Dr Reddy Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030

By Suraj Sharma

Updated on:

Dr Reddy Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030: स्वास्थ्य हमेशा से हमारे लिए अनमोल रहा है, यह हम सब महामारी के समय बखूबी अनुभव किया है। भले ही हम सबको फार्मा इंडस्ट्री के बारे में उतना ज्ञान न हो, फिर भी उनकी जरुरत को हम सब भली भांति जानते है। मेडिसिन, हेल्थ-केयर इक्विपमेंट, डायग्नोसिस फैसिलिटी की जरुरत आज पूरे देश के साथ साथ विश्व भर में बढ़ रहा है। बढ़ती जनसंख्या के साथ उनके जरुरत को पूरे करने के लिए फार्मा इंडस्ट्री का ग्रोथ भी जरुरी होता है।

चलिये आज ऐसे ही एक फार्मा इंडस्ट्री की जायंट के बारे में जानेंगे और कंपनी की एनालिसिस के साथ साथ आने वाले समय में उसके प्राइस टारगेट पर भी चर्चा करेंगे।

Dr Reddy Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030

Dr Reddy Company Info

Dr. Reddy’s Laboratories की स्थापना 1984 में कलाम अंजी रेड्डी के किया गया था। यह कंपनी फार्मा इंडस्ट्री में भारत का एक उभरता हुआ सितारा है। मार्किट कैप के हिसाब से यह भारत की तीसरी सबसे बड़ी फार्मा कंपनी है। भारत समेत USA, UK जैसी बड़ी बड़ी देशो में भी यह कंपनी अपने मेडिसिन्स को एक्सपोर्ट करती है। बतादे की कुल रेवेन्यू के सबसे बड़ा हिस्सा यह USA से कमाता है, जो के 37% है। वही भारत से 22% रूस से 9% और बाकि देशों से कुल 32% का रेवेन्यू कमाता है। 

कंपनी के पास ग्लोबली 23 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स महजूद है, और 9 R&D जो के UK, भारत, Netherland और मलेशिया में स्थित है। इसके अलावा कंपनी कई और बड़ी बड़ी कंपनीओं के साथ मिलकर रिसर्च का काम भी करता है। 

कंपनी की बिज़नस सेगमेंट में API, Generics, Biosimilars, Differentiated Formulation आदि शामिल है। कंपनी का कुल रेवेन्यू के 83% सिर्फ ग्लोबल जेनेरिक सेग्मेंट्स से ही प्राप्त होते है, इसके अलावा कंपनी API( जो के हर मेडिसिन के उत्पाद में इस्तेमाल किये जाते है) में भी ग्लोबल लीडर्स में शामिल है। कंपनी की प्रोडक्ट की बात की जाये तो इसमें फार्मास्युटिकल्स, जेनेरिक ड्रग्स, ओवर-थे काउंटर ड्रग्स, वैक्सीन्स और डायग्नोस्टिक्स आदि शामिल है।

शेयर होल्डिंग पैटर्न्स पर नजर डाले तो प्रमोटर्स के पास 26.71% स्टेक है, वही फॉरेन इंस्टिट्यूशन के पास 26.26%, रिटेल इन्वेस्टर्स के पास 22.57%, म्यूच्यूअल फण्ड 12.84% और डोमेस्टिक इन्वेस्टर्स के पास 11.62% स्टेक है।

Dr Reddy’s Laboratories current share price

कंपनी की शेयर अभी के लिए 4520 के आसपास ट्रेड होता नजर आ रहा है। कंपनी की कुल मार्किट कैप 76,216 करोड़ के साथ भारत के तीसरी सबसे बड़ी फार्मा कंपनी है। पिछले 5 सालों से कंपनी की शेयर में लगातार तेजी के साथ ऊपर जाता नजर आ रहा है। भले ही एक साल से शेयर में थोड़ी सी गिरावट देखने को मिले, पर नयी एंट्री लेने के लिए यह एक सुनहरा मौका हो सकता है। 

पिछले एक साल की low में यह 3,654 तक गिरा था, और high में 4,931 तक पहंच गया था। 

Dr Reddy’s Laboratories share analysis

कंपनी की P/E ratio 25 है जब के इंडस्ट्री P/E 28.72 की है।  पिछले 5 साल की high P/E  देखे तो यह 70 तक पहंच गया था। इसीलिए 25 का P/E ठीक ठाक ही है। ROE देखे तो यह 11.82% है, कंपनी हर साल एक स्टेबल रिटर्न देने में तो सक्षम है मगर इसमें थोड़ी सुधार की जरुरत है। EPS 186.93 पर, के अच्छा है। 

पिछले साल के मुकावले सेल्स में हमे 13% का ग्रोथ और प्रॉफिट में 11% का ग्रोथ देखने को मिला है। रेवेन्यू पिछले 5 सालों में 14,281 करोड़ से बढ़कर 21,545 करोड़ की हुई है, नेट प्रॉफिट भी 947 करोड़ से बढ़कर 2,182 करोड़ तक पहंच गया है। ऑपरेटिंग प्रॉफिट में भी हमे 17% का ग्रोथ देखने को मिला है।

 डेब्ट-टू-इक्विटी देखे तो यह सिर्फ 0.08 है, जो के लगभग डेब्ट फ्री है। वही अगर हम इंटरेस्ट कवरेज रेश्यो को देखे तो कंपनी अपने डेब्ट के मुकावले 40 गुना पैसा अपने रिज़र्व की तौर पर रखा है जिसे आने वाले कई सालों तक इंटरेस्ट पेमेंट हो सके।

Dr Reddy share price target 2023

कंपनी लगातर अपनी सेल्स और प्रॉफिट में ग्रोथ ला रही है। वही इक्विटी में भी एक स्टेबल रिटर्न लेन की कोशिश में लगा हुआ है। पिछले 5 सालों से शेयर में लगातार ग्रोथ ही नजर आ रहा है, ऐसे कंपनी ने वाली समय पर भी बहतर परफॉर्म करने की हमे उम्मीद है।

2023 की पहली टारगेट 4930 की है, और दूसरी टारगेट 5380 तक जाने की पूरी संभवना है।

First Target 20234930
Second Target 20235380

Dr Reddy share price target 2024

कंपनी भारत समेत कई और देशो में भी अपना कारोबार बढ़ा रही है। USA और UK जैसी देशों की कानून के साथ भी भली भांति परिचित है। हाल ही में कंपनी ने USA 7 नयी फार्मूलेशन की अर्जी डाली है, साथ ही कंपनी कई सारी बड़ी बड़ी कंपनी के साथ भी मिलकर रिसर्च का काम करती है। ऐसे में कंपनी ने वाले समय में USA, UK तथा GERMANY जैसी देशो में अपने कारोबार को लिलार ज्यादा उत्सुक है।

2024 में Dr Reddy’s laboratories share की पहली टारगेट 5400 तक पहंच सकता है, वही दूसरी टारगेट 5920 तक जाने की आशा है।

First Target 20245400
Second Target 20245920

Dr Reddy share price target 2025

कंपनी के पास पुरे दुनियाभर में 23 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स मेहजूद है। जिनमे से 9 यूनिट्स में सिर्फ API का उत्पाद होता है, जो के किसी भी तरह के मेडिसिन का key-ingredient होता है। इसके अलावा बाकी के 14 यूनिट्स में फार्मूलेशन की उत्पाद किया जाता है। कंपनी API के उत्पाद में पूरे विश्वभर में दुनिया के कुछ जानेमाने कंपनी में शामिल है। 

आपको बतादे के कोविड महामारी के दौरान इलाज में इस्तेमाल होने वाले कई सारे दवाइयों के साथ साथ रूस निर्मित स्पुतनिक-वि का भी कंपनी द्वारा बाजार में लाया गया था। इससे यह मालूम होता है कि कंपनी किसी भी आने वाली हालातो के लिए तत्काल तैयार रहने के साथ साथ आवश्यक उत्पादों का भी उत्पादन के लिए प्रस्तुत रहता है।

First Target 20257100
Second Target 20257400

Dr Reddy share price target 2030

कंपनी के सभी बिज़नस सेग्मेंट्स में से जेनेरिक सेगमेंट से सबसे ज्यादा 83% का रेवेन्यू आता है। ऐसे भी कई सारे सेग्मेंट्स है जिनमे से काफी कम रेवेन्यू आते है। ऐसे में आने वाले समय कंपनी ऐसे सेगमेंट को बंद करने की योजना कर रही है। ऐसे में सिर्फ अपने ज्यादा मुनाफे वाले सेगमेंट में ज्यादा निवेश के साथ साथ ऑपरेटिंग एक्सपेंस भी कई गुना कम होने की आशा है।

2030 में  शेयर की पहली टारगेट 9240 की है, और दूसरी टारगेट 10060 का अनुमान है।

First Target 20309240
Second Target 203010060

निष्कर्ष

Dr Reddy’s laboratories  फार्मा इंडस्ट्री का एक जानामाना नाम है। जो लोग इसमें सुरुवती दौर से जुड़े है वही अच्छे से जानते है कंपनी में कितनी पोटेंशियल है। अभी के लिए कई सारे ब्रोकर तथा म्यूच्यूअल फण्ड इसमें इन्वेस्ट करने की सलाह दे रहे है। जाहिर है कि कंपनी ने वाले समय में आपको अच्छा खासा मुनाफा कमाकर दे सकता है, पर लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट में ही यह साबित हो सकता है।

उम्मीद है कि इस पोस्ट में Dr Reddy Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 के बारे में शेयर की गयी जानकारी आपके लिए अवश्य ही बहुत ही लाभकारी साबित होगा| अगर पोस्ट पसंद आया तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें|

Suraj Sharma

Suraj Sharma is the Founder and an Author of this Blog i.e. stocktarget.in. He is in the field of Stock Market from last 5 Years. He would love to share his experience with the Stock Market through this Blog. He writes about Stock Analysis and Trading Strategies.

Leave a Comment