CIPLA Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2028, 2030

By Suraj Sharma

Published on:

CIPLA Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2028, 2030: इस पोस्ट के माध्यम से हम आपके साथ CIPLA कंपनी के शेयर का टेकनिकल और फंडामेंटल एनालिसिस के आधार पर आगे आने वाले कुछ वर्षों का टारगेट के बारे में जानकारी शेयर करेंगे| अगर आप CIPLA के स्टॉक में निवेश करना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा अवश्य पढ़े|

CIPLA कंपनी का शेयर प्पिछले कुछ महीनों से एक Range में ट्रेड कर रहा है, ऐसे में निवेशकों के मन में ये सवाल जरुर आ रहे होंगे कि जब यह Range टूटेगा तो आने वाले समय के लिए CIPLA Share Price Target क्या होगा| टारगेट के बात करने से पहले आइये इसके बारे में कुछ विशेष जानकारी को जान लेते है|

CIPLA Share Price

वर्तमान समय में CIPLA कंपनी का शेयर 1000 रूपये के आस-पास ट्रेड कर रहा है| दरअसल यह शेयर लगभग पिछले 1 वर्ष से 850 रूपये से 1000 रूपये के बीच ही ट्रेड कर रहा है, लगभग एक महीने पहले इस शेयर ने 1000 रूपये के लेवल का ब्रेकआउट भी दिया था परन्तु यह ब्रेकआउट सस्टेन नहीं कर पाया और फिर से शेयर का प्राइस उसी Range में आ गया था जिस रेंज में पहले था|

परन्तु 1 दिन पहले फिर CIPLA शेयर ने 1000 रूपये के लेवल का ब्रेकआउट अच्छे वॉल्यूम के साथ दिया है, यह इस बात का संकेत है कि इस बार हमे जरुर एक अच्छा तेजी इस स्टॉक में देखने को मिलेगा|

कोरोना महामारी के समय CIPLA के शेयर का भाव महज 350 रूपये के पास पहुँच गया था परन्तु जैसे ही महामारी समाप्त हुआ, वैसे ही शेयर प्राइस में जबरदस्त तेजी भी देखने को मिला|

CIPLA Company Information and Fundamentals

CIPLA के फार्मा कंपनी है अर्थात मेडिकल इंडस्ट्री से जुड़ा है, और दवाई तथा मेडिकल इंडस्ट्री में उपयोग की जाने वाली उपकरणों का निर्माण करती है| इस कंपनी कि शुरुआत वर्ष 1935 ईस्वी में हुई थी|

वर्तमान समय में CIPLA भारत कि तीसरी सबसे बड़ी फार्मा कंपनी है, इस कंपनी का Market Cap 82,890 करोड़ है, यह एक लार्ज कैप स्टॉक कि श्रेणी में आता है|

CIPLA के स्टॉक का अगर होल्डिंग्स की बात की जाये तो 33.61% होल्डिंग promoter के पास है, 33.61% Mutual Funds के पास, 7.95% होल्डिंग Domestic Institutions (DII) के पास, 27.65% होल्डिंग्स Foreign Institutions (FII) के पास और बाकि का 17.40% होल्डिंग्स Retail and Others के पास है| होल्डिंग के हिसाब से इसका मजबूती अच्छा है|

यह कंपनी एक Profits Making कंपनी है और इसके Sales में भी प्रतोवर्ष बढ़ोत्तरी हो रही है, जो निवेश करने वालों के लिए एक अच्छी खबर से कम नहीं है|

जब भी इस स्टॉक में गिरावट देखने को मिले तन इस स्टॉक को खरीद के होल्ड करना एक अच्छा निर्णय हो सकता है|

CIPLA Share Price Target

YearFirst TargetSecond Target
CIPLA Share Price Target 202211001140
CIPLA Share Price Target 202312751320
CIPLA Share Price Target 202516501740
CIPLA Share Price Target 202821002180
CIPLA Share Price Target 203028002950
CIPLA Share Price Target

CIPLA Share Price Target 2022

यह कम्पनी लगभग 90 वर्षों से फार्मा के क्षेत्र में काम कर रही है और इस क्षेत्र में अपनी अच्छी पहचान बना चुकी है| दिन-प्रतिदिन यह कंपनी कई तरह के अलग-अलग प्रोडक्ट्स, जिसका इस्तेमाल फार्मा के क्षेत्र कि विकास के लिए हो सकता है, का निर्माण करती है या निर्माण करने कि कोशिश करती है|

CIPLA दवाई बनाने के साथ-साथ कई तरह के APIs का भी निर्माण करती है| वर्तमान समय-में यह कंपनी 1500 से भी ज्यादा प्रोडक्ट्स का निर्माण करती है| इह्नी सब चीजों के कारण यह भारत का तीसरा सबसे बड़ा फार्मा कपानी है| और कुछ-कुछ चीजों के निर्माण में यह पहले स्थान में भी आता है|

अगर CIPLA कंपनी के शेयर का 2022 का टारगेट की बात की जाये तो, इसका पहला टारगेट 1100 रुपया हो सकता है, वहीं दूसरा टारगेट 1140 रुपया तह भी पहुँच सकता है|

CIPLA Share Price Target 2023

वर्तमान समय में CIPLA पहले के तुलना बहुत अच्छी स्थिति में है, और कंपनी जिस प्रकार से काम कर रही है, इससे हमलोग यह आसानी से अनुमान लगा सकते है कि आने वाला कुछ वर्ष में कंपनी में अच्छी ग्रोथ अवश्य देखने को मिलेगा|

भारत के साथ-साथ यह अपनी दवाई तथा प्रोडक्ट को US, South Africa आदि देशों में भी लांच कर रही है, इससे कंपनी का बिज़नस विदेशों में भी ग्रो कर सके|

इस कंपनी के ग्रोथ रेट को देखते हुए अगर इसके 2023 के टारगेट की बात की जाये तो CIPLA के शेयर का पहला टारगेट 1275 रुपया हो सकता है, वहीं दूसरा टारगेट 1320 रुपया तक भी पहुँच सकता है|

CIPLA Share Price Target 2025

जैसे कि हम सब जानते है कि किसी भी फार्मा कंपनी कि ग्रोथ में Research & Development कि भूमिका बहुत ही अहम् होती है| जिस कंपनी का Research & Development टीम अच्छा है उस फार्मा कंपनी का ग्रोथ होना आम बात है|

CIPLA प्रतिवर्ष अपनी लाभ का एक बड़ा हिस्सा Research & Development के क्षेत्र में उपयोग करती है ताकि कंपनी का भविष्य में अच्छा ग्रोथ हो सके और CIPLA एक बहुत बड़ा फार्मा कंपनी के रूप में उभरे|

इसी सब को देखते हुए अगर CIPLA के स्टॉक का 2025 वर्ष के लिए टारगेट की बात की जाये तो, इसका पहला टारगेट 1650 रुपया हो सकता है, वहीं दूसरा टारगेट 1740 रुपया तक भी पहुँच सकता है|

CIPLA Share Price Target 2028

जिस प्रकार कंपनी दिन-प्रतिदिन नए-नए प्रोडक्ट को Introduce कर रही है उससे यह आसानी से अनुमान लगाया जा सकता है कि आने वाले कुछ वर्षों में कंपनी अपने इन्वेंट्री में और भी कई प्रोडक्ट को जोड़ लेगी| ज्यादा प्रोडक्ट्स अर्थात ज्यादा सेल्स और जितना ज्यादा सेल्स होगा कंपनी का Revenue में उतना ही ज्यादा ग्रोथ देखने को मिलेगा और कंपनी के लाभ में भी अच्छा खासा बढ़ोत्तरी देखने मिलेगा|

इस CIPLA का आगे आना वाला कुछ वर्ष बहुत ही अच्छा हो सकता है, इसी आधार पर अगर इस स्टॉक का 2028 के लिए टारगेट की बात की जाये तो इसका पहला टारगेट 2100 रुपया हो सकता है और वहीं दूसरा टारगेट 2180 रुपया तक भी पहुच सकता है|

CIPLA Share Price Target 2030

यह कंपनी प्रोडक्ट निर्माण के साथ-साथ अपने प्रोडक्ट कि निर्माण में कम से कम लगत लगे इस क्षेत्र में भी काम कर रही है ताकि कंपनी को ज्यादा मार्जिन प्राप्त हो और ज्यादा लाख हो सके| अगर CIPLA कप ज्यादा लाभ होगा तो यह Research & Development के क्षेत्र में और भी ज्यादा रुपया खर्च करने में सक्षम हो पायेगा| और ज्यादा से ज्यादा नए-नए प्रोडक्ट का निर्माण कर पायेगा|

इसीलिए अगर आप लम्बे समय के लिए CIPLA के स्टॉक में इन्वेस्ट करना चाहते है तो आपको अवश्य करना चाहिए, जैसे ही इस स्टॉक में गिरावट देखने को मिले तो इसमें खरीददारी अवश्य करें|

अगर CIPLA के स्टॉक का वर्ष 2030 के लिए टारगेट की बात की जाये तो इसका पहला टारगेट 2800 रुपया हो सकता है और वहीं दूसरा टारगेट 2950 रुपया तक भी पहुँच सकता है|

निष्कर्ष

किसी भी स्टॉक में निवेश करने से लाभ और हानि दोनों हो सकता है लेकिन हाँ, अगर आप लम्बे समय के लिए निवेश करते है तो ऐसी स्थिति में हानि होने कि संभावना बहुत कम होती है| इसीलिए CIPLA के शेयर में अगर आप निवेश करना चाहते है तो मेरी राय में आपको इसके शेयर में लम्बे समय के लिए निवेश करना चाहिए|

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपके साथ CIPLA Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2028, 2030 पर विस्तृत जानकारी शेयर किया, उम्मीद है कि इस पोस्ट में शेयर की गयी जानकारी आपको अवश्य पसंद आई होगी| अगर पोस्ट पसंद आया तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें|

Related Post-

Suraj Sharma

Suraj Sharma is the Founder and an Author of this Blog i.e. stocktarget.in. He is in the field of Stock Market from last 5 Years. He would love to share his experience with the Stock Market through this Blog. He writes about Stock Analysis and Trading Strategies.

Leave a Comment