स्वागत है हमारा नए पोस्ट CDSL share price target for 2022, 2023, 2025, 2028, 2030 में, इस पोस्ट में हम चर्चा करने वालें है, CDSL शेयर के परफॉरमेंस के साथ साथ आगे आठ साल में यह शेयर कैसी सम्भावना है और क्या आपको यह शेयर लेना चाहिए या फिर नहीं। अगर आपके पास यह शेयर पहले से ही है तो अभी के लिए उसे होल्ड पे रखे या फिर बेच दे, इस बारे में पूरी जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहिये।
CDSL शेयर की चार्ट को अगर ध्यान से देखें तो पिछले 4-5 दिनों में यह काफी नीचे गिर गया था, मगर आज के दिन ये फिर से अपनी पकड़ मजबूत करते हुए ऊपर उठ रहा है। ऐसे में ये द्विविधा तो जरूर आता होगा की शेयर अच्छा परफॉर्म करेगा या नहीं या फिर पहले की तरह नीचे जायेगा, इसीलिये आज हम CDSL share price target में जानेंगे कि यह शेयर आगे कैसे परफॉर्म करने वाला है।
CDSL company information
भारत में सिर्फ दो ही डिपाजिटरी महजूद है, NSDL(National Securities Depository Limited) और CDSL(Central Depository Services Limited) जो के आपके शेयर को डिजिटल फॉर्म में स्टोर करके रखते है। जब के NSDL का IPO अभी तक नहीं आया है, तो आप कह सकते ही के इस सेक्टर में CDSL का monopoly चलता है। इसीलिये यह शेयर आपके बास्केट में होने ही चाहिए।
फरवरी 1999 में CDSL की स्थापना होती है। Market Capitalization की बात की जाये तो यह 12,464 करोड़ की है। यह लार्ज कैप कंपनी के श्रेणी में आता है।
CDSL की होल्डिंग्स पर नजर डाली जाए तो Promotors के पास 20% होल्डिंग्स, Domestic Institution के पास 18.92% होल्डिंग्स जिसमे से Mutual Funds के पास 7.85% की होल्डिंग्स है तथा Foreign Institution के पास 15.77% की होल्डिंग्स और Retail and Other के पास 45.31% की होल्डिंग्स महजूद है।
CDSL current share price
CDSL के शेयर में पिछले 2-3 दिनों से काफी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहे है। जहाँ 19 अगस्त को Rs.1234 से ट्रेड शुरू हुआ, बंद होते होते यह Rs. 1210 तक आ पहंचा था, दुबारा यह 23 अगस्त को Rs.1200 की टारगेट पार करने में सक्षम रहा था।
आज के दिन Rs. 1200 से ट्रेड शुरू करके दिन के अंत तक Rs1200 के आसपास रहने की काफी संभावना है। अभी के लिए यह शेयर Rs1160 से लेकर 1200 के आसपास परफॉर्म कर रही है।
पिछले एक महीने की शेयर प्राइस में आए बदलाव को देखे तो यह Rs.1133 से लेकर Rs.1198 तक पहंच चूका है, जो के 5.60% का चेंज होते हुए नजर आएंगे।
CDSL का 52 weeks high Rs.1734 तथा low Rs.1015 रह चुका है।
CDSL share Analysis
यह शेयर काफी उतार चढ़ाव के बाद भी अच्छा परफॉर्म करता नजर आता है। भारत में सिर्फ दो ही depository होने के कारण इसका काफी Monopoly भी है। आप इसको Monopoly शेयर की श्रेणी में भी रख सकते है।
कंपनी की P/E ratio को देखे तो यह 40.99 है जो के काफी अच्छी नजर आती है। इसके अलावा कंपनी के ROE (Return on Equity) भी काफी अच्छी है, जो कि 28% है । यह किसी स्टॉक पर मिल रही return के ऊपर कैलकुलेट किया जाता है। EPS (earning per share) growth भी काफी अच्छी है, जो कि 26% है। यह कंपनी हर साल 51% की annual growth rate दे रही है।
Short term में भले ही ये शेयर आपको अच्छा return generate करके न देता हो, पर long term investment में यह आपको कभी निराश नहीं करेगा। पिछले 3 सालों में यह शेयर 500% से भी ज्यादा का return generate कर चुका है। इसीलिये यह शेयर long term investment के लिए एक बहतर विकल्प है।
CDSL Share Price Target
Year | First Target | Second Target |
---|---|---|
CDSL Share Price Target 2022 | 1201 | 1340 |
CDSL Share Price Target 2023 | 1438 | 1780 |
CDSL Share Price Target 2025 | 2100 | 2480 |
CDSL Share Price Target 2028 | 2820 | 2988 |
CDSL Share Price Target 2030 | 3200 | 3680 |
CDSL share price target 2022
साल के अंत में तथा अगस्त के महीने में ही शेयर में हमे काफी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहे है। फिर भी शेयर की बेहतर परफॉरमेंस करने की ऊमीद है। इसलिए साल के अंत तक यह बेहतर परफॉर्म कर सकता है। इस साल के लिए दो टारगेट की सूची दे रहे है, पहली टारगेट Rs.1201 के आसपास और दूसरा टारगेट Rs.1340 के आसपास जा सकता है।
CDSL share price target for 2023
भारत में शेयर मार्केट इन्वेस्टमेंट को लेकर लोगो के मन में पहले से काफी सकारात्मक सोच है जो CDSL के शेयर के लिए एक अच्छी खबर है। बढ़ती डिमैट अकाउंट के साथ ही कंपनी के ग्रोथ में भारी उछाल आने की काफी सम्भावना है। 2023 में CDSL के लिये पहली टारगेट Rs.1438 के आसपास तथा दूसरी टारगेट Rs. 1780 के आसपास जाने की भारी संभावना है।
CDSL share price target for 2025
CDSL के शेयर पहले भी long term में बेहतर परफॉर्म करती नजर आयी है। पिछले 3 साल के return के ऊपर नजर डाले तो यह 534.52% का return generate कर चुका है। ऐसे ही long term में शेयर की कीमत में अच्छा टारगेट को दिखने की भी काफी ऊमीद है।
2025 की CDSL की पहली टारगेट Rs.2100 के आसपास रह सकती है। इस साल शेयर की कीमत काफी ऊपर तक जाने की पूरी आशा है। दूसरी टारगेट Rs.2480 तक जा सकता है।
CDSL share price target 2028
CDSL के शेयर साल दर साल लगभग 51% की growth rate से बढ़ रही है। जबके कंपनी की pre-tax margin भी अच्छी खासी बतायी जा रही है, जो के 74% के आसपास है। ऐसे में ब्रोकर्स अभी इसे खरीदने की सलाह दे रहे है।
2028 के लिए CDSL share की पहली टारगेट Rs.2820 तक जा सकती है, वही दूसरी टारगेट Rs. 2988 के आसपास की संभवना है।
CDSL share price target 2030
CDSL का शेयर 2030 में भी अच्छा परफॉर्म करने की संभावना है। 2017 में सिर्फ Rs. 338 में ट्रेड होने वाली यह शेयर आज Rs. 1200 के आसपास चल रहा है। आने वाले समय में भी इस शेयर में काफी उछाल हमे देखने को मिल सकता है।
2030 के लिए पहली टारगेट है Rs.3200 और दूसरी टारगेट Rs.3680 ।
निष्कर्ष
CDSL की शेयर long term investment के लिए एक बेहतर चुनाव हो सकता है। डिपाजिटरी में इसके मोनोपोली के चलते इसके कीमत अच्छा खासा बढ़ने की आशा है। ज्यादातर ब्रोकर इसे खरीदने की सलाह देते है।
आशा है आपको हमारा यह पोस्ट “CDSL Share price target 2022, 2023, 2025, 2028, 2030” अच्छा लगा होगा। पोस्ट के बारे में अपना विचार हमे कंमेंट में जरूर बताये।
Related Post-
Read Also