Hindalco Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2028, 2030

By Suraj Sharma

Published on:

Hindalco Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2028, 2030: इस पोस्ट की सहायता से हम आपके साथ Hindalco Industries Limited शेयर के भविष्य के टारगेट को उसके टेकनिकल और फंडामेंटल एनालिसिस के आधार पर शेयर करेंगे|

भारत जैसी खनिजों से परिपूर्ण देशों में एल्युमीनियम, स्टील जैसी इंडस्ट्री का उभारना देश के अर्थ व्यवस्था के लिए सकारात्मक प्रभाव डालता है। देश के प्रगति में ऐसी इंडस्ट्री का बहुमूल्य योगदान के साथ विदेशी मुद्रा तथा वैदेशिक नीति में भी यह मददगार साबित हो सकते है।

चलिये आज ऐसे ही एक एल्युमीनियम इंडस्ट्री के बारे में चर्चा करेंगे और जानेंगे आने वाले समय में कंपनी की शेयर कैसा परफॉर्म करने की संभावना है।

Hindalco Industries Limited Company Info

Hindalco Industries limited कंपनी Aditya Birla की एक फ्लैगशिप कंपनी है। यह कंपनी बाक्साइट माइनिंग से लेकर एल्युमीनियम के फिनिश्ड प्रोडक्ट बनाने के साथ साथ कॉपर तथा किसानो के लिए फ़र्टिलाइज़र भी बनाती है।

आपको बतादे के Hindalco दुनिया की सबसे बड़ी फ्लैट रोल्ड एल्युमीनियम शीट बनाने वाली कंपनी है। यह एल्युमीनियम भारत समेत विश्व के 12 से ज्यादा देशो में निर्यात किया जाता है। यह कंपनी भारत के निवेश बाजार के निफ़्टी-50 में भी स्थानांक प्राप्त किया हुआ है। कंपनी बिल्डिंग और कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री , इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्री, ऑटोमोटिव इंडस्ट्री और कंज्यूमर ड्यूरेबिलिटी के लिए एल्युमीनियम तथा कॉपर का उत्पाद करता है। 

कंपनी विदेशों में Novelis Incorporation के नाम से परिचित तथा अपने प्रोडक्ट को बेचा करती है। उत्पाद एल्युमीनियम के कुल 78% Novelis के द्वारा विदेशों में उपलब्ध कराया जाता है तथा बाकि के 22% भारत में ही इस्तेमाल होते है। कुल रेवेन्यू के 16% एल्युमीनियम, 18% कॉपर तथा 65% Novelis से प्राप्त होते है। 

कंपनी के प्रोडक्ट लिस्ट में एल्युमीनियम एस्ट्रुशन्स, फ्लैट रोल्ड प्रोडक्ट, फॉयल आमद पैकेजिंग, कॉपर कैथोड़ेस एंड कास्ट कॉपर रोडस, डीएपी फर्टीलाइजर आदि शामिल है।

Hindalco के ब्रांड में Hindalco Everlast (रूफिंग शीट्स), Eternia (एल्युमीनियम विंडोज), Freshwrap ( एल्युमीनियम फोइल्स), Freshpack (कंटेनर) आदि शामिल है।

बिरला बलवान से कंपनी की फर्टीलाइजर गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, पंजाब जैसी राज्य में किसानों की पहली पसंद है।

शेयर होल्डिंग पैटर्न को देखे तो प्रमोटर्स के पास 34.64% स्टेक है, जो के थोड़े कम लग रहे है। फॉरेन इंस्टिट्यूट के पास 24.95%, म्यूच्यूअल फण्ड के पास 11.86%, डोमेस्टिक इंस्टिट्यूट के पास 8.72% और रिटेल इन्वेस्टर्स के पास 19.83% स्टेक है। इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स अपने स्टेक पिछले एक दो क्यूटर्स में घटाते हुए नजर आये है, मगर रिटेल इन्वेस्टर्स  लगातार अपने स्टेक बढ़ा रहे है।

इन्वेस्टर्स के सूचि में LIC, SBI और ICICI जैसी इन्वेस्टर्स भी शामिल है। 

Hindalco Share Price Target

Hindalco current share price

Hindalco की मार्किट कैप लगभग 89 हजार करोड़ की है। एंटरप्राइज वैल्यू देखे तो यह 1,04,361 करोड़ है। अभी Hindalco की शेयर 390 के आसपास ट्रेड होता नजर आ रहा है। 

पिछले एक साल में यह शेयर ऊपर जाने की कोशिश कर रहा है, मगर पिछले छह महीनो से लगातार शेयर में गिरावट नजर आ रहा है। पर 5 सालो में यह शेयर काफी अच्छा प्रदर्शन करता नजर आया है। 

पिछले एक साल की high की बात करे तो शेयर 395 तक गया था और low में 386। लॉन्ग टर्म निवेश में यह पांच साल में शेयर काफी स्ट्रांग है। पांच साल पहले जहां शेयर की कीमत 270 की अभी 388 की है।

Hindalco share Analysis

कंपनी की P/E ratio को देखे तो यह 5.74 है जब के इंडस्ट्री P/E 9.06 पर है। जब के कंपनी के ग्रोथ में काफी उम्मीद है तथा यह एक हाइली वैल्यूड कंपनी है तो हम यह मानकर चल सकते है कि कंपनी अभी के लिए अंडर-वैल्यूड है। ROE की बात करे तो यह 19.62% है और EPS 67.66। डिविडेंड यील्ड काफी कम है। डेब्ट टू इक्विटी को देखे तो यह 0.36 है। कंपनी पर भट ही कम मात्रा में लोन है जो के अच्छा है।

कंपनी की रेवेन्यू 47% से बढ़ा है, साथ ही ऑपरेटिंग एक्सपेंस भी 24% से बढ़ा है। नेट प्रॉफिट मार्जिन में 166.67% और नेट इनकम में 294% की ग्रोथ हमे पिछले साल के मुकावले देखने को मिला है। EPS और EBITDA में भी हमे लगातार ग्रोथ देखने को मिल रहे है।  कंपनी की फ्री कॅश फ्लो 18% से बढ़कर 97 बिलियन में पहंचा है, यनिके कंपनी आगे आने वाले कई भी परिस्थिति का मुकाबला करने के लिए सक्षम है।

Hindalco Share Price Target 2023

कंपनी की फाइनेंसियल देखे तो यह काफी स्ट्रांग नजर आती है। मगर चार्ट पैटर्न पर देखे तो शेयर काफी वीक नजर आता है। इसका कारण मार्किट सेंटीमेंट भी हो सकते है। इंडस्ट्री अभी के लिए डाउन चल रहा है। आने वाले समय में इंडस्ट्री अच्छा परफॉर्म करेगा, मगर उतना भी ज्यादा नहीं। 

2023 की पहली टारगेट 410 की है, और दूसरी टारगेट 495 की है। 

First Target 2023484
Second Target 2023510

Hindalco Share Price Target 2024

भले ही कंपनी का ग्रोथ धीमी हो, मगर साल दर साल मुनाफे कमाने में सक्षम रहा है। इसके अलावा कंपनी लगभग डेब्ट फ्री भी है। हर साल शेयर में हमे ग्रोथ देखने को भी मिल रहा है। कंपनी की PE ratio भी काफी कम चल रहा है। 

2024 की शेयर की पहली टारगेट 550 की अनुमान है, और दूसरी टारगेट 585 के होने का संभवना है।

First Target 2024550
Second Target 2024585

Hindalco Share Price Target 2025

Hindalco की शेयर लॉन्ग टर्म में काफी अच्छा रिटर्न पहले भी दे चुका है। आने वाले समय में भी इ नोवेलिस से काफी ज्यादा उम्मीद है। अंतराष्ट्रीय बाजार में एल्युमीनियम और कॉपर की खफत आने वाले समय में बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। साथ ही घरेलु बाजार में भी इनके खफत, और कंज्यूमर ड्यूरेबिलिटी की बिक्री कंपनी में ग्रोथ में बूस्टर के तरह दिखने वाला है।

2025 की Hindalco शेयर की पहली टारगेट 630 का अनुमान लगाया जा रहा है, वही बात करे दूसरी टारगेट की तो यह 670 के आसपास हो सकता है।

First Target 2025630
Second Target 2025670

Hindalco Share Price Target 2030

आने वाले समय में कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री, ऑटोमोबाइल तथा डेवलपमेंट सेक्टर में काफी तेजी आने वाला है। जिसका सीधा असर कंपनी की सेल्स पर दिखमे वाला है। कंपनी भले ही स्लो ग्रोथ दिखा रही है, पर आगे के समय में इसमें तेजी आने की पूरी आशा है। इसके अलावा भारत में कृषि की वृद्धि कंपनी को फायदा दे सकता है।

2030 की शेयर की पहली टारगेट 780 की अनुमान है, और दूसरी टारगेट 840 के आसपास होने की आशा है।

First Target 2030880
Second Target 2030940

Hindalco Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2028, 2030

YearFirst TargetSecond Target
Hindalco Share Price Target 2023484510
Hindalco Share Price Target 2024550580
Hindalco Share Price Target 2025630670
Hindalco Share Price Target 2026690710
Hindalco Share Price Target 2028735765
Hindalco Share Price Target 2030880940

Hindalco Share Price Target: FAQ

Que:- क्या हमे Hindalco Industries Limited के शेयर में निवेश करना चाहिए?

Ans:- इस कंपनी का बिज़नस बहुत मजबूत है और यह एक लार्जकैप में आने वाला स्टॉक है| समय के साथ-साथ यह कंपनी अपने बिज़नस को फ़र्टिलाइज़र के क्षेत्र में भी बढ़ा रही है इससे हमलोग यह गणना कर सकते है कि आगे आने वाले कुछ वर्षों में हमे यह कंपनी अच्छा रिटर्न्स देते हुए दिख सकता है|

Que:- इस कंपनी का मार्केट वैल्यू कितना है?

Ans:- वर्तमान समय में Hindalco Industries Limited कंपनी का मार्केट कैप 94,336 करोड़ रुपया है और यह एक लार्ज कैप की श्रेणी में आने वाला स्टॉक है|

निष्कर्ष

हमे कंपनी के फाइनेंसियल स्ट्रांग होने के वाबजूद शेयर अभी के लोए काफी सस्ते लग रहे होंगे। अभी के लोए पूरी इंडस्ट्री डाउन होने के कारण ऐसा हो रहा है, अभी कंपनी की P/E इसके 5 साल की एवरेज P/E से भी कम चल रहा है। अभी के लिए ज्यादातर ब्रोकर इसे खरीदने की राय दे रहे, तथा जिनके पास पहले से है उन्हें होल्ड करने की।

आप किसी भी कंपनी में अपना पैसा निवेश करने से पहले अपने सूझबूझ से काम जरूर ले, कई बार ट्रेंड के साथ चलते नुकसान भी हो सकता है। 

आशा है Hindalco Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2028, 2030 के बारे में दी गयी जानकारी आपको अवश्य पसंद आई होगी| अगर पोस्ट पसंद आया तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें|

Related Post-

Suraj Sharma

Suraj Sharma is the Founder and an Author of this Blog i.e. stocktarget.in. He is in the field of Stock Market from last 5 Years. He would love to share his experience with the Stock Market through this Blog. He writes about Stock Analysis and Trading Strategies.

Leave a Comment