Moving Average इंडिकेटर का इस्तेमाल करके शेयर बाज़ार में बना सकते है अच्छा मुनाफा…जाने कैसे

By Suraj Sharma

Published on:

Moving Average uses in Hindi

Moving Average uses in Hindi: अगर आप भी शेयर बाज़ार में ट्रेड करते है तो आप Moving Average इंडिकेटर का नाम अवश्य सुने होंगे| Moving Average इंडिकेटर का इस्तेमाल लगभग सभी त्त्रदर या इन्वेस्टर अवश्य ही सकते है|

क्योंकि Moving Average इंडिकेटर की सहायता से हम किसी भी शेयर के मूवमेंट की दिशा का अनुमान लगा सकते है और उसी के अनुरूप ट्रेड लेकर मुनाफा कमा सकते है|

क्या है Moving Average इंडिकेटर

यह एक बहुत ही प्रचलित इंडिकेटर है जो किसी भी शेयर के पिछले कुछ समय के मूल्यों का औसत निकालता है, जिससे किसी भी शेयर अथवा इंडेक्स का मूवमेंट का आकलन किया जाता है|

मूविंग एवरेज इंडिकेटर को चार्ट पर एक सामान्य रेखा के रूप में प्रतिष्ठित किया जाता है, जो बाजार की दिशा को दर्शाता है।

भारत के साथ-साथ पुरे विश्व में Moving Average इंडिकेटर का इस्तेमाल किया जाता है, इसके सहायता से आप यह सुनिश्चित करने में सक्षम होते है कि कब ट्रेड लेना चाहिए और कब नहीं लेना चाहिय|

मूविंग एवरेज इंडिकेटर का इस्तेमाल सभी टाइम फ्रेम के चार्ट में क्या जाता है, अगर आप इंट्राडे के लिए इस इंडिकेटर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप 1 मिनट से लेकर 15 मिनट तक के चार्ट में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं, वही शॉर्ट टर्म के लिए आपको 15 मिनट से लेकर 1 घंटे तक का चार्ट में इस इंडिकेटर का इस्तेमाल करना चाहिए| अगर आप निवेशक है तो आप इस इंडिकेटर का इस्तेमाल Daily अथवा Weekly टाइम फ्रेम में कर सकते हैं|

Read Also: Vedanta की Revenue में 6 अरब डॉलर की बढ़ोतरी की उम्मीद…क्या है पूरा मामला, जाने विस्तार से

Moving Average का इस्तेमाल कैसे करें

मूविंग एवरेज इंडिकेटर का इस्तेमाल आप ट्रेडिंगव्यू चार्टिंग सॉफ्टवेयर के साथ साथ सभी चार्टिंग सॉफ्टवेयर में कर सकते हैं, इसके लिए आपको इंडिकेटर सेक्शन में जाकर मूविंग एवरेज को सेलेक्ट करना होगा|

आपकी जानकारी के लिए बता दे की मूविंग एवरेज दो तरह के होते हैं एक एक्स्पोनेंशियल मूविंग एवरेजऔर दूसरा सिंपल मूविंग एवरेज, इसमें सबसे ज्यादा इस्तेमाल एक्स्पोनेंशियल विंग एवरेज का होता है, और आप इसमें दिन के हिसाब से विंग एवरेज का इस्तेमाल कर सकते हैं अर्थात अगर आप पिछले 15 दिनके मूविंग एवरेज का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको इनपुट में 15 लिखना होगा|

सबसे ज्यादा 20, 50, 100 और 200 दिन का मूविंग एवरेज का इस्तेमाल ट्रेडर्स और निवेशकों के द्वारा किया जाता हैअगर आप स्काल्पिंग करना चाहते हैं तो आप 9 और 15 दिन मूवी एवरेज का भी इस्तेमाल कर सकते हैं|

Read also: SEBI का बड़ा फैसला, अब Same Day ही होगा सेटलमेंट…जाने विस्तार से

Suraj Sharma

Suraj Sharma is the Founder and an Author of this Blog i.e. stocktarget.in. He is in the field of Stock Market from last 5 Years. He would love to share his experience with the Stock Market through this Blog. He writes about Stock Analysis and Trading Strategies.

Leave a Comment