Relaxo Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

By Suraj Sharma

Published on:

Relaxo Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2026, 2030: आज के अपने इस पोस्ट में हम आपको Relaxo कंपनी के शेयर का फंडामेंटल और टेकनिकल एनालिसिस के आधार पर भविष्य के कुछ वर्षों के टारगेट के बारे में जानकारी शेयर करने वाले हैं।

रिलैक्सो कंपनी की नींव 13 सितंबर वर्ष 1984 में रमेश कुमार दुआ और मुकुंद लाल दुआ ने मिलकर एक प्राइवेट लिमिटेड के तौर पर रखी थी, इस कंपनी का हेड क्वार्टर भारत के केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली में स्थित है।

यह भारत की सबसे बड़ी फुटवियर का निर्माण करने वाली कंपनी है, कंपनी अपने बनाए हुए प्रोडक्ट को ई-कॉमर्स, रिटेल दुकानों, मॉडर्न ट्रेड, एक्सपोर्ट के माध्यम से सेवा प्रदान करने वाली रिटेल सेलर के जरिए आम आदमियों तक पहुंचाती है।

रिलैक्सो एक मिड कैप फुटवियर कंपनी है इस कंपनी ने पिछले 10 सालों में 41% के हाई CAGR रिटर्न प्रदान किए हैं।

आज का यह पोस्ट उन सभी निवेशकों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हो सकता है जो Relaxo कंपनी के शेयर में निवेश करना चाहते है, क्योंकि इस पोस्ट में हम आपके साथ Relaxo Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी क्रमबद्ध तरीके से शेयर करेंगे।

Relaxo Share Price Target

Relaxo Share Price Overview

वर्तमान समय में इस कंपनी के शेयर का भाव 1000 रूपये के आस-पास है| यह शेयर भारत के शेयर बाज़ार में वर्ष 2011 में लिस्ट किया गया था तब इसके एक शेयर का भाव महज 15 रुपया था| यही यह शेयर अपने निवेशकों को अच्छा अच्छा रिटर्न्स देने में सफल हो पाया है|

लिस्ट होने के बार से अब तक इस शेयर ने अपने निवेशकों को 7,003.31% का रिटर्न्स दिया है| और जिस प्रकार यह कंपनी भारतीय बाज़ार में अपनी पकड़ बना के रखी है उसे यह कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले कुछ वर्षों में इसका शेयर और भी अच्छा रिटर्न्स देने में सफल होगा|

अगर इसके शेयर कि होल्डिंग की बात की जाये तो Promoter के पास 70.78%, Mutual Funds के पास 7.06%, Domestic Institutions के पास 0.00%, Foreign Institutions के पास 3.15% और Retail and Others 19.00% की होल्डिंग्स है|

इस कंपनी का कुल मार्केट वैल्यू 25,317 करोड़ रुपया है जो इसे मिडकैप स्टॉक में श्रेणी में रखता है|

फंडामेंटल के हिसाब है यह कंपनी बहुत ही ज्यादा स्ट्रोंग है और कोई भी निवेशक इसमें निवेश करके अच्छा मुनाफा कमा सकता है|

Relaxo footwear products

  • SPARX
  • BAHAMAS
  • MARY JANEKID’S FUN
  • BOSTON
  • FLITE
  • RELAXO
  • SCHOOLMATE

Relaxo Share Price Target 2023

रिलैक्सो फुटवियर इंडस्ट्री में एक मिड कैप के तौर पर कार्य कर रहा है, वर्तमान समय में इस कंपनी का मिड कैप करीब 25,195.05 करोड़ रुपए है। रिलैक्सो फुटवियर कंपनी के जून महीने के क्वार्टर परिणाम कुछ खास देखने को नहीं मिले लेकिन फिर भी इसे कुछ हद तक ठीक माना जा रहा है। रिलैक्सो फुटवियर इंडस्ट्री अभी भी एक असंगठित सेक्टर है।

समय, शिक्षा और जागरूकता से यह इंडस्ट्री भी संगठित सेक्टर की तरफ बढ़ सकती है। मैनेजमेंट के अनुसार कंपनी की ग्रोथ काफी अच्छी दिखाई पड़ रही है और इस बात का सबूत हाई प्रमोटर्स होल्डिंग है।

आपको बता दें स्टॉक मार्केट के नजर से इस कंपनी के CAGR रिटर्न शानदार माने जा रहे हैं जबकि यह कंपनी अपनी वैल्यूएशन के मुकाबले हाई रेट पर ट्रेड कर रही है। 

वर्ष 2023 के लिए इस कंपनी के शेयर का पहला टारगेट 1130 रुपया और दूसरा टारगेट 1190 रुपया हो सकता है|

First Target 20231130
Second Target 20231190

Relaxo Share Price Target 2024

रिलैक्सो फुटवियर इंडस्ट्री के कई ऐसे ब्रांड है जो कंपनी की ग्रोथ बढ़ाने में मदद कर रहे हैं जैसे कि इस कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला ब्रांड स्पार्क लगातार सेल्स वॉल्यूम को हाई कर रहा है। इस कंपनी का यह ब्रांड लगातार मार्केट शेयर कैप्चर किया जा रहा है।

रिलैक्सो कंपनी का स्पार्क ब्रांड इस कंपनी के टोटल रिवेन्यू का 38% कंट्रीब्यूट करता है लेकिन इस कंपनी को आने वाले समय में डिमांड के मुकाबले अपने प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए कैपेसिटी बढ़ानी होगी ताकि वे बढ़ती हुई मांग का फायदा अच्छे से उठा सके।

यह कंपनी लगातार अपने प्रॉफिट को बढ़ाने के लिए प्राइस हाइक की स्ट्रैटेजी को फॉलो कर रहा है लेकिन कंपनी को अपने कॉम्पिटिटर्स को ध्यान में रखकर प्राइस हाइक की स्ट्रेटजी को घटाना होगा अन्यथा ऐसे डिसीजन से कंपनी की सेल्स में गिरावट भी आ सकती है।

वर्ष 2024 के लिए इस कंपनी के शेयर का पलता टारगेट 1300 रुपया और दूसरा टारगेट 1410 रुपया हो सकता है|

First Target 20241300
Second target 20241410

Relaxo Share Price Target 2025

वर्तमान समय में रिलैक्सो फुटवियर इंडस्ट्री की फाइनेंशियल स्टेटमेंट बहुत ही स्ट्रांग है, आने वाले समय में कंपनी के प्रॉफिट ग्रोथ, सेल्स ग्रोथ और स्टॉक प्राइस के CAGR लोगों को आश्चर्यजनक कर देने वाले हैं।

इस कंपनी के रिजल्ट में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है जो कि अभी के समय में करीब ₹1735 करोड़ है। 

इसके अलावा रिलैक्सो फुटवियर ने रिटर्न ऑन इक्विटी को भी बेहतर तरीके से मेंटेन किया हुआ है। इसके साथ ही कंपनी के कुछ क्रेडिट चैलेंज भी देखने को मिलते हैं, जिसके लिए कंपनी को बेहद ध्यान रखना होगा|

यह कंपनी अपने प्रोडक्ट बनाने के लिए रॉ मैटेरियल काफी ज्यादा इंपोर्ट करती है। वर्तमान समय में रिलैक्सो फुटवियर का P/B रेश्यो 14.03 हैं। रिलैक्सो फुटवियर बहुत ही तेजी से बढ़ती हुई कंपनी है जिसने आखिरी के 5 सालों में 31% का CAGR रिटर्न प्रदान किया है।

वर्ष 2025 के लिए इस कंपनी के शेयर का पहला टारगेट 1610 रुपया और दूसरा टारगेट 1680 रुपया हो सकता है|

First Target 20251610
Second Target 20251680

Relaxo Share Price Target 2030

यदि कोई निदेशक लॉन्ग टर्म वे इस कंपनी पर निवेश करने के लिए सोच रहा है तो यह कंपनी का नाम एक ग्रोथ कंपनी में गिना जा रहा है|

आने वाले समय में निवेशकों को अच्छा रिटर्न प्रदान कर सकती है इसलिए संभावना है कि निवेशकों को घाटा नहीं होगा हालांकि इस इंडस्ट्री में कंपटीशन बढ़ता हुआ दिख रहा है क्योंकि सभी स्मॉल और मीडियम कंपनियां अपने प्राइस से मार्केट को कैप्चर करने में लगी हुई है लेकिन फिर भी हम लॉन्ग टर्म के लिए इस कंपनी में निवेश कर सकते हैं।

लेकिन यदि आप लंबे समय के लिए किसी कंपनी में निवेश कर रहे हैं तो आपको एक बार निवेश करके छोड़ नहीं देना है उसको दूसरे तीसरे महीने में रिव्यू जरूर करते रहे जिससे कि आप अपने इन्वेस्टमेंट के निर्णय को कभी भी बदल सके।

वर्ष 2030 के लिए इस कंपनी के शेयर का पहला टारगेट 2600 रुपया और दूसरा टारगेट 2900 रुपया हो सकता है|

First Target 20302600
Second Target 20302900

Competitors of Relaxo Footwears

  • Khadim India
  • Campus Activewear
  • Metro Brands
  • Bata India
  • Liberty Shoes

Relaxo Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 

YearFirst TargetSecond Target
Relaxo Share Price Target 2023₹1130₹1190
Relaxo Share Price Target 2024₹1300₹1410
Relaxo Share Price Target 2025₹1610₹1680
Relaxo Share Price Target 2026₹1790₹1880
Relaxo Share Price Target 2030₹2600₹2900

Relaxo Share Price Target: FAQ

Que:- क्या Relaxo कंपनी के शेयर में निवेश करना सही निर्णय हो सकता है?

Ans:- हाँ! यह कंपनी दिन-प्रतिदिन ग्रोथ कर रही है और भारतीय बाज़ार में footwear के मार्केट का अधिकतम शेयर हासिल करने में सक्षम हो पाया है| इस कंपनी के ब्रांड्स जैसे Sparx, Bahamas, Relaxo, Flite के पप्रोडक्ट्स को लोगों के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है| इसीलिए इसके बिज़नस में हमे और तेजी अवश्य देखने को मिलेगा|

Que:- क्या Relaxo कंपनी अपने निवेशकों को डिविडेंड देता है?

Ans:- हाँ! लेकिन यह डिविडेंड बहुत कम होता है| 2022 में यह शेयर अपने निवेशको को मात्र 2.5 रुपया प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड दिया है|

Que:- हमे Relaxo के शेयर में कितने समय के लिए निवेश करना चाहिए?

Ans:- हमारी सलाह में आपको इसके शेयर में लम्बे समय के लिए निवेश करना चाहिए| आप इसमें पने पैसों को तब तक निवेश कर सकते है जबतक आपको कोई बड़ी जरूरत न हो| क्योंकि यश शेयर बविश्य को और अच्छा रिटर्न्स देने में अवश्य सफल होगी|

निष्कर्ष

रिलैक्सो फुटवियर कंपनी में लंबे समय के लिए निवेश करने से आपको अच्छा रिटर्न प्राप्त हो सकता है क्योंकि इस कंपनी की ग्रोथ काफी अच्छी देखने को मिल रही है।

अगर आप Relaxo कंपनी के शेयर में अपने पैसो को निवेश करना चाहते है तो एक बार खुद से एनालिसिस अवश्य कर ले अथवा अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से अवश्य सलाह लें क्योंकि शेयर मार्केट में निवेश करने से हमे अपने धन पर हानि भी हो सकता है|

आज के इस पोस्ट में हमने Relaxo Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2026 और 2030 पर चर्चा की है, उम्मीद है निवेशकों को हमारा यह पोस्ट पढ़कर अच्छी जानकारी प्राप्त हुई होगी।

यह भी पढ़े-

Suraj Sharma

Suraj Sharma is the Founder and an Author of this Blog i.e. stocktarget.in. He is in the field of Stock Market from last 5 Years. He would love to share his experience with the Stock Market through this Blog. He writes about Stock Analysis and Trading Strategies.

Leave a Comment