में अपनी पकड़ बना के रखा है जो इसे भारत का नंबर 1 पैट्स कि कंपनी बनाने में बहुत सहायता करती है|

जिस प्रकार इस कंपनी के पैट्स का डिमांड मार्केट में बढ़ रहा है उससे यह अनुमान लगाना गलत नहीं होगा कि आगे आने वाले समय में इसके शेयर का भाव और तेजी से बढ़ने वाला है|

वर्ष 2023 के लिए Asian Paint कंपनी के शेयर का पहला टारगेट 4150 रुपया और दूसरा टारगेट 4390 रुपया हो सकता है|

First Target 20234150
Second target 20234390

Asian Paints Share Price Target 2024

यह कंपनी अपने प्रोडक्ट्स के दम पर लोगों का दिल जीतने में सफल रहा है, क्योंकि Asian Paints का प्रोडक्ट्स अच्छा होने के साथ-साथ सभी छोटे से छोटे इलाकों में भी उपलब्ध है जिससे सभी लोग इसके पेंट्स को उपयोग बिना किसी परेशानी के करने में सक्षम हो पाते है|

खासकर दीपावली जैसे त्योहारों के समय इसका इसके प्रोडक्ट्स का सेल्स काफी ज्यादा बढ़ जाता है, और प्रत्येक वर्ष Asian Paints कंपनी में revenue में हमे ग्रोथ देखने को मिल रहा है|

साथ-ही कंपनी का मैनेजमेंट नए-नए प्रोडक्ट्स पर रिसर्च कर रही है राकी कंपनी के बिज़नस को ज्यादा से ज्यादा बूस्ट मिले|

वर्ष 2024 के लिए Asian Paints कंपनी के शेयर का पहला टारगेट 5100 और दूसरा टारगेट 5550 रुपया हो सकता है|

First Target 20245100
Second Target 20245550

Asian Paints Share Price Target 2025

पेंट्स के सेक्टर में कंपनी का दबदबा 50 प्रतिशत से ज्यादा मार्केट शेयर पर कब्ज़ा करके रखा है लेकिन अपने बिज़नस का और ग्रोथ करने के लिए कंपनी का मैनेजमेंट Kitchen Solution, Bath Fittings आदि क्षेत्रों में भी काम कर रही है|

इन सब का नतीजा हमे इसके शेयर में सकारात्मक देखने को अवश्य मिल सकता है| साथ-ही कंपनी कई तरह के पेंट्स का innovation भी कर रही है जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है|

Asian Paints का डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क भारत के सभी क्षेत्रों में फैला हुआ हिया रु कंपनी अपने बिज़नस को विदेशों में भी फ़ैलाने के लिए काम रही है है, जिसका बहुत अच्छा प्रभाव हमे इसके बिज़नस ग्रोथ में देखने को अवश्य मिलेगा|

वर्ष 2025 के लिए Asian Paints कंपनी के शेयर का पहला टारगेट 6540 रुपया और दूसरा टारगेट 6880 रुपया हो सकता है|

First Target 20256540
Second Target 20256880

Asian Paints Share Price Target 2030

अगर आप लम्बे समय के लिए Asian Paints कंपनी के शेयर में निवेश करना चाहते है तो आपको यह शेयर अवश्य ही अच्छा मुनाफा देगा| जिसप्रकार यह कंपनी प्रत्येक वर्ष तेजी से ग्रोथ कर रहा है उससे यह कहना गलत नहीं होगा कि आगे आने वाले कुछ वर्षों में इसके निवेशों को अव्व्हा रिटर्न्स मिलने वाला है|

Asian Paints कंपनी का मैनेजमेंट अपने अपने बिज़नस कि ग्रोथ के लिए अपने प्रोडक्शन क्षमता को बढ़ा रही है ताकि किसी भी व्यक्ति तक प्रोडक्ट्स पहुँचने में देरी न हो जो इसके बिज़नस में सकारात्मक प्रभाव डालता है|

इसी के साथ कंपनी लोगों के विश्वास में खड़े उतर रही है और लोगों का विश्वास Asian Paints कंपनी के प्रति गहरा होते जा रहा है|

वर्ष 2030 तक यह शेयर अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न्स देने में सफल रहेगा और इसका पहला टारगेट 11200 रुपया और दूसरा टारगेट 12800 रुपया तब भी पहुँच सकता है|

First Target 203011200
Second Target 203012800

Asian Paints Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

YearFirst TargetSecond Target
Asian Paints Share Price Target 202341504390
Asian Paints Share Price Target 202451005550
Asian Paints Share Price Target 202565006850
Asian Paints Share Price Target 202674007650
Asian Paints Share Price Target 202881008350
Asian Paints Share Price Target 20301120012800

Risk Factor of Asian Paints Share

वैसे तो यह एक मजबूत कंपनी है और इसका फंडामेंटल भी काफी ज्यादा स्ट्रोंग है जिसके कारण इसमें निवेश करने से कोई बड़ा रिस्क नहीं है| लेकिन वर्तमान समय में पेंट्स सेक्टर के कई और कंपनी भी मार्केट में अपने प्रोडक्ट्स को लांच कर रही है, जिससे हम इसके बिज़नस में थोड़ा बहुत कमी देख सकते है|

परन्तु Asian Paints कंपनी का मैनेजमेंट काफी अच्छा है और वह इस तरह के प्रॉब्लम का solve बहुत ही आसानी से कर सकती है, इसीलिए इसमें निवेश करने से हमे अच्छा रिटर्न्स मिलने का संभावना बहुत ज्यादा है|

Competitors of Asian Paints

इस कंपनी के competitors के नाम कुछ इस प्रकार है-

  • Berger Paints
  • Indigo Paints
  • Kansai Nerolac Paints
  • Sirca Paints

यह भी पढ़े- Indigo Paints Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

Asian Paints Share Price Target: FAQ

Que:- क्या Asian Paints के शेयर में निवेश करना सही निर्णय हो सकता है?

Ans:- हाँ! Asian Paints का बिज़नस काफी अच्छा चल रह है और वर्ष-प्रतिवर्ष ग्रोथ कर रह है| इसीलिए अगर आप इसके शेयर में निवेश करते है तो आपको लाभ होने कि संभावना काफी ज्यादा है|

Que:- क्या Asian Paints कंपनी कर्ज मुक्त कंपनी है?

Ans:- हाँ! यह एक कर्ज मुक्त कंपनी है|

Que:- क्या Asian Paints कंपनी अपने निवेशकों को डिविडेंड देता है?

Ans:- हाँ! यह कंपनी अपने निवेशकों को वर्ष में एक बार डिविडेंड देता है, और यह डिविडेंड वर्तमान शेयर प्राइस का 0.56% होता है|

निष्कर्ष

अगर आप Asian Paints के शेयर में निएव्श करना चाहते है तो आप लम्बे समय के लिए करें क्योंकि ज्यादा समय के लिए निवेश करने पर हानि होने कि संभावना बहुत कम होती है| और निवेश करने से पहले रिसर्च अथवा अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह अवश्य ले लें|

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपके साथ Asian Paints Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 के बारे में विस्तृत जानकारी शेयर किया, उम्मीद है कि आपक इस पोस्ट में दी गयी जानकारी अवश्य पसंद आई होगी, अगर पोस्ट पसंद आया तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें|

Suraj Sharma

Suraj Sharma is the Founder and an Author of this Blog i.e. stocktarget.in. He is in the field of Stock Market from last 5 Years. He would love to share his experience with the Stock Market through this Blog. He writes about Stock Analysis and Trading Strategies.

Leave a Comment