आज के ट्रेडिंग सेशन में Maruti Suzuki के शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिला, आज इंट्राडे में ही शेयर ने 3.61% का बढ़त बरक़रार रखा है| ऐसे में निवेशकों में मन में यह ख्याल आ रहा है की क्या आगे भी इस शेयर में हमे तेजी देखने को मिलेगा|
आहार आप शेयर मार्किट में क्षेत्र में रूचि रखते है तो आपको यह जानकारी अवश्य होगा की Maruti Suzuki का शेयर भारतीय शेयर बाज़ार में पिछले कई दिनों से एक रेंज में ही ट्रेड करता हुआ दिख रहा है|
और इस रेंज का ब्रेकआउट मिलते ही Maruti Suzuki में हमे जबरदस्त खरीददारी देखने को मिला जिसके वजह से यह शेयर आज यानि शुक्रवार के दिन 429.55 पॉइंट यानि 3.61% बढ़त के साथ बंद हुआ|
Maruti Suzuki का वर्तमान भाव
वर्तमान समय में मारुती सुजुकी का शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 12337.70 रूपये के भाव में ट्रेड हो रहा है| पिछले कई दिनों से यह शेयर 11700 से 11300 रूपये के बीच में ट्रेड करता हुआ दिख रहा था परन्तु जैसे ही हमे इस लेवल का ब्रेकआउट देखने को मिला शेयर का भाव में जबरदस्त तेजी देखने को मिला|
क्या Maruti Suzuki में और तेजी बाकि है?
ब्रेकआउट के बाद अब तक Maruti Suzuki का शेयर 5% का बढ़त दिखा चूका है| बड़े-बड़े स्टॉक ब्रोकर का कहना है की Maruti Suzuki के शेयर में और भी तेजी बाकि है और आने वाले कुछ ही समय में यह शेयर 15 हज़ार के लेवल में ट्रेड करता हुआ दिख सकता है|
परन्तु अगर आप Maruti Suzuki के शेयर में निवेश करने का सोच रहे है तो उससे पहले अपने फाइनेंसियल एडवाइजर का सलाह एक वार अवश्य ले लें|
Read Also: Chinese President Xi Jinping Congratulates New Pakistan President Asif Ali Zardari
Read Also