आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं IRCTC Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2028, 2030 के बारे में अगर आप शेयर मार्केट की दुनिया में रुचि रखते हैं, और भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी IRCTC में निवेश करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें।
हाल ही में IRCTC के इस शेयर को ₹2 के पांच इक्विटी में बांटा गया है उसके बाद से इस शेयर में 17% की वृद्धि देखने को मिली है।
IRCTC के शेयर में भविष्य में हमें कितने रुपए का शेयर टारगेट देखने को मिल सकता है इसके अलावा IRCTC बिजनेस के बारे में हम इस पोस्ट में जानेंगे।
IRCTC Share Price Target 2022
Indian Railway Catering And Tourism Corporation मतलब IRCTC भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी है जिसके 67% शेयर भारत सरकार के पास है।
रेलवे की इस सहायक कंपनी का बिजनेस काफी Diversified है यह Company Railway Passenger को Catering, Online Ticketing, Travel, Tourism और Water Supply जैसी सुविधाएं देती है।
पिछले कुछ वर्षों में भारतीय रेलवे में सुविधाएं बढ़ी हैं जिसकी वजह से IRCTC में काफी अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है। कंपनी ने बहुत ही अच्छा Revenue पिछले कुछ वर्षों में अर्जित किया है।
इस कंपनी ने पिछले 1 साल में 213% का शेयर रिटर्न्स अपने शेयरधारकों को दिया है आज के समय में इस कंपनी का 1 शेयर ₹850 के आसपास है।
हमारी टीम के गहन रिसर्च के बाद पता किया है कि 2022 में IRCTC कंपनी के शेयर का पहला टारगेट ₹900 और दूसरा टारगेट ₹1065 हो सकता है। आगे के वर्षों में इस कंपनी का शेयर प्राइस टारगेट क्या हो सकता है इसके बारे में भी हम नीचे बात करेंगे।
First target (2022) | ₹900 |
Second target (2022) | ₹1065 |
IRCTC Share Price Target 2023
IRCTC एक सहायक सरकारी कंपनी होने के साथ-साथ रेलवे कंपनी भी है यह कंपनी भारत के अलग-अलग रेलवे स्टेशन पर अलग-अलग तरह की सुविधा प्रदान करती है।
IRCTC को अपनी अधिकतम कमाई कैटरिंग सर्विस की बदौलत होती है क्योंकि यह कंपनी Monopoly है इसलिए यह लगातार अपने बिजनेस को बढ़ाने का प्रयास कर रही है।
कोरोना महामारी के दौरान लगभग हर एक कंपनी के शेयर में गिरावट देखी गई थी साथ ही उसका फर्क IRCTC के शेयर में भी दिखाई दिया था जो कि कोई आश्चर्य की बात नहीं है।
अगर हम IRCTC Share Price Target 2023 के बारे में बात करें तो इसका पहला शेयर टारगेट ₹1160 हो सकता है वही इस कंपनी का दूसरा टारगेट ₹1270 होने की पूरी पूरी संभावना है।
First Target (2023) | ₹1160 |
Second Target (2023) | ₹1270 |
IRCTC Share Price Target 2025
हाल के कुछ वर्षों में आपने देखा है कि भारत में लगातार चीजों का निजीकरण किया जा रहा है भारतीय रेलवे भी इसमें शामिल हैं।
इसी निजीकरण को देखते हुए रेलवे की यह सहायक कंपनी लगातार अपने बिजनेस को बढ़ाने पर फोकस कर रही है| Monopoly होने के कारण आज के समय में IRCTC का मार्केट केपीटलाइजेशन ₹72,840 करोड़ के आसपास है।
इस नंबर में आपको आगामी कुछ वर्षों में बहुत अधिक बढ़ावा देखने को मिलेगा, अभी भारत सरकार रेलवे में इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित करने पर जोर दे रही है, जिसका पूरा फायदा IRCTC को मिलने वाला है।
Online Ticketing के क्षेत्र में भी यह कंपनी लगातार आगे बढ़ रही है हाल में ही ऑनलाइन एयर टिकट सर्विस इस कंपनी के द्वारा शुरू की गई है।
ऑनलाइन एयर टिकट करने के लिए जो वेबसाइट इस कंपनी के द्वारा शुरू की गई है वह गूगल की सबसे बड़ी Transaction Volume Websites में से एक है। इस वेबसाइट पर हर महीने ₹2.5 करोड़ का ट्रांजैक्शन किया जाता है।
अगर IRCTC Share Price Target 2025 के बारे में बात करें तो इसका पहला शेयर टारगेट ₹1570 हो सकता है और दूसरा टारगेट ₹1680 देखने को मिल सकता है।
कंपनी के उतार-चढ़ाव को देखते हुए शेयर में थोड़ा बहुत वेरिएशन भी हो सकता है।
First Target (2025) | ₹1570 |
Second Target (2025) | ₹1680 |
IRCTC Share Price Target 2030
भारत के बहुत सारे ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे अनगिनत रेलवे स्टेशन है जहां पर इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिस्ट कॉरपोरेशन की सर्विस नहीं पहुंची है।
वर्तमान समय में रेलवे की यह सहायक कंपनी भारत के ऐसे ही रेलवे स्टेशनों पर अपनी Service बढ़ाने पर फोकस कर रही है, इसी को मद्देनजर करते हुए यह कंपनी लगातार अपने बिजनेस का विस्तार कर रही है।
जैसे-जैसे आईआरसीटीसी का बिजनेस लगातार बढ़ता रहेगा वैसे वैसे इस कंपनी का Revenue भी बढ़ेगा और कंपनी के शेयर प्राइस में Hike देखने को मिल सकता है।
आईआरसीटीसी कंपनी भारतीय रेलवे की मदद से अलग-अलग तरह के Tour Packages भी बनाती है, और भारत की सुपरफास्ट ट्रेनों में Luxury Facilities भी Provide करती है।
हाल ही में भारतीय रेलवे के द्वारा शुरू की गई वंदे भारत एक्सप्रेस और तेजस ट्रेन का संचालन आईआरसीटीसी के द्वारा किया जा रहा है इन ट्रेनों में टिकट थोड़ा महंगा है लेकिन आपको बहुत ही लग्जरी फैसिलिटी दी जाती हैं।
अगर आप IRCTC Share Price Target 2030 के बारे में जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि इसका पहला शेयर प्राइस टारगेट ₹3050 और दूसरा शेयर प्राइस टारगेट ₹3305 देखने को मिल सकता है।
First Target (2030) | ₹3050 |
Second Target (2030) | ₹3305 |
IRCTC Share Price Targets 2022 – 2030
Year | First Target | Second Target |
---|---|---|
IRCTC Share Price Target 2022 | ₹900 | ₹1065 |
IRCTC Share Price Target 2023 | ₹1167 | ₹1270 |
IRCTC Share Price Target 2024 | ₹1380 | ₹1430 |
IRCTC Share Price Target 2025 | ₹1570 | ₹1680 |
IRCTC Share Price Target 2028 | ₹2150 | ₹2360 |
IRCTC Share Price Target 2030 | ₹3050 | ₹3305 |
भविष्य को देखते हुए IRCTC Share Price Targets
इस कंपनी के भविष्य की ओर देखें तो यह भारत की सबसे बड़ी टूरिज्म कंपनी है Monopoly होने के साथ-साथ यह कंपनी चार अलग-अलग तरीके से रेवेन्यू जनरेट करती है।
भविष्य में आईआरसीटीसी पर दांव लगाना आपके लिए कैसा साबित हो सकता है इसके लिए नीचे हमने आपको Complete Guide किया है।
IRCTC Online Ticketing Business
आजकल अधिकतर लोग ऑनलाइन की तरफ से Shift हो रहे हैं ऐसे में आईआरसीटीसी कंपनी भारतीय रेलवे के साथ-साथ एयरलाइन में भी ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा देती है।
आईआरसीटीसी का ऑनलाइन टिकट का बिजनेस हर वर्ष 13% की दर से बढ़ रहा है Revenue की बात करें तो इस कंपनी का 12.35% Revenue ऑनलाइन टिकटिंग सुविधा के द्वारा ही आता है।
अगर आप आईआरसीटीसी के Online Ticketing पर दांव लगाते हैं तो आपके लिए अच्छा हो सकता है।
IRCTC Tour Packages Business
यह कंपनी टूर पैकेज बिजनेस भी चलाती है इस बिजनेस से इस कंपनी को 35% का रेवेन्यू प्राप्त होता है कंपनी इसे लगातार बढ़ाने पर विचार कर रही है।
अभी यह कंपनी भारतीय रेलवे में Drinking Water Business पर भी ध्यान दे रही है अगर आप इस में निवेश करते हैं तो आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता।
IRCTC में Risk Factors
रिस्क की बात करें तो IRCTC कंपनी के ऊपर थोड़ा सा कर्जा है जो कि ना के बराबर है साथ ही कंपनी पर एकाधिकार भी है।
अगर भारत सरकार और रेल मंत्रालय के द्वारा भविष्य में अपनी पॉलिसी में कुछ बदलाव किए जाते हैं या फिर निजीकरण किया जाता है तो उसका पूरा खामियाजा IRCTC कंपनी को भुगतना पड़ सकता है।
हमारी सलाह
अगर आप वाकई में आईआरसीटीसी कंपनी के शेयर में निवेश करना चाहते हैं तो पिछले कुछ वर्षों में कंपनी के उतार-चढ़ाव के बारे में विश्लेषण जरूर करें।
साथ ही हम आपको बताना चाहेंगे कि आप कंपनी में थोड़ा-थोड़ा इन्वेस्ट करें बाकी हम उम्मीद करते हैं कि आपको IRCTC Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2028, 2030 कि यह पोस्ट पसंद आई होगी और आप इसे अधिक से अधिक शेयर करेंगे।
Related Post-
Read Also