Raymond Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2027, 2030

By Suraj Sharma

Published on:

Raymond Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030: इस पोस्ट के माध्यम से हम Raymond’s कंपनी के शेयर के टेकनिकल और फंडामेंटल एनालिसिस के आधार पर इसके भविष्य के टारगेट के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे।

आज के इस पोस्ट में हम रेमंड ब्रांड के प्रीमियम पोशाक बनाने वाली कंपनी शेयर का एनालिसिस करने वाले है और जानने वाले है इसके भविष्य यानि आगे आने वाले वर्षों के लिए टारगेट। 

इस पोस्ट का मकसद Raymond कंपनी का बिज़नस को अच्छे से एनालिसिस करना और उसी के आधार पर Raymond Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2027, 2030 के बारे में विस्तृत जानकारी साझा करना है|

Raymond Share Price Target

Raymond Company Information

रेमंड कंपनी का स्थान 1925 ईस्वी में हुआ था, यह मुख्य तौर पर एक कपड़ो का ब्रांड है जो सूट के कपड़ो में ज्यादा फोकस करती है परन्तु वर्तमान समय में इसका बिज़नस और कई क्षेत्रों में फैला हुआ है| और यह भारत में स्टील फाइल्स बनाने के क्षेत्र में प्रमुख कंपनी के तौर पर भी जाना जाता है|

वर्तमान समय में रेमंड का लगभग 1100 से ज्यादा शोरूम है और इसका बिज़नस भारत के साथ-साथ लगभग 55 अन्य देशों में भी फैला हुआ है|

इस कंपनी के प्रमुख ब्रांड का नाम कुछ इस प्रकार है – Raymond, Park Avenue, Colorplus, Parx, Ethnix, Raymond Home, Raymond Made to Measure, KamaSutra.

अगर इस कंपनी के मार्केट वैल्यू की बात की जाये तो वर्तमान समय में इसका मार्केट वैल्यू 7,456 करोड़ रोया है और यह Smallcap कि श्रेणी में आता है|

अगर इसके शेयर की होल्डिंग्स में नज़र डाले तो Promoter के पास लगभग 49.16%, Mutual Funds के पास 2.41%, Domestic Institutions के पास 2.49%, Foreign Institutions के पास 14.18% और Retail and Others के पास 31.76% शेयर की होल्डिंग्स है|

प्रमोटर होल्डिंग का लगभग 16 प्रतिशत शेयर प्लेज किया हुआ है| यह एक Smallcap श्रेणी का स्टॉक है अगर इसका बिज़नस भविष्य और और ज्यादा बढ़ता है तो यह अपने निवेशकों को काफी अच्छा रिटर्न्स दे सकता है, परन्तु इसके खरीददारी हमेशा थोड़े-थोड़े करके करना चाहिए, जैसे ही शेयर में गिरावट देखने को मिले आप इसके कुछ शेयर को अपने पोर्टफोलियो में जोड़ सकते है|

Raymond share price target 2023

भारतीय मार्केट में रेमंड ब्रांड के कपड़े को एक प्रीमियम ब्रांड माना जाता है, जिस वजह से सभी निवेशक इस कंपनी के बिजनेस में इन्वेस्टमेंट को लेकर काफी रुचि दिखा रहे हैं, मगर जब हम इस कंपनी के सेगमेंट की तरफ नजर डालें तो इस कंपनी में हमें काफी विविधता देखने को मिल जाती हैं।

यदि आप इस कंपनी में लंबे समय के लिए निवेश करने को सोच रहे हैं तो निसंदेह कंपनी आपको अच्छा रिटर्न प्रदान करेगी।

Raymond’s कंपनी का बिजनेस प्रीमियम कपड़ों के अलावा भी FMCG, Raymond Tools & Hardware, Automotive Component जैसे सेगमेंट में फैला हुआ है और इन सभी सेगमेंट के कारण ही कंपनी की पकड़ मार्केट में दिन प्रतिदिन मजबूत होती जा रही है और साथ ही कंपनी एक अच्छा रेवेन्यू बना रही है|

वर्ष 2023 के लिए इसके शेयर का पहला टारगेट 1350 रुपया और दूसरा टारगेट 1440 रुपया हो सकता है|

First Target 20231350
Second Target 20231440

Raymond share price target 2024

Raymond’s कंपनी जिस हिसाब से पिछले दिनों में अपने बिजनेस के विविधता को बढ़ाने के लिए ध्यान एकत्रित किया हुआ है उस हिसाब से आने वाले समय में कंपनी की ग्रोथ निसंदेह होनी ही है।

यह कंपनी अपने नेटवर्क डिस्ट्रीब्यूशन को बेहतर बनाने के लिए लगातार कार्य कर रही है, कंपनी अपनी अच्छी रणनीति और नए नए बिजनेस सेगमेंट के जरिए अपने ब्रांड को मजबूती से आगे ले जा रही है और साथ ही कंपनी अपने कस्टमर्स के लिए Omni Channel जैसे बिजनेस मॉडल पर काम कर रही है ताकि वे अपने कस्टमर्स को लंबे वक्त के लिए अपने प्रोडक्ट से जोड़ कर रखी रहे। 

Raymond’s कंपनी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही प्लेटफार्म पर अपने कदम जमाए हुए हैं और लगभग हर क्षेत्र में अपना शॉप खोलने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है, और इसके साथ ही यह कंपनी की ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे कि फ्लिपकार्ट, अमेजॉन पर भी अपनी प्रोडक्ट्स को बेच रही है और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी अपने आप को मजबूत करने के लिए तैयार करने के लिए।

वर्ष 2024 के लिए रेमंड कंपनी के शेयर का पहला टारगेट 1580 रुपया और दूसरा टारगेट 1695 रुपया हो सकता है|

First Target 20241580
Second Target 20241695

Raymond share price target 2025

समय के साथ बहुत से लोग ब्रांडेड कपड़े पहन और खरीदना पसंद कर रहे हैं, यही कारण है कि सभी प्रीमियम ब्रांड की डिमांड मार्केट में दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और उसी से मार्केट में शेयर प्राइस भी बढ़ रहा है।

काफी लंबे वक्त से ही रेमंड कंपनी अपने प्रीमियम ब्रांड के लिए मार्केट में जाने जा रही है इसका परिणाम हमें कंपनी के रिवेन्यू और ग्रोथ में देखने को मिल ही रहा है। 

ऐसे ही आने वाले समय में जिस तरह से लोगों की इनकाम में वृद्धि होगी वह ब्रांडेड प्रोडक्ट्स के प्रति और भी ज्यादा आकर्षित होंगे और अपनी लाइफ स्टाइल में बदलाव भी लाएंगे।

मार्केट में बढ़ती हुई डिमांड को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि भविष्य में कंपनी की ग्रोथ अच्छी ही होगी।

वर्ष 2025 के लिए अगर रेमंड शेयर के टारगेट का गणना किया जाये तो इसका पहला टारगेट 1780 रुपया उर दूसरा टारगेट 1920 रुपया हो सकता है|

First Target 20251780
Second Target 20251920

Raymond share price target 2030

आज भी भारत में देखा जाए तो ब्रांडेड प्रोडक्ट्स की मार्केट शेयर कम ही देखने को मिलती हैं, हालांकि रेमंड कंपनी अपने ग्राहकों को तरह-तरह के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को दिखाकर आकर्षित करती है, और साथ ही ट्रेंड के हिसाब से ही अपने प्रोडक्ट डिजाइन करती है जिससे कि कस्टमर्स को प्रोडक्ट से जोड़ने में आसानी होती है। 

कंपनी अपने हर सेगमेंट में नए-नए प्रोडक्ट मार्जिन रेट के हिसाब से लॉन्च करती है जिस वजह कंपनी के प्रोडक्ट की काफी वैल्यू है और नए-नए कस्टमर कंपनी से जुड़े रहे हैं। इसके साथ ही यही सबसे बड़ा कारण है जो आज भी कंपनी मार्केट में एक अच्छा स्थान बनाई हुई है|

वर्ष 2030 के लिए रेमंड शेयर का पहला टारगेट 3400 रुपया और दूसरा टारगेट 3680 रुपया हो सकता है|

First Target 20303400
Second Target 20303680

Raymond Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2027, 2030

YearFirst TargetSecond Target
Raymond Share Price Target 202313501440
Raymond Share Price Target 202415801695
Raymond Share Price Target 202517801920
Raymond Share Price Target 202722502370
Raymond Share Price Target 203034003680

Competitor of Raymond Company

  • Arvind
  • Aarvee Denims & Exports
  • Mount Vernon Mills
  • Siyaram’s Silk Mills
  • Alok Industries
  • Albini Group

Raymond Share Price Target: FAQ

Que:- क्या Raymond कंपनी के शेयर में निवेश करना सही निर्णय हो सकता है?

Ans:- हाँ! रेमंड कपड़ो के क्षेत्र में काफी लोकप्रिय कंपनी है और लोगों को रेमंड कंपनी का कपडा बहुत ही पसंद आता है इसीलिए आगे आने वाले कुछ वर्षों में इस बिज़नस काफी अच्छा ग्रोथ कर सकता है और इसके निवेशकों को अच्छा रिटर्न्स मिल सकता है|

Que:- रेमंड कंपनी का मार्केट वैल्यू कितना है?

Ans:- वर्तमान समय में इस कंपनी का कुल मार्केट वैल्यू 7,456 करोड़ रुपया है|

Que:- रेमंड कंपनी का प्रमुख ब्रांड कौन-कौन से है?

Ans:- इस कंपनी के प्रमुख ब्रांड का नाम कुछ इस प्रकार है – Raymond, Park Avenue, Colorplus, Parx, Ethnix, Raymond Home, Raymond Made to Measure, KamaSutra.

निष्कर्ष

रेमंड कंपनी में लंबे समय के लिए निवेश करने से आपको अच्छा रिटर्न प्राप्त हो सकता है क्योंकि इस कंपनी की ग्रोथ काफी अच्छी देखने को मिल रही है। आज के अपने इस पोस्ट में हमने Raymond Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2027 और 2030 पर चर्चा की है, उम्मीद है निवेशकों को हमारा यह पोस्ट पढ़कर अच्छी जानकारी प्राप्त हुई होगी।

लेकिन अगर आप Raymond कंपनी के शेयर में निवेश करना चाहते है तो एक बार अच्छे से एनालिसिस अवश्य करें अथवा अपने फाइनेंसियल एडवाइजर के सलाह अवश्य ले लें|

इन्हें भी पढ़े-

Suraj Sharma

Suraj Sharma is the Founder and an Author of this Blog i.e. stocktarget.in. He is in the field of Stock Market from last 5 Years. He would love to share his experience with the Stock Market through this Blog. He writes about Stock Analysis and Trading Strategies.

Leave a Comment