Kotak Mahindra Bank Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2028, 2030

By Suraj Sharma

Published on:

Kotak Mahindra Bank Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2028, 2030: वर्तमान समय में कोटक महिंद्रा बैंक एक बहुत ही लोकप्रोय बैंक के रूप में उभर रहा है, ऐसे में लोगों में मन में इसके शेयर को लेकर कई तरह के सवाल आ रहे है कि क्या कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर भविष्य में अच्छा रिटर्न्स देगा या इसका भी हाल येस बैंक की तरह होगा|

आज के इस पोस्ट में हम कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर का भविष्य के टारगेट के बारे में चर्चा करेंगे, दरअसल हम आपके साथ Kotak Mahindra Bank के शेयर का फंडामेंटल और टेकनिकल एनालिसिस के आधार पर इसका भविष्य का मूल्य का Prediction आपके साथ शेयर करेंगे|

इस पोस्ट में शेयर किया गया टारगेट से आप यह अनुमान लगा सकते है कि भविष्य में कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर कितना रिटर्न्स दे सकता है, हालाँकि यह एक अनुमान ही होता है क्योंकि शेयर बाज़ार हमेशा हमारे मन से नहीं चलता है, इसलिए नुकसान की स्थिति में हमे किसी भी शेयर को ज्यादा होल्ड नहीं कर चाहिए|

Kotak Mahindra Bank Share Analysis

कोटक महिंद्रा बैंक एक प्राइवेट बैंक है जो भारत का तीसरा सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक है, और इसका मार्केट कैप ₹3,81,529 करोड़ रुपया है जो इसे लार्ज कैप स्टॉक की श्रेणी में रखता है|

वर्तमान समय में कोटक महिंद्रा बैंक में प्रमोटर कि होल्डिंग्स 25.97% है, म्यूच्यूअल फंड्स की होल्डिंग 8.99% है, Domestic Institutions की होल्डिंग्स 8.30%, Foreign Institutions की होल्डिंग्स 40.55% और Retail and Others की होल्डिंग्स 16.20% है| इस स्टॉक में सबसे ज्यादा होल्डिंग्स Foreign Institutions की है|

साथ-ही इस स्टॉक की revenue की बात की जाये तो इसका revenue प्रतिवर्ष बढ़ रहा है जो एक अच्छा sign है कि हमे इस स्टॉक में निवेश करना चाहिए|

फंडामेंटल को देखने से इसका फंडामेंटल काफी ज्यादा मजबूत देखने को मिलता है, इसीलिए अगर इन्वेस्टमेंट के लिए स्टॉक कि तलाश कर रहे है तो कोटक महिंद्रा बैंक एक अच्छा विकल्प हो सकता है|

Kotak Mahindra Bank Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2028, 2030

Kotak Mahindra Bank Share Price Target

इस पोस्ट का लक्ष्य आपके साथ Kotak Mahindra Bank के आगे आने वाले कुछ वर्षों का टारगेट उसके टेकनिकल और फंडामेंटल एनालिसिस के आधार पर शेयर करना है, ध्यान रखे कि इस पोस्ट में शेयर किया गया तभी टारगेट एनालिसिस के आधार पर तय या अनुमान किया गया है, इसकी सटीकता का कोई गारंटी नहीं है, इसीलिए किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले रिस्क मैनेजमेंट का ध्यान अवश्य रखे|

YearFirst TargetSecond Target
Kotak Bank Share Price Target 202220212230
Kotak Bank Share Price Target 202323152445
Kotak Bank Share Price Target 202428402975
Kotak Bank Share Price Target 202532153380
Kotak Bank Share Price Target 202835503680
Kotak Bank Share Price Target 203075008000

Kotak Mahindra Bank Share Price Target 2022

यह एक प्राइवेट सेक्टर का बैंक है और इसकी सुविधा के कारण यह वर्तमान समय में प्राइवेट बांको में तीसरा सबसे बड़ा बैंक है| कोटक महिंद्रा बैंक अपने ग्राहकों को बहुत ही अच्छा सुविधा देता है जिसके कारण प्रत्येक दिन हजारो नए उपभोक्ता कोटक महिंद्रा बैंक से जुड़ते है|

हालाँकि कोरोना महामारी के समय इसके शेयर में गिरावट देखने को मिली थी परन्तु यह गिरावट ज्यादा समय तक नहीं टिक पाया, और ऑनलाइन सुविधा प्रदान करने के कारण कोरोना महानी के समय में कोटक महिंद्रा बैंक का बिज़नस अच्छा खासा ग्रो किया|

अगर 2022 के लिए कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर का टारगेट की बात की जाये तो पहला टारगेट 2021 रुपया हो सकता है वहीं दूसरा टारगेट 2230 रुपया हो सकता है|

First Target 20222021
Second Target 20222230

Kotak Mahindra Bank Share Price Target 2023

अभी अगर देखा जाये तो आप कोटक महिंद्रा बैंक में ऑनलाइन माध्यम से भी खाता खुलवा सकते है तो जीरो बैलेंस खाता की सुविधा भी यह बैंक देता है| साथ-ही नए खाता धारक को भी क्रेडिट कार्ड कि सुविधा प्रदान करता जिसके कारन नए-नए लोग भी कोटक महिंद्रा बैंक से जुड़ रहे है|

इतना ही नहीं, कोटक महिंद्रा बैंक की कोई भी सुविधा का लाभ आप घर बैठे भी ले सकते है, इसीलिए दिन प्रतिदिन कोटक बैंक का बिज़नस ग्रो कर रहा है और इसका सकारात्मक प्रभाव हमे इसके शेयर में भाव में भी देखने को मिल रहा है|

2023 के लिए अगर कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर का टारगेट की बात की जाये तो इसका पहला टारगेट 2315 रुपया हो सकता है और दूसरा टारगेट 2445 रुपया हो सकता है|

First Target 20232315
Second Target 20232445

Kotak Mahindra Bank Share Price Target 2025

वर्तमान समय में कोटक महिंद्रा बैंक का कुल 1600 से भी ज्यादा शाखा है और 2500 से भी ज्यादा ATM है, और इसकी शाखा कि संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है, जो इसकी बिज़नस के मजबूती को दर्शाता है|

हालाँकि अभी कोटक महिंद्रा बैंक कि अधिकतर शाखा बड़े-बड़े शहरों में ही है परन्तु अब कोटक बैंक कि ब्रांच छोटे-छोटे शहरों में भी खोला जा रहा है, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि आगे आने वाले वर्षों में हमे कोटक महिंद्रा बैंक कि शेयर में अच्छा खासा तेजो देखने को मिलेगा|

2025 के लिए अगर कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर की टारगेट की बात कि जाये तो इसका पहला टारगेट 3215 रुपया हो सकता है और दूसरा टारगेट 3380 रुपया तक जा सकता है|

First Target 20253215
Second Target 20253380

Kotak Mahindra Bank Share Price Target 2028

कोटक महिंद्रा बैंक का इन्टरनेट बैंकिंग की सुविधा लोगों को काफी ज्यादा पसंद आता है क्योंकि इसका इन्टरनेट बैंकिंग का पोर्टल काफी ज्यादा सरल है जिससे सभी व्यक्ति आसानी से इसका इस्न्तेमाल कर पाने में संभव हो पाता है|

और हमलोग जानते है कि वर्तमान समय में इन्टरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल कितना ज्यादा बढ़ गया है, इसी वजह से लोग दुसरे बैंकों की कोटक महिंद्रा बैंक से जुड़ रहे है क्योंकि यह प्राइवेट बैंक होने के बावजूद इसमें आप जीरो बैलेंस बचत खाता खोल सकते है|

वर्ष 2028 के लिए अगर कोटक महिंद्रा बैंक के टारगेट की बात की जाये तो इसका पहला टारगेट 3550 रुपया हो सकता है और दूसरा टारगे 3680 रुपया तक जा सकता है|

Kotak Mahindra Bank Share Price Target 2030

अगर आप लम्बे समय के लिए कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर को खरीदना चाहते है तो यह एक बहुत ही अच्छा निर्णय हो सकता है, क्योंकि आगे आने वाले 8 सालो में यह शेयर काफी अच्छा रिटर्न्स दे सकता है|

क्योंकि कंपनी अपने बिज़नस कि प्लान को जिस तरह से मैनेज कर रही है उससे यह तो पता चल रहा है कि आगे आने वाले कुछ वर्षों में कोटक महिंद्रा बैंक भारत का एक प्रसिद्ध प्राइवेट बैंक बन जायेगा जिसमे भारत के सभी आम नागरिक अपना खाता खुलवा सकते है|

अगर वर्ष 2030 के लिए इस शेयर की टारगेट की बात की जाये तो उसका पहला टारगेट 7500 रुपया हो सकता है और वहीं दूसरा टारगेट 8000 रुपया तक भी पहुँच सकता है|

First target 20307500
Second Target 20308000

The Ownership Structure of Kotak Mahindra bank

Promoter Holding25.97%
Mutual Funds8.30%
Domestic Institutions8.30%
Foreign Institutions40.55%
Retail and Others16.20%

Competitors of Kotak Mahindra Bank

अगर इस बैंक के competitors कि बात करे तो इसके कुछ competitors के नाम नीचे दिए गए है-

  • HDFC Bank
  • ICICI Bank
  • Axis Bank
  • IndusInd Bank
  • Bandhan Bank

निष्कर्ष

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपके साथ Kotak Mahindra Bank Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2028, 2030 के बारे में विस्तृत जानकारी शेयर किया, उम्मीद है कि इस पोस्ट में शेयर की गयी जानकारी से आपको अवश्य कुछ सिखने को मिला होगा| अगर पोस्ट पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को अवश्य शेयर करें|

इस पोस्ट में शेयर की टारगेट और एनालिसिस सिर्फ इनफार्मेशन के लिए है, किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह अवश्य ले, अथवा अप एक बार खुद एनालिसिस अवश्य करें|

Suraj Sharma

Suraj Sharma is the Founder and an Author of this Blog i.e. stocktarget.in. He is in the field of Stock Market from last 5 Years. He would love to share his experience with the Stock Market through this Blog. He writes about Stock Analysis and Trading Strategies.

Leave a Comment