Ramco Cement Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030

By Suraj Sharma

Published on:

Ramco Cement Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030: आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपके साथ Ramco Cement कंपनी के शेयर का टेकनिकल और फंडामेंटल एनालिसिस के आधार पर इसके आगे आने वाले कुछ वर्षों के टारगेट के बारे में जानकारी शेयर करेंगे|

अगर आप Ramco Cement कंपनी के शेयर में निवेश कर चुके है अथवा निवेश करने का योजना बना रहे है तो आज का यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही लाभकारी हो सकता है, इसीलिए इस पोस्ट को पूरा अवश्य पढ़े|

इस कंपनी का बिज़नस सीमेंट उद्योग से जुड़ा हुआ है, और लगातार कंस्ट्रक्शन के काम में वृद्धि होने के कारण सीमेंट का डिमांड मार्केट में तेजी से बढ़ रहा है इसीलिए निवेशकों के नज़र में Ramco Cement कंपनी के शेयर भी आ रहा है|

इस पोस्ट को पढने के बाद आप यह निर्णयलेने में सक्षम हो जायेंगे कि क्या आपको इस कंपनी के शेयर में निवेश करना चाहिए या आपको इसमें निवेश करने से बचना चाहिए, आइये जानते है विस्तार से|

Ramco Cement Share Price Target

Ramco Cement company Information

Ramco Cement कंपनी कि शुरुआत 1961 ईस्वी में P A C Ramasamy Raja के द्वारा किया गया था जिसका मुख्यालय हैदराबाद में स्थित है| इस कंपनी के पहले Madras Cements Limited के नाम से जाना जाता था लेकिन बाद में इसका नाम Ramco Cement कर दिया गया|

इस कंपनी का अधिकांश बिज़नस दक्षिण भारत के राज्यों में है और इसका अधिकतर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट तमिलनाडु में स्थित है| यह कंपनी अपने बिज़नस को उत्तर भारत में प्रचलित कराने में असफल रहा है|

Ramco Cement कंपनी का कुल मार्केट वैल्यू ₹16,731 करोड़ रूपये का है और यह एक Smallcap श्रेणी में आने वाला स्टॉक है|

पिछले 5 सैलून में इस स्टॉक ने बिलकुल नहीं के बराबर 1.26 प्रतिशत का रिटर्न्स दिया है इससे अच्छा रिटर्न्स हमे बैंक से प्राप्त हो जाता है|

Ramco Cement Share Price Target 2023 इसी पोस्ट हम आगे हम जानेंगे कि क्या आपको इसके शेयर में निवेश करना चाहिए और करना भी चाहिए तो इसका आगे आने वाले वर्षों के लिए टारगेट क्या होगा|

Ramco Cement Share Price Target 2023

सीमेंट उद्योग से जुड़े इस कंपनी का बिज़नस दक्षिण भारत के राज्यों में फैला हुआ है और इस कंपनी का अधिकतर बिज़नस तमिलनाडु राज्य में होता है|

वर्तमान समय में यह कंपनी सिर्फ सीमेंट का ही निर्माण करती हिया उर उसे बेचकर मुनाफा कमाती है| और पिछले कुछ वर्षों से यह देखा गया है कि कंपनी का ग्रोथ बिलकुल थम सा गया है|

इसीलिए अगर आप इस कंपनी के शेयर में निवेश करने का सोच रहे है तो आपको एक बार में ज्यादा रुपया निवेश नहीं करना चाहिए|

वर्ष 2023 के लिए Ramco Cement कंपनी के शेयर का पहला टारगेट 800 रुपया और दूसरा टारगेट 840 रुपया तक पहुँच सकता है|

Ramco Cement Share Price Target 2024

अगर इसी प्रकार कंपनी का मैनेजमेंट कंपनी के विकास में फोकस करते रहे तो हमे इसके शेयर में धीरे-धीरे तेजी देखने को मिल सकता है, लेकिन कंपनी का मैनेजमेंट Ramco Cement की लोकप्रियता उत्तर भारत में करने में असमर्थ दिख रही है|

लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि धीरे-धीरे यह कंपनी अब पुरे भारत में अपने नेटवर्क को फैलाएगी जिसके कारण इसके स्टॉक में हमे थोरी बहुत तेजी देखने को मिल सकता है|

वर्ष 2024 के लिए Ramco Cement कोमप्न्य के शेयर का पहला टारगेट 890 रुपया तथा दूसरा टारगेट 920 रुपया हो सकता है|

Ramco Cement Share Price Target 2025

पिछले कुछ समय में यह कंपनी नकारात्मक रिटर्न्स दिया है जिसके कारण कई निवेशक लोस से गुजर रहे है, आपकी जानकारी के लिए बता दे पिछले 1 वर्ष में यह कंपनी -32.00% का लोस अपने निवेशकों को दिया है, जिसके कारण निवेशकों का निवेश करने का सोच इस कंपनी में कम हो गया है|

परन्तु अगर कंपनी अच्छे से अपने लक्ष्य के ऊपर काम करे तो हम इसके शेयर में फिर से एक बार तेजी देख सकते है| वर्ष 2025 तक यह शेयर फिर से अपने 1 वर्ष के हाई तक पहुचने का प्रयास कर सकती है|

वर्ष 2025 के लिए इस कंपनी के शेयर का पहला टारगेट 960 रुपया और दूसरा टारगेट 1010 रुपया हो सकता है|

Ramco Cement Share Price Target 2030

लम्बे समय में यह कंपनी अपने निएव्षाओं कोा अच्छा रिटर्न्स दे सकती है क्योंकि कंपनी वर्तमान समय में अपने हाई से लगभग 400 रूपये कम में ट्रेड कर रही है अगर आगे आने वाले कुछ वर्षों में यह कंपनी अपने हाई तक पहुचने में सफल होती है तो हमे अच्छा खासा प्रोफिट्स देखने को मिल सकता है|

इसीलिए अगर आप एक ऐसे निवेशक है जो लम्बे समय का सोच के निवेश करते है तो आपको इस कंपनी का कुछ शेयर अपने पोर्टफोलियो में जरुर रखना चाहिए|

वर्ष 2030 के लिए Ramco Cement कंपनी के शेयर का पहला टारगेट 1120 रुपया और दूसरा टारगेट 1280 रुपया हो सकता है|

Ramco Cement Share Price Target : FAQ

Que:- क्या हमे Ramco Cement कंपनी का शेयर खरीदना चाहिए?

Ans:- हाँ! क्यों कंपनी का वर्तमान समय में यह शेयर का भाव लगभग अपने हाई से 400 रूपये कम में चल रहा है, अगर आप इस स्टॉक में निवेश करने का सोच रहे है तो यह एक अच्छा समय हो सकता है| और अधिकतर ब्रोकर भी इस स्टॉक को खरीदने का सलाह दे रहे है|

Que:- Ramco Cement कंपनी का Competitors कौन-कौन है?

Ans:- Ramco Cement कंपनी का कई बड़े-बड़े Competitors है जैसे Ultratech, ACC, Ambuja आदि|

निष्कर्ष

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपके साथ Ramco Cement Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 से सम्बंधित जानकारी बहुत ही विस्तार से शेयर किया| अगर आप इस कंपनी में निवेश करने का सोच रहे है तो आपको रिसर्च कर लेना चाहिए अथवा अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह अवश्य लेनी चाहिए|

अगर इस पोस्ट में शेयर कि गयी जानकारी आपको अच्छी लगी तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें|

Related Post-

Suraj Sharma

Suraj Sharma is the Founder and an Author of this Blog i.e. stocktarget.in. He is in the field of Stock Market from last 5 Years. He would love to share his experience with the Stock Market through this Blog. He writes about Stock Analysis and Trading Strategies.

Leave a Comment