Greaves Cotton Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2028, 2030

By Suraj Sharma

Published on:

Greaves Cotton Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2028, 2030: Greaves Cotton का नाम सुनते ही सायद मनमे कपडों के उद्योग के ख्याल आते होंगे, खासकर जो लोग निवेश बाजार में ज्यादा रूचि न रखते हो। और जो रूचि भी रखते हो वो भी कुछ खास ध्यान नहीं दिए होंगे पहले। स्वागत है आपको हमारे इस नई पोस्ट “Greaves Cotton share price target 2022, 2023, 2025, 2028, 2030” जिसमे हम Greaves Cotton के इंडस्ट्री तथा सेगमेंट को बारीकी से जानेंगे और पता करेंगे कि आगे चलकर यह शेयर कितने मुनाफा कमाने में सक्षम रहता है। 

Greaves Cotton Company

James Greaves और George Cotton के सन 1859 में Greaves Cotton की स्थापना होता है। आगे चलकर 1922 में इसे Private Limited Company में तब्दील हुआ। 1947 में इसे लाला करमचंद थापर के द्वारा ख़रीदा जाने के बाद 1950 में Public Limited company बना। कंपनी की स्थापना से लेकर एक पब्लिक लिमिटिड कंपनी बनने का दौर काफी रोमांच भरा था। 

Greaves Cotton के प्रोडक्ट के बारे में देखे तो यह डीज़ल, पेट्रोल, केरोसिन तथा गैसोलीन इंजन बनाती है। इसके साथ साथ डीज़ल पंप के उत्पादन भी करते है। हाल ही में इन्होंने E-Mobility के सेगमेंट में अपने पैर जमाये है, यह कोयम्बटूर स्थित एक इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी को ख़रीदा है और साथ ही Greaves Electric Mobility Pvt Ltd की शुरुवात भी किया है। जो के आगे चलकर EV सेगमेंट में लीड करने में काफी मदद करने वाली है। साथ ही TVS motors के साथ इनका tie-up सर्विस को लेकर भी है।

कंपनी की Market Capitalisation की बात करे तो यह कंपनी 4,032 करोड़ की वैल्यूएशन को दर्शाती है, जो के एक मिड-कैप श्रेणी में आता है। शेयर होल्डिंग को देखे तो प्रोमोटर्स के पास 55.54% , फॉरेन इन्वेस्टमेंट इंस्टीच्यूट के पास 3.63%, डोमेस्टिक इन्वेस्टमेंट इंस्टीच्यूट के पास 8.42% जिसमे से 3.55% म्यूच्यूअल फण्ड में और बाकि 32.41% का सटाके Others Investers के पास महजूद है।

कंपनी के valuation को बढाती हुई महज कुछ हफ़्तों पहले अब्दुल लतीफ़ जमील इंटरनेशनल नामक एक सऊदी अरबिया के कंपनी ने 1155 करोड़ की फण्ड मुहैया की है और साथ ही 540 करोड़ की एडिशनल फण्ड देने का right भी दिया है। इससे कंपनी में आने वाले समय में काफी ग्रोथ देखने के साथ साथ बिज़नस को बूस्ट मिलने वाला है।

कंपनी अभी के लिए EV सेगमेंट में ज्यादा ध्यान दे रही है, मार्किट में कई सारे e-mobility कंपनी होने के बावजूद यह उन्हें अच्छा खासा टक्कर देने के लिए पूरी तरह से प्रस्तुत है।

Greaves Cotton Current Share Price

Greaves Cotton की शेयर की कीमत की बात की जाये तो अभी के लिए इसका शेयर 170 के आसपास ट्रेड हो रहा है। हालांके कई दिनों से यह शेयर ऊपर जाने के वजाय नीचे ही आ रहा है, एमजीआर पिछले हफ्ते में सिर्फ दो ही बार इसने 170 के टारगेट को पार किया है। पिछले पुरे 30 दिन के चार्ट को उठाके देखे तो वही हाल नजर आएगा के शेयर अच्छा परफॉर्म नहीं कर रहा है, और इसके कई सारे वजह भी है। भारत अभी अभी पेट्रोल, डीज़ल से नया नया इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल पर कदम रख रहा है इसीलिए यह दौर थोड़ा सा मुश्किल जरूर है।

पिछले 52 weeks high को अगर हम देखे तो यह 258 का था और low पर यह 129 पे था। इसीलिए हम यह मन क्र चल सकते है कि यह शेयर अभी के लिए उतना अच्छा परफॉर्म नहीं कर पा रहा है, मगर इतने बुरे परफॉरमेंस के साथ भी शेयर ने पिछले एक साल में 15% का return भी दिया है। 

Greaves Cotton Share Analysis

Greaves Cotton की टेक्निकल भले ही हमे कमजोर नजर आता हो मगर फंडामेंटल काफी मजबूत नजर आ रही है। कंपनी की आय 20% बढ़कर 620 करोड़ हुआ है और मुनाफे में भी 22% का बढ़ोतरी देखने को मिला है।

कंपनी की रेवेनुए देखे तो हमे 188% की चंगे नजर आ रही है, जो के काफी अछ्छी बात है। साथ ही खर्चे में भी 55% की बढ़ोतरी हुई है। 

Greaves Cotton Share Price Target

Greaves Cotton Share Price Target 2022

E-mobility के सेक्टर में अपने पैर जमाते Greaves Cotton साल के अंत तक 200 की टारगेट को पूरा करते नजर आने वाला है। महामारी के चलते सेल्स में गिरावट जरूर आयी है, जैसे के हर सेक्टर तथा सेगमेंट में हमे देखने को मिला है। साथ ही बिज़नस एक्सपेंशन में लगे समय के चलते यह भी मजबूत नजर आयेगा। 

इस साल के अंत तक हम यह शेयर 180 से 200 के आसपास ट्रेड होता नजर आ सकता है|

First Target (2022)180
Second Target (2022)200

Graves Cotton Share Price Target 2023

हालही में आयी इन्वेस्टमेंट के चलते कंपनी में कई सारे सुधार आने की काफी सम्भावना है। साथ ही डीज़ल इंजन के साथ साथ हमे कृषि उपकरणों की बिक्री पर काफी उम्मीद है। इसके साथ साथ लोगों में जनजागरूकता  साथ इलेक्ट्रिक बाइक के सेगमेंट में सेल बढ़ने की आशा है। 

2023 के लिए पहली टारगेट 236 की है और दूसरी टारगेट 256 की है। शेयर इसके आसपास ट्रेड होने की भारी सम्भवना है।

First Target (2023)236
Second Target (2023)256

Greave Cotton Share Price Target 2025

2025 में चुनाव के बाद इलेक्ट्रॉनिक मोबिलिटी को लेकर कई सारे नए कानून बनेंगे। देश अपने कार्बन फुट-प्रिंट को कम करने के लिए सभी मुमकिन कोशिश कर रही है। ऐसे में सरकारी तौर पर भी इलेक्ट्रॉनिक बाइक और स्कूटी के साथ साथ डीज़ल चालित कृषि उपकरणों पर भी नए नए स्कीम्स हमे देखने को मिल सकती है। जिसके वजह से कंपनी की सेल्स पर भरी असर पड़ेगा, इसके साथ ही बड़े बड़े शहरों में इलेक्ट्रिसिटी के कमी के चलते डीज़ल इंजन का बिक्री में इजाफा होने की भो शंका है। 

2025 के लोए हमारी पहली टारगेट 298 की है और दूसरी टारगेट 345 तक पहुँचने की संभावना है|

First target (2025)298
Second Target (2025)345

Greave Cotton Share Price Target 2030

अपने उम्दा टेक्नोलॉजी के साथ बहतरीन सर्विस डिस्ट्रीब्यूशन के साथ ही Greaves Cotton अपने सेगमेंट में लीडर बनते नजर आएगा। भारत तब तक कृषि, बिजली तथा e-मोबिलिटी के सेक्टर में देश तथा विदेशों में भी एक ग्लोबल प्लेयर बांके उभरने की भारी सम्भावना है। 

वर्ष 2030 के लिए इस कंपनी के शेयर का पहला टारगेट 498 रुपया का तथा दूसरा टारगेट 578 रुपया तक पहुँच सकता है|

First Target (2023)498
Second Target (2023)578

निष्कर्ष

Greaves Cotton न सिर्फ e-मोबिलिटी बल्कि डीज़ल इंजन तथा जनरेटर इंजन के साथ साथ कृषि में इस्तेमाल होने वाले इंजन पर भी कम कर रहा है। अपने खास टेक्नोलॉजी तथा डिस्ट्रीब्यूशन चैनल के साथ हमे हर साल बिक्री की अछि ग्रोथ देखने को मिल रहा है।

अभी के लिए Greaves Cotton को खरीदना एक समझदारी का काम हो सकता है। आने वाले समय में देश भर में जब लोग मोबिलिटी के सेक्टर में डीज़ल और पेट्रोल के वजाय इलेक्ट्रॉनिक मोबिलिटी पर ज्यादा भरोसा करने लगेंगे तब हमें Greaves Cotton को एक लीडर के तौर पर उभरता हुआ देखने में खुसी होगी।

उम्मीद है कि Greaves Cotton Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2028, 2030 के बारे में दी गयी जानकारी आपके लिए अवश्य ही लाभकारी होगा, अगर पोस्ट पसंद आया तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें|

Related Post-

Suraj Sharma

Suraj Sharma is the Founder and an Author of this Blog i.e. stocktarget.in. He is in the field of Stock Market from last 5 Years. He would love to share his experience with the Stock Market through this Blog. He writes about Stock Analysis and Trading Strategies.

Leave a Comment