Indigo Paints Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

By Suraj Sharma

Published on:

Indigo Paints Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030: इस पोस्ट के माध्यम से हम Indigo Paints कंपनी के शेयर के टेकनिकल और फंडामेंटल एनालिसिस के आधार पर इसके भविष्य के टारगेट के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे|

आज के इस पोस्ट में हमलोग पेंट सेक्टर से जुड़े कंपनी Indigo Paints के शेयर का एनालिसिस करने वाले है और जानने वाले है इसके भविष्य यानि आगे आने वाले वर्षों के लिए टारगेट|

इस पोस्ट का मकसद Indigo Paints कंपनी का बिज़नस को अच्छे से एनालिसिस करना और उसी के आधार पर Indigo Paints Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 के बारे में विस्तृत जानकारी साझा करना है|

Indigo Paints Share Price Target

Indigo Paints Share Overview

Indigo Paints कंपनी का बिज़नस मुख्य रूप से पेंट्स सेक्टर से सम्बंधित है और यह कंपनी भारतीय बाज़ार में पैट्स के बिज़नस के उभरता हुआ कंपनी दिख रहा है, लोगों को इस कम्पनी का प्रोडक्ट्स काफी पसंद आ रहा है|

साथ-ही इस कंपनी का वर्तमान मैनेजमेंट भी काफी अच्छा है जो अच्छा डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क बनाने के लिए मेहनत कर रही है ताकि अधिक से अधिक लोगों को Indigo Paints के बारे में पता चले और लोग इस कंपनी का पेंट्स का इस्तेमाल करें|

इससे यह तो अनुमान लग जाता है कि आने वाले कुछ वर्षों में हम Indigo Paints कंपनी के बिज़नस में अच्छा ग्रोथ देखने सकते है|

अगर इस कंपनी के शेयर के होल्डिंग्स की बात करें तो Promoter के पास 54.00%, Mutual Funds के पास 0.79%, Domestic Institutions के पास 2.61%, Foreign Institutions के पास 9.08% और Retail and Others के पास 33.52% शेयर का होल्डिंग्स है|

इस कंपनी का अधिकतर शेयर होडिंग्स promoter के पास है जो इस कंपनी में निवेश करने वालों के लिए अच्छी खबर से कम नहीं है|

Indigo Paints Share Price Target 2023

भारतीय मार्केट में अगर पेंट्स सेक्टर की कंपनियों पर नज़र डाला जाये तो Indigo Paints कंपनी वर्तमान समय में पांचवा स्थान पर आता है| और यह कंपनी लोगों के बीच अपना पहचान बनाने में सफल भी हो रही है|

कुछ वर्ष पहले इस कंपनी के बारे में बहुत कम लोग ही जानते थे परन्तु अच्छे विज्ञापन निति के वजह से अब छोटे-छोटे इलाकों के लोग भी इंडिगो पेंट्स के बारे में जानते है|

साथ-ही इन्दोगो पेंट्स का मैनेजमेंट रिटेल मार्केट में अपनी पकड़ बनाने के लिए ज्यादा जोड़ दे रही है क्योंकि कंपनी को सफलता रिटेल मार्केट से ही प्राप्त होती है|

और यह पेंट्स कंपनी मार्केट के डिमांड के अनुसार अपने नए-नए प्रोडक्ट भी लांच कर रही है जो इसके मैनेजमेंट काएक बहुत ही अच्छा निति है, क्योंकि कोई भी कंपनी मार्केट में अपनी पकड़ तब ही बना सकता है जब वह कंपनी मार्केट के आवश्यकता के अनुसार कार्य करेगा|

वर्ष 2023 के लिए अगर Indigo Paints कंपनी के शेयर के टारगेट की बात की जाये तो उसका पहला टारगेट 1785 रुपया और दूसरा टारगेट 1995 रुपया तक पहुँच सकता है|

First Target 20231785
Second Target 20231995

Indigo Paints Share Price Target 2024

वर्तमान समय में Indigo Paints कपानी का डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क लगभग पुरे भारत में है परन्तु फिर भी इसका नेटवर्क अभी ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छे से नहीं पहुँच पाया है जिसके लिए कंपनी का मैनेजमेंट काम कर रही है|

अभी कंपनी का नेटवर्क वैसे तो पुरे भारत में फैला हुआ है, और वर्तमान समय में यह कंपनी 13500 से ज्यादा डीलर के साथ काम कर रही है और यह संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है|

कंपनी का मैनेजमेंट अपने प्रोडक्ट्स को बेहतर बनाने के साथ-साथ इसके डिस्ट्रीब्यूशन पर भी अच्छा ध्यान दे रही है, और साथ-ही-साथ कंपनी का मैन्युफैक्चरिंग क्षमता भी बढ़ाने का काम कर रही है|

कंपनी अच्छे प्रोडक्ट कि सहयात से लोगों के बीच अपने पहचान छोड़ने में सफल हो रही है इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि आने वाले कुछ वर्षों में कंपनी के बिज़नस में अच्छा ग्रोथ देखने को मिल सकता है|

वर्ष 2024 के लिए इंडिगो पेंट्स के शेयर का पहला टारगेट 2440 रुपया और दूसरा टारगेट 2620 रुपया हो सकता है|

First Target 20242440
Second Target 20242620

Indigo Paints Share Price Target 2025

वर्तमान समय में इस कंपनी का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट भारत में तीन जगहों में है, जोधपुर, Kochi, और Padukottai में| कंपनी ने इस तीन जगहों का चुनाव इसीलिए किया है क्योंकि इस जगहों में कच्चा माल आसानी से मिल जाता है और यहाँ से पुरे भारत में प्रोडक्ट्स को आसानी से पहुचाया जा सकता है|

साथ-ही प्रोडक्ट के बढ़ते डिमांड को देखते हुए कंपनी और भी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट बनने के विषय में विचार कर रही है, शायद आने वाले एक दो वर्षों में हम Indigo Paints कंपनी के और भी कई मैन्युफैक्चरिंग प्लांट देख सकते है|

यह कंपनी अपने प्रोडक्शन क्षमता को बढाने के साथ-साथ अपने प्रोडक्ट्स की गुणवत्ता के साथ कोई भी छेरछार नहीं कर रही है और जो व्यक्ति इस कंपनी के पेंट्स का इस्तेमाल करते है उन्हें यह प्रोडक्ट अच्छा पसंद आता है|

लोगों के बीच इस कंपनी के पेंट्स की लोकप्रिय को देखते हुए यह अंजादा लगाया जा सकता है कि भविष्य में यह कंपनी अच्छा बिज़नस बनाने में सफल रहेगा, अगर Indigo Paints अपने डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को अच्छा बना लेता है तो|

वर्ष 2025 के लिए इसका पहला टारगेट 3200 रुपया और दूसरा टारगेट 3350 रुपया हो सकता है|

First Target 20253200
Second Target 20253350

Indigo Paints Share Price Target 2030

अगर आप इस कंपनी के शेयर में लम्बे समय के लिए निवेश करना चाहते है तो यह एक अच्छा निर्णय हो सकता है क्योंकि इन्फ्रास्ट्रक्चर से सम्बंधित कार्य दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है और इन सभी कार्यों में पेंट्स की भूमिका भी अहम् है|

और जिसप्रकार इंडिगो पेंट्स अपने प्रोडक्ट को कई केटेगरी में ला रही है उससे यह तो हम आसानी से कह सकते है कि आने वाले कुछ वर्षों में इसकी लोकप्रिय और भी ज्यादा बढ़ेगी और ग्रामीण इलाकों के लोग भी इंडिगो पेंट्स का इस्तेमाल करेंग, लेकिन इसके लिए कंपनी को लोगों के विश्वास में खड़ा होना होगा और अच्छी-अच्छी प्रोडक्ट्स को अच्छे मूल्य में लांच करना होगा|

अगर कंपनी अपने एक्सचे प्रोडक्ट्स लाते रहे और कंपनी छोटे-छोटे शहरो और ग्रामीण इलाकों को ध्यान में रखकर काम करें और तो इस कंपनी का बिज़नस भविष्य में बहुत अच्छा ग्रो करने वाला है और इसके निवेशकों को अच्छा लाभ अवश्य प्राप्त होगा|

वर्ष 2030 के लिए इस कंपनी के शेयर का पहला टारगेट 6500 रुपया और दूसरा टारगेट 7100 रुपया हो सकता है|

First Target 20306500
Second Target 20307100

Indigo Paints Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

YearFirst TargetSecond Target
Indigo Paints Share Price Target 202317851995
Indigo Paints Share Price Target 202424402620
Indigo Paints Share Price Target 202532003350
Indigo Paints Share Price Target 202636003750
Indigo Paints Share Price Target 202851005290
Indigo Paints Share Price Target 203065007100

भविष्य को देखते हुए Indigo Paints Share Price Targets

अगर कुछ वर्ष बाद कि स्थति पर चर्चा किया जाये तो हमलोग यह कल्पना आसानी से कर सकते है कि कंस्ट्रक्शन का काम काज आने वाले कुछ वर्षों में काफी ज्यादा बढ़ने वाला है, और कंस्ट्रक्शन के काम काज में पेंट्स कि भूमिका भी बहुत ही महत्वपूर्ण होती है|

और यह कंपनी पेंट्स के क्षेत्र में ही अपने बिज़नस का विस्तार कर रह अहि अर्थात यह कंपनी जिस क्षेत्र में काम काम रही उसका डिमांड भविष्य में बढ़ने वाला है यानि इसका सकारात्मक प्रभाव इस कंपनी के बिज़नस पर पढ़ेगा|

कंपनी का बिज़नस ग्रोथ होने से इसके शेयर का भाव भी बढेगा जिसका फायदा इसमें निवेश करने वाले निवेशकों को होगा|

इसीलिए अगर आप इस कंपनी के शेयर में निवेश करना चाहते है तो यह एक अच्छा समय हो सकता है क्योंकि वर्तमान समय में इसक शेयर 1500 रूपये से कम के भाव में ट्रैड कर रहा है|

Risk of Indigo Paints Share

वैसे तो इस कंपनी में निवेश करने से कोई खास रिस्क नहीं है परन्तु हमे यह भी ध्यान में रखना चाहिए कि इस कंपनी का लगभग 33 प्रतिशत शेयर आम लोगों के पास है जिसके कारण हम इसके शेयर में कुछ ज्यादा उतार चढ़ाव देख सकते है|

लेकिन इस रिस्क को इसके promoter द्वारा कम किया गया है क्योंकि प्रोमोटर के पास लगभग 54 प्रतिशत का शेयर है जिसमे किसी भी प्रकार से कि भी प्लेज नहीं है जो इसके रिस्क को बहुत ज्यादा कम कर देता है|

इसीलिए अगर देखा जाये तो इस कंपनी में निवेश करने से कोई बड़ा रिस्क नहीं है परन्तु इसमें तब ही खरीददारी करें जब इसमें थोड़ी गिरावट देखने को मिले|

Indigo Paints Share Price Target: FAQ

Que:- क्या Indigo Paints के शेयर में निवेश करना सही निर्णय है?

Ans:- हाँ! इंडिगो पेंट्स का फंडामेंटल काफी अच्छा है, आप इसमें निवेश कर सकते है, लेकिन अगर आप प्रत्येक गिरावट में इसके थोड़े-थोड़े शेयर की खरीददारी करते है तो वह सबसे अच्छा निर्णय हो सकता है|

Que:- क्या Indigo Paints कर्ज मुक्त कंपनी हैं?

Ans:- नहीं! वर्तमान समय में इंडिगो पेंट्स में थोड़ी बहुत कर्ज है जिसे कंपनी ख़त्म करने के विचार से कार्य कर रही है और आगे आने वाले समय में यह कंपनी कर्ज मुक्त कंपनी के रूप में अवश्य जानी जाएगी|

निष्कर्ष

आज के इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपके साथ Indigo Paints Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 के बारे में विस्तृत जानकारी साझा किया, उम्मीद है कि इस पोस्ट में शेयर की गयी जानकारी आपको अवश्य पसंद आई होगी|

अगर आप indigo Paints के शेयर में निवश करना चाहते है तो आप एक बार अच्छे से एनालिसिस अवश्य कर ले अथवा अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से अवश्य सलाह ले| इस पोस्ट में दिया गया टारगेट सिर्फ जानकारी के लिए है|

अगर इस पोस्ट में दी गयी जानकारी आपको पसंद आया तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें|

यह भी पढ़े –

Suraj Sharma

Suraj Sharma is the Founder and an Author of this Blog i.e. stocktarget.in. He is in the field of Stock Market from last 5 Years. He would love to share his experience with the Stock Market through this Blog. He writes about Stock Analysis and Trading Strategies.

Leave a Comment