Paytm Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2028, 2030: शेयर मार्केट के क्षेत्र में कदम रखते हैं पेटीएम कंपनी की Share Listing करीब 27% तक टूट चुकी है इस वजह से जो भी Investors इसमें निवेश कर चुके हैं वह इस बात को लेकर Confuse है कि यह कंपनी भविष्य में कैसा Perform करेगी।
इसके साथ ही बहुत सारे New Investors के मन में यह सवाल उठ रहा है कि क्या पेटीएम कंपनी में निवेश करना चाहिए या नहीं अगर आप भी इन्हीं लोगों में से हैं तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें।
इस पोस्ट के माध्यम से हम आप को समझाने का प्रयास करेंगे कि Paytm की कमजोर Listing के पीछे क्या कारण थे और आपको आगे क्या करना चाहिए।
इस Post के माध्यम से आप Paytm Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 के साथ साथ यह भी जानेंगे कि आखिर देश के सबसे बड़े IPO ने आखिर खराब प्रदर्शन किया।
Paytm Share Price Targets Overview
पेटीएम एक डिजिटल लेनदेन सेवा कंपनी है जो 2010 में बनाई गई थी यह कंपनी One 97 Communications के अंतर्गत है।
मार्केट में पेटीएम का IPO ₹2150 प्रति शेयर में लॉन्च किया गया था लेकिन पहले दिन ही इसके शेयर 27% तक टूट कर ₹1564 प्रति शेयर पर आ गए।
इस वजह से इस कंपनी में निवेश करने वालों को पहले दिन में ही ₹586 प्रति शेयर का नुकसान हुआ था इस Fluctuation की वजह से पेटीएम कंपनी का मार्केट Capitalization 26000 करोड़ रुपए घट गया था।
भविष्य में PayTm कंपनी के शेयर प्राइस क्या हो सकते हैं इसके लिए हमने Share Market Experts का Analysis कर के नीचे आंकड़े बताए हैं।
Paytm Share Price Target 2022
पेटीएम भारत में डिजिटल लेनदेन सेवा में सबसे बड़ी कंपनी है लीडिंग मार्केट शेयर होने के कारण इस कंपनी में भविष्य में डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के कारण अच्छी उम्मीद दिखाई देती है।
धीरे धीरे PayTm कंपनी डिजिटल सर्विस से जुड़े हर हिस्से पर काम कर रही है जो आने वाले समय में अच्छी तेजी के साथ बढ़ता हुआ नजर आने वाला है।
PayTm कंपनी के लंबे समय तक लगातार नुकसान में होने के बावजूद निवेशक भविष्य में अच्छी ग्रोथ को ध्यान में रखते इस कंपनी में निवेश करते हुए नजर आ रहे हैं।
जैसे-जैसे कंपनी आने वाले समय में वित्तीय वर्ष में अच्छा परफॉर्मेंस करेगी वैसे वैसे इसके शेयर प्राइस में ग्रोथ होनी दिखाई देगी।
अगर हम Paytm कंपनी के कम समय मे निवेश को लेकर बात करें तो Paytm Share Price Target 2022 में पहला शेयर टारगेट ₹750 पर और दूसरा शेयर टारगेट ₹790 पर होने की पूरी उम्मीद है।
First target 2022 | 750 |
Second Target 2022 | 790 |
Paytm Share Price Target 2023
पिछले कुछ वर्षों के आंकड़ों पर नजर डालें तो पेटीएम कंपनी लगातार अपने बिजनेस को बढ़ाने पर फोकस कर रही है इसके लिए कंपनी धीरे-धीरे अन्य कंपनियों का अधिग्रहण कर रही है।
पेटीएम कंपनी का बिजनेस लगातार आगे बढ़ता रहे इसके लिए पेटीएम कंपनी नए नए बिजनेस पर अपने IPO के द्वारा कमाया हुआ पैसा ज्यादा से ज्यादा निवेश करती दिख रही है।
इसके अलावा कंपनी अपने ग्राहकों को बेहतर सुविधा देने के लिए Tech Update में समय-समय पर काफी बड़ा निवेश करती दिखाई दे रही है।
आने वाले समय में यह डिजिटल भुगतान कंपनी अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए और ग्राहकों को अच्छी सेवा देने के लिए Investment Amount में वृद्धि करते भी नजर आएगी।
इसी को देखते हुए भविष्य में पेटीएम कंपनी के साथ नए कस्टमर जुड़ने की संभावनाएं जताई जा रही हैं।
अगर पेटीएम कंपनी सही समय पर सही निवेश करती है तो Paytm Share Price Target 2023 में इसका पहला शेयर टारगेट ₹840 और दूसरा शेयर टारगेट ₹880 के लिए होल्ड किया जा सकता है।
First Target 2023 | 840 |
Second Target 2023 | 880 |
Paytm Share Price Target 2024
PayTm कंपनी डिजिटल लेनदेन के लिए सबसे पहले शुरू की गई थी लेकिन वर्तमान समय में Google Pay, Phone Pe, BHIM जैसी कंपनियां इसके लिए प्रतिद्वंदी बन गई है।
अगर PayTm कंपनी को भविष्य में अपनी Competitors को पीछे करना है तो अपने इंफ्रास्ट्रक्चर और टेक्नोलॉजी पर विशेष रुप से ध्यान देना होगा।
इसके लिए कंपनी को बड़े पैमाने पर निवेश करना पड़ेगा और अपनी सर्विस को हर एक ग्राहक तक आसान तरीके से पहुंचाना पड़ेगा।
अगर पेटीएम कंपनी यह करने में सफल होती है तो Paytm Share Price Target 2024 में पहला टारगेट ₹990 और दूसरा शेयर टारगेट ₹1030 हो सकता है।
First Target 2024 | 990 |
Second Target 2024 | 1030 |
Paytm Share Price Target 2025
डिजिटल लेनदेन से जुड़े हर एक क्षेत्र में पेटीएम कंपनी लगातार अपने बिजनेस के इकोसिस्टम को बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा अपने निवेश की राशि को बढ़ा रही है।
पेटीएम कंपनी विशेष रूप से Payment Service, Commerce And Cloud Service, Financial Service के क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए काम कर रही है।
लगभग सभी बिजनेस कैटेगरी में पेटीएम अलग-अलग सेगमेंट में अच्छा काम करती दिख रही है आने वाले समय में अगर पेटीएम कंपनी अपने बिजनेस का इकोसिस्टम बनाने में सफल रहती है तो इसके शेयर में ग्रोथ देखने को मिल सकती है।
अगर कंपनी इको सिस्टम बनाने में सफल रहती है तो 2025 तक इस कंपनी का पहला शेयर टारगेट ₹1150 और दूसरा शेयर टारगेट ₹1210 दिखाई देता नजर आ रहा है।
हालांकि मार्केट के उतार-चढ़ाव के चलते 2025 तक पेटीएम कंपनी के शेयर में थोड़ा बहुत ऊपर नीचे फ्लकचुएशन देखने को मिल सकता है।
First Target 2025 | 1150 |
Second Target 2025 | 1210 |
Paytm Share Price Target 2030
सरकार के द्वारा लगातार चलाए जा रहे हैं डिजिटल इंडिया मुहिम के कारण हर एक व्यक्ति ऑफलाइन की जगह ऑनलाइन की तरफ शिफ्ट होता नजर आ रहा है।
लेकिन अभी भी भारत के ऐसे बहुत सारे ग्रामीण क्षेत्र हैं जहां पर चीजों को डिजिटल करना बाकी है आने वाले समय में जैसे-जैसे भारत के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग डिजिटल होते रहेंगे।
वैसे वैसे डिजिटल पेमेंट इंडस्ट्री में जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिलेगा विभिन्न राज्यों की सरकारी भी डिजिटल इकोनामी को बढ़ाने के लिए लगातार Digitalization पर जोर दे रही है।
क्योंकि पेटीएम भारत में डिजिटल पेमेंट के क्षेत्र में सबसे बड़ी कंपनी है तो आने वाले समय में होने वाली Digitalization के कारण सबसे बड़ा फायदा पेटीएम कंपनी को ही होता दिखाई दे रहा है।
लंबे समय को लेकर पेटीएम कंपनी में निवेश करने के भविष्य को देखें तो Paytm Share Price Target 2030 में पेटीएम कंपनी का पहला शेयर टारगेट ₹2000 और दूसरा शेयर टारगेट ₹2110 होता दिख रहा है।
First Target 2030 | 2000 |
Second Target 2030 | 2110 |
Paytm Share Price Targets 2022-2030
Year | First Target | Second Target |
---|---|---|
Paytm Share Price Target 2022 | ₹750 | ₹790 |
Paytm Share Price Target 2023 | ₹840 | ₹880 |
Paytm Share Price Target 2024 | ₹990 | ₹1030 |
Paytm Share Price Target 2025 | ₹1150 | ₹1210 |
Paytm Share Price Target 2028 | ₹1780 | ₹1840 |
Paytm Share Price Target 2030 | ₹2000 | ₹2110 |
भविष्य को देखते हुए Paytm Share Price Targets
भविष्य में पेटीएम कंपनी के बिजनेस पर नजर डालें तो यह काफी विस्तृत होता दिखाई दे रहा है डिजिटल क्षेत्र से जुड़ा हुआ हर एक बिजनेस धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहा है।
आने वाले समय में भारत में लोग जैसे जैसे ऑनलाइन चीजों की तरफ शिफ्ट होते रहेंगे वैसे वैसे हर एक डिजिटल सेगमेंट से जुड़ा बिजनेस भी उसी रफ्तार से आगे बढ़ेगा।
जिस तरह पेटीएम कंपनी धीरे-धीरे अपने बिजनेस को लगातार अलग-अलग सेगमेंट में Diversify करती नजर आ रही है इसका पूरा फायदा कंपनी को भविष्य में अच्छी ग्रोथ के रूप में देखने को मिलेगा।
अभी के समय में यह कंपनी सबसे ज्यादा मार्केट शेयर में कब्जा करने पर फोकस कर रही है जैसे-जैसे इस कंपनी का हर बिजनेस सेगमेंट से जुड़े हुए मार्केट शेयर पर कब्जा होगा वैसे वैसे कंपनी का मुनाफा भी आपको बढ़ता हुआ दिखाई देगा।
Paytm में Risk Factors
अगर Risk की बात करें तो अभी के समय में डिजिटल लेनदेन के क्षेत्र में पेटीएम कंपनी के लिए बहुत सारी प्रतिद्वंदी खड़ी हो गई है।
क्योंकि बाकी कंपनियों की सेवा सस्ती है इसलिए वह इस बढ़ती हुई मार्केट का फायदा उठाती हुई दिख रही है इस लगातार बढ़ती प्रतियोगिता के चलते पेटीएम कंपनी के बिजनेस का भविष्य में शेयर गवाने का खतरा हमेशा देखने को मिलेगा।
अगर भविष्य को देखते हुए इस कंपनी में दूसरे Risk की बात करें तो पेटीएम कंपनी का बिजनेस डिजिटल सेवा से जुड़ा होने के कारण ग्राहक का डाटा जरूरी है।
भविष्य में अगर पेटीएम कंपनी Users Information/ Data को संभालने में असफल होती है तो यह कंपनी की साख पर बुरा प्रभाव डालेगा और इससे कंपनी के Revenue पर भी फर्क पड़ेगा।
हमारी सलाह
अभी के समय में पेटीएम कंपनी डिजिटल बिजनेस के मामले में मजबूत फंडामेंटल के साथ दिखाई दे रही है भविष्य में इस कंपनी के बिजनेस में लंबे समय तक अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता दिखाई देती है।
अगर आप पेटीएम कंपनी में लंबे समय के लिए निवेश करना चाहते हैं तो आपको सही Valuation पर शेयर खरीदने बहुत महत्वपूर्ण है।
जैसे-जैसे कंपनी के शेयर में Fluctuation देखने को मिले वैसे वैसे आप अपने निवेश को निकालने पर विचार कर सकते हैं।
यहां पर सबसे जरूरी बात यह है कि किसी भी निवेश के लिए सबसे पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें।
Paytm Share Price Target: FAQ
Que:- अभी के समय में पेटीएम कंपनी का एक शेयर कितने कीमत का है?
Ans:- आज की तारीख तक पेटीएम कंपनी का एक शेयर ₹690 का है पिछले दिन मे इस कंपनी के शेयर में 0.73% की बढ़ोतरी हुई है।
Que:- लंबे समय के लिए पेटीएम कंपनी इस शेयर प्राइस टारगेट क्या हो सकते हैं?
Ans:- अगर हम 2030 में पेटीएम कंपनी के शेयर प्राइस टारगेट के आंकड़ों पर नजर इसका पहला शेयर टारगेट ₹4500 और दूसरा शेयर टारगेट ₹4800 हो सकता है।
Related Post-
Read Also