HEG Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030

By Suraj Sharma

Published on:

HEG Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030: इस पोस्ट के माध्यम से हम आपके साथ HEG कंपनी के शेयर का फंडामेंटल और टेकनिकल एनालिसिस के आधार पर आगे आने वाले कुछ वर्षों का टारगेट के बारे में जानकारी शेयर करेंगे|

घर हो या फिर अपार्टमेंट, बड़ी सी बड़ी बिल्डिंग तथा ब्रिज आदि के बनने में स्टील की जरुरत पड़ती है।

इसके अलावा स्टील से बनी चीजों का हम रोजमर्रे के जिंदिगी में इस्तेमाल किया करते है। ऐसे में क्यों न ऐसी इंडस्ट्री में इन्वेस्ट किया जाये जिनकी जरुरत स्टील मैन्युफैक्चरर को पड़ती है। जिनके बिना स्टील का बनना मुश्किल हो।

आज ऐसे ही एक कंपनी की बारे में जानेंगे जो के ऐसे स्टील मैन्युफैक्चरर को ग्रेफाइट इलेक्ट्रोड्स का सप्लाई करती है। स्टील इंडस्ट्री की जरुरत और ग्रोथ के बारे में तो आप अंदाज़ा ही लगा सकते है, मानव विकास इन धातुयों के बगैर होना लगभग नामुमकिन सा है।

इसीलिए बेहतर है कि हम भी ऐसे कोई इंडस्ट्री को जाने तथा इसमें निवेश भी करे जो आगे चलकर हमे मुनाफा कमाकर दे।

HEG Share Price Target

HEG Company Info

HEG limited कंपनी की स्थापना सन 1972 में हुआ था। पहले Hindustan Electro-Graphite Ltd के नाम से जाने जाना वाला यह कंपनी ग्रेफाइट इलेक्ट्रोड्स की निर्माण तथा भारत के साथ साथ विदेशों में भी इनकी निर्यात करती है।

कंपनी मूल रूप से दो ही किस्म के ग्रेफाइट इलेक्ट्रोड्स ; हाई पावर ग्रेफाइट इलेक्ट्रोड और अल्ट्रा हाई पावर ग्रेफाइट इलेक्ट्रोड्स का निर्माण करती है।

कंपनी के द्वारा बनाये हुए सारे ग्रेफाइट इलेक्ट्रोड्स Electric Arc Furance के प्रणाली से बनायी जाती है, जो के पर्यावरण अनुकूल है।

कंपनी के पास दो थर्मल पावर प्लांट और एक हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्लांट भी है, और साथ ही तीन और पावर जनरेशन फैसिलिटी भी है, जिनसे उत्पन बिजली ग्रेफाइट इलेक्ट्रोड्स के बनाने में इस्तेमाल होने के साथ साथ बचे हुए पावर को यह बेचदेते है।

यह कंपनी बड़ी बड़ी स्टील निर्माता जैसे की Tata Steel, Ezz Steel, Qatar Steel, ArcelorMittal, POSCO, Thysenkrupp, US Steel, Nucor, Usinor कंपनियों को ग्रेफाइट इलेक्ट्रोड्स की आपूर्ति करती है।

कंपनी की शेयर अभी 1090 के आसपास चल रही है। कुल मार्किट कैप को देखे तो यह 4230 करोड़ की है। कंपनी की शेयर होल्डिंग्स पैटर्न पर नजर डाले तो प्रमोटर्स के पास 55.13%, रिटेल इन्वेस्टर के पास 29.61%, फॉरेन इंस्टिट्यूट के पास 6.81% तथा डोमेस्टिक इंस्टिट्यूट 6.55% और म्यूच्यूअल फण्ड के पास 1.90% की होल्डिंग्स है।

पिछले 3-4 क्यूटर्स में प्रमोटर्स के होल्डिंग के कोई बदलाव नहीं आया है, वही रिटेल और डोमेस्टिक इन्वेस्टर्स ने जहाँ अपने स्टेक को बढ़ाया है वही फॉरेन इन्वेस्टर्स अपने स्टेक को घटाया भी है।

HEG Limited Current share Price

HEG limited की शेयर अभी 1090 के आसपास ट्रैड होता नजर आ रहा है। पिछले एक महीने से यह शेयर 1200 से नीचे गिरकर 1040 तक आ पहंचा था। पिछले कई दिनों से शेयर काफी ऊपर नीचे होता नजर आ रहा है।

अगर कंपनी की पिछले एक साल की high पर नजर डाले तो यह 2560 तक पहंच गया था और low में यह 890 के आसपास ट्रेड हो रहा था। वही पिछले 5 साल में यह शेयर 4746 तक भी पहंच गया था, और low में 419 तक।

ग्रेफाइट इलेक्ट्रोड्स की इंडस्ट्री पूरी तरह से स्टील इंडस्ट्री के ऊपर निर्वर रहता है, जब स्टील इंडस्ट्री में ग्रोथ आता है तो इसमें भी हमे ग्रोथ देखने को मिलती रहती है। 

HEG Ltd share analysis

कंपनी के शेयर को एनालाइज करने से पहले चलिये इंडस्ट्री के बारे में कुछ खास बात भी जान लेते है। ग्रेफाइट इलेक्ट्रोड्स मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री एक ऐसा इंडस्ट्री है जिसमे नये प्रतिद्वंदी का आना लगभग नामुमकिन है, पिछले 3 दशकों से इसमें कोई भी नयी प्लेयर शामिल नहीं हुआ है।

ऐसी इंडस्ट्री सुरु करने के लिए अच्छा खासा इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है और साथ ही क्लाइंट्स, जो के HEG Ltd पहले से ही बना चुका है। 

4230 करोड़ मार्किट कैप की यह कंपनी की शेयर अभी 1090 के आसपास ट्रेड हो रही है। बात करे P/E ratio की तो कंपनी की P/E ratio  7.93 है जहाँ इंडस्ट्री P/E 41.26 पर है। ROE 11.64% और EPS की बात करे तो यह 138 है। डिविडेंड यील्ड 3.65% है। कंपनी की डेब्ट की बात करे तो डेब्ट टू इक्विटी 0.17 है, जो के ना के बराबर है। 

कंपनी की रेवेन्यू की बात करे तो पिछले साल के मुकाबले इस साल लगभग 1000 करोड़ से बढा है, वही नेट प्रॉफिट 2500% से बढ़कर 431 करोड़ हुआ है।  EPS की बात करे तो 1642% से बढ़ा है, EBITDA भी लगभग 1100% से ऊपर उठा है। 

HEG Share Price Target 2023

ग्रेफाइट इलेक्ट्रोड्स जैसी इंडस्ट्री में आप कभी भी सठीक अंदाज़े नहीं लगा सकते है के कब मार्किट ऊपर जायेगा या कब नीचे आयेगा। यह इंडस्ट्री बिलकुल स्टील इंडस्ट्री के ऊपर निर्भर रहता है, दोनों इंडस्ट्री समानांतर रूप से आगे बढ़ते है।

बाजार में स्टील की खपत जितनी ज्यादा होगी उतना ही ज्यादा हमे इस इंडस्ट्री में रेवेन्यू देखने को मिलेगा।

2023 की पहली टारगेट 1150 की है, और दूसरी टारगेट हमे 1620 तक देखने को मिल सकता है। 

First Target 20231150
Second Target 20231620

HEG Share Price Target 2024

2024 हमें कंपनी में काफी ग्रोथ देखने को मिल सकने की काफी उम्मीद है। आन्तर्जातीय बाजार में हो रहे निर्माण से स्टील की खफत बढ़ने की आशा जारी है। ऐसे में HEG जैसी कंपनी जो के विदेशो में 30 से ज्यादा देशों को अपने इलेक्ट्रोड्स निर्यात करते है, उनके बिक्री के ऊपर भी यह परिवर्तन हमे देखने को जरूर मिलेगा।

2024 में शेयर की पहली टारगेट 1700 की अनुमान है, वही दूसरी टारगेट 2080 का हो सकता है। 

First Target 20241700
Second Target 20242080

HEG Share Price Target 2025

इस साल भी हमे शेयर में अछि-खासी ग्रोथ देखने को मिल सकता है। आन्तर्जातीय बाजार के साथ साथ घरे बाजार में भी साल दर साल स्टील की खपत बढ़ रही है। इसके ही साथ हमे कंपनी के रेवेन्यू में भी बढ़ोतरी भी नजर आ रहा है।

2025 में शेयर की पहली टारगेट 3000 तक छू सकता है, वही अगर दूसरी टारगेट की बात करे तो यह 3800 की अनुमान है।

First Target 20252400
Second Target 20252650

HEG Share Price Target 2030

HEG शेयर लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट में अच्छा रिटर्न पहले भी दे चुका है। उसी तरह हम लॉन्ग टर्म में शेयर से ज्यादा की उम्मीद लगा सकते है। 2030 में यह शेयर 4000 की टारगेट को पूरा करके ऊपर जाने की भारी संभावना है। 

2030 की पहली टारगेट 4500 की है और दूसरी टारगेट 5700 की होने की आशा है।

First Target 20304500
Second Target 20305700

निष्कर्ष

HEG ltd की शेयर अप्रत्याशित रूप से ऊपर नीचे जा रही है। पर यह जाहिर है कि यह शेयर मुनाफे कमाने में सक्षम है और आगे चलकर भी आप इससे काफी सारे मुनाफे कमा सकते है। लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट में HED LTD शेयर आपको ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाकर दे सकता है।

इस पोस्ट में शेयर किया गया HEG Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 के बारे में जानकारी आपको अवश्य पसंद आया होगा|

आशा है आपको यह पोस्ट से काफी कुछ सिखने को मिला होगा, ऐसे स्टॉक मार्केट से जुडी खबर जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहिये।

इन्हें भी पढ़े-

Suraj Sharma

Suraj Sharma is the Founder and an Author of this Blog i.e. stocktarget.in. He is in the field of Stock Market from last 5 Years. He would love to share his experience with the Stock Market through this Blog. He writes about Stock Analysis and Trading Strategies.

Leave a Comment