Dabur Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2027, 2030

By Suraj Sharma

Updated on:

Dabur Share Price Target

Dabur Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2027, 2030: वर्तमान समय में बहुत सारे निवेशक Dabur Company के बारे में जानना चाहते हैं कि क्या यह कंपनी आने वाले समय में अच्छे Returns दे सकती है|

अगर आप भी उन निवेशकों में से हैं जो Dabur Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2027, 2030 के बारे में या फिर इस कंपनी में स्टॉक खरीदने का सही समय क्या है इसकी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, या आप जाना चाहते हैं कि लंबे वक्त के लिए कंपनी के स्टाफ को होल्ड करके रखना फायदे का सौदा होगा या नहीं तो आप एकदम सही जगह पर है यहां हम आपको इन सभी प्रश्नों के उत्तर देने वाले हैं।  

इस पोस्ट में हम आपको कंपनी के Fundamental की Technical Analysis के आधार पर अनुमान लगाने की कोशिश करेंगे कि भविष्य में Dabur कंपनी के Share Price Targets क्या हो सकते हैं। लेकिन सबसे पहले इस कंपनी के Business Model और इसकी Financial Condition के बारे में थोड़ी जानकारी आपको प्रदान कर देते हैं।

Dabur Company Share Analysis

Dabur एक Health Care, Homecare, Personal Care और Food & Beverage के सेगमेंट में बिज़नस करने वाली कंपनी है|

इस कंपनी का शुरुआत Dr. S. K. Burman के द्वारा आज से लगभग 138 वर्ष पहले 1884 ईस्वी में किया गया था| इस कंपनी का मुख्यालय उत्तरप्रदेश राज्य के गाजियावाद नमक शहर में स्थित है|

वर्तमान समय में इस कंपनी का शेयर भारत के शेयर बाज़ार में 550 रूपये के भाव से ट्रेड कर रहा है| डाबर के बहुत ही पुराना कंपनी होने के कारण लोगों को इस कंपनी के प्रोडक्ट्स पर काफी ज्यादा भरोसा है|

इस कंपनी का कुल मार्किट वैल्यू 96,809 करोड़ रुपया है जो इसे लार्जकैप स्टॉक के श्रेणी में रखता है|

इस कंपनी के कुल प्रमुख ब्रांड का नाम Real Juice, Odonil, Odomos, Dabur Red, Gulabari, Vatika, Pudin Hara, Hajmola, Chyawanaprash आदि है|

अगर इसके शेयर के होल्डिंग की बात की जाये तो Promoter के पास 67.24%, Mutual Funds के पास 2.77%, Domestic Institutions के पास 1.27%, Foreign Institutions के पास 20.23% और Retail and Others के पास 8.50% शेयर का होल्डिंग है|

Dabur share price target 2023

अगर बात करें डाबर कंपनी के बिजनेस की तो इस कंपनी के बिजनेस का सेगमेंट Health Care, Homecare, Personal Care और Food & Beverage में मुख्य तौर पर पूरे भारत में फैला हुआ है, वर्तमान समय में यह कंपनी मार्केट की लीडिंग पोजीशन पर खड़ी है जिस वजह से इस कंपनी का बिजनेस काफी लंबे वक्त से अच्छी ग्रोथ और अच्छा रेवेन्यू जनरेट कर रहा है। 

अपने FMCG बिज़नस सेगमेंट के प्रोडक्ट से मार्केट में एक मजबूत ब्रांड वैल्यू तैयार किया हुआ है। यह कंपनी अपनी बढ़ती ब्रांड वैल्यू का लाभ लेते हुए दिन प्रतिदिन अपने बिजनेस सेगमेंट के नए नए प्रोडक्ट मार्केट में लॉन्च कर रही है, जिस वजह से हम उम्मीद लगा सकते हैं कि भविष्य में इस कंपनी की ग्रोथ और सेल दोनों ही काफी अच्छी होगी|

वर्ष 2023 के लिए इस कंपनी के शेयर का पहला टारगेट 650 रुपया और दूसरा टारगेट 690 रुपया हो सकता है|

First Target 2023650
Second Target 2023690

Dabur share price target 2024

डाबर कंपनी अपने हर एक बिजनेस सेगमेंट में लगातार इनोवेशन करते हुए दिखाई देता है, इस कंपनी के मैनेजमेंट को बहुत ही अच्छे से पता है कि समय के साथ लोगों की लाइफ स्टाइल बदलने से नए नए प्रोडक्ट की डिमांड बढ़ गई है|

यह कंपनी अपने कस्टमर्स के जरूरतों को ध्यान में रखते हुए हैं अपने प्रोडक्ट को इनोवेट कर रहा है और यही सबसे बड़ा कारण है कि आज भी कंप्लीट मार्केट में अपनी एक अलग पहचान बनाया हुआ है।

डाबर कंपनी अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी को दिन प्रतिदिन बेहतर करने के लिए अच्छी खासी इन्वेस्टमेंट भी करता है जिससे कि मार्केट में उनके ब्रांड की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ी हुई है।

वर्ष 2024 के लिए डाबर कंपनी के शेयर का पहला टारगेट 760 रुपया और दूसरा टारगेट 820 रुपया हो सकता है|

First Target 2024760
Second Target 2024820

Dabur India share price target 2025

वर्तमान समय में यह कंपनी भारत के हर छोटे बड़े गांव में अपने प्रोडक्ट को बेचने और अपने ब्रांड के मजबूत पकड़ बनाने के लिए लगातार डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को बढ़ाने का प्रयास कर रही है, यदि हम देश के हर छोटे बड़े गांव में इसके प्रोडक्ट का आउटले देखे तो कंपनी करीब 15 लाख के आसपास का प्रोडक्ट बेचने में कामयाब हुई है।

आपको बता दें पिछले 2 सालों में इस कंपनी ने अपने डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को काफी ज्यादा मजबूत किया है।

इसके अलावा इस कंपनी ने लोगों को डिजिटल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हुए देख अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए डिजिटिकरण पर भी फोकस किया है|

इस कंपनी ने ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट अमेजॉन पर भी अपने प्रोडक्ट को सेल करने की कोशिश की है इसके साथ ही कंपनी ने स्पॉन्सरशिप सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर की मदद से भी अपने प्रोडक्ट का एडवर्टाइजमेंट करवाया है और अच्छा खासा पैसा इन्वेस्ट किया है, इससे हम अंदाजा लगा सकते हैं कि आने वाले समय में कंपनी हमें अच्छा रिटर्न जरूर देगी।

वर्ष 2025 के लिए डाबर कंपनी के शेयर का पहला टारगेट 880 रुपया उर दूसरा टारगेट 920 रुपया हो सकता है|

First Target 2025880
Second Target 2025920

Dabur share price target 2030

Dabur कंपनी अपने बिजनेस को भारत के साथ ही अन्य कई विकसित देशों में बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है, वर्तमान समय में इस कंपनी का बिजनेस 120 देशों में फैला हुआ है।

इस कंपनी का फोकस है कि आने वाले समय में वे विकसित देशों में अपने प्रोडक्ट के जरिए अपने ब्रांड की एक मजबूत पहचान बनाए और इसके लिए कंपनी लगातार प्रयास कर रही है अपने प्रोडक्ट को इनोवेट करके अपने कस्टमर्स के बीच लॉन्च कर रही है।

कंपनी के प्रोडक्ट को लोगों द्वारा पसंद किया जा जाता है इसलिए हम निसंदेह इस कंपनी में लंबे समय के लिए निवेश कर सकते हैं।

वर्ष 2030 तक डाबर कंपनी के शेयर का भाव 1800 रुपया से लेकर 2100 रुपया तक पहुँच सकता है|

First Target 20301800
Second Target 20302100

Dabur Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2027, 2030

YearFirst TargetSecond Target
Dabur Share Price Target 2023650690
Dabur Share Price Target 2024760820
Dabur Share Price Target 2025880920
Dabur Share Price Target 202711801260
Dabur Share Price Target 203018002100

Competitor of Dabur Company

  • Hindustan Foods Ltd
  • Bajaj Consumer Care Ltd
  • Ador Multiproducts Ltd
  • Gillette India Ltd
  • Godrej Consumer Products Ltd
  • Colgate-Palmolive (India) Ltd

Que:- क्या हमें Dabur Company के शेयर में निवेश करना चाहिए?

Ans:- हाँ! डाबर एक प्रसिद्ध और मजबूत कंपनी है जो भारत के साथ-साथ कई अन्य देशों में भी प्रसिद्ध है| इसीलिए इसका शेयर में निवेश करना लाभकारी हो सकता है|

Que:- डाबर कंपनी का मार्केट वैल्यू कितना है?

Ans:- इस कंपनी का मार्केट कैप 96,809 करोड़ रुपया है| यह एक लार्जकैप श्रेणी में आने वाला स्टॉक है|

Que:- डाबर कंपनी के प्रमुख ब्रांड का नाम क्या-क्या है?

Ans:- इस कंपनी के कई प्रमुख ब्रांड है जिसका नाम कुछ इस प्रकार है- Real Juice, Odonil, Odomos, Dabur Red, Gulabari, Vatika, Pudin Hara, Hajmola, Chyawanaprash आदि

निष्कर्ष

Dabur कंपनी में लंबे समय के लिए निवेश करने से आपको अच्छा रिटर्न प्राप्त हो सकता है क्योंकि इस कंपनी की ग्रोथ काफी अच्छी देखने को मिल रही है। आज के अपने इस पोस्ट में हमने Dabur Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2027 और 2030 पर चर्चा की है, उम्मीद है निवेशकों को हमारा यह पोस्ट पढ़कर अच्छी जानकारी प्राप्त हुई होगी।

यह भी पढ़े- Bharti Airtel Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

Suraj Sharma

Suraj Sharma is the Founder and an Author of this Blog i.e. stocktarget.in. He is in the field of Stock Market from last 5 Years. He would love to share his experience with the Stock Market through this Blog. He writes about Stock Analysis and Trading Strategies.

Leave a Comment