SEBI का बड़ा फैसला, अब Same Day ही होगा सेटलमेंट…जाने विस्तार से

By Suraj Sharma

Published on:

sebi big decision

भारत में सिक्योरिटी की देख रेख करने वाले संस्था SEBI यानि सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया ने हाल ही में यह ऐलान किया है की इसी वर्ष यानि 2024 के 28 मार्च से ही T+0 सेटलमेंट सायकल को लांच किया जायेगा|

वर्तमान समय में यह BETA वर्जन में लांच किया जा रहा है अर्थात SEBI अभी इस सेटलमेंट सायकल को टेस्ट कर रही है, अगर इसमें किसी भी प्रकार का त्रुटी नहीं आता है तो इअके पूर्ण रूप से भी जल्द ही लागु कर दिया जायेगा|

क्या है T+0 सेटलमेंट सायकल

इसके सरल भाषा में सेम डे सेटलमेंट भी कहा जा सकता है| इसका मतलब यह है की अगर आप किसी भी शेयर को खरीदते है तो उसे उसी दिन आपके Demet अकाउंट में ट्रान्सफर किया जाये| यानि आप जिस दिन भी किसी शेयर को करिदेंगे उसी दिन से वह शेयर आपके अकाउंट में आ जाएंगे|

BETA वर्जन T+0 सेटलमेंट सायकल के अनुसार अगर आप किसी शेयर को 9.15 से 1.30 बजे के बीच खरीदते है तो वह आपके अकाउंट में सेम डे ही सेटलमेंट कर दिया जायेगा| वहीँ अगर आप इस समय के बाद किसी शेयर को खरीदते है तो आपको ऑप्शनल इमीडिए टट्रेड-बाय-ट्रेड सेटलमेंट की सुविधा भी दी जाएगी| अथवा आपका शेयर का सेटलमेंट अगले दिन सुबह किया जायेगा|

पहले क्या नियम था?

आपकी जानकारी के लिए बता दे की भारत में 2002 से पहले 2002 से पहले तक T+5 सेटलमेंट का सिस्टम था यानि अगर आप किसी शेयर को आज खरीदते तो उसके सेटलमेंट होने में 5 दिन तक का समय लग जाता था|

उसके बाद 2003 में T+2 सेटलमेंट लागू किया गया जिसके सेटलमेंट के लिए अधिक से अधिक 2 दिन का समय निर्धारित किया गया| यह सायकल लम्बे समय तक चला|

उसके बाद 2023 में T+1 सेटलमेंट लागी किया गया जिसमे सेटलमेंट 24 घंटों के अंदर करने का निर्धारण किया गया| और वर्तमान समय में यह उम्मीद किया जा रहा है की वर्ष 2025 आते-आते सेटलमेंट की अवधि को सेम डे की किया जायेगा|

Real Also: Maruti Suzuki के शेयर में दिखा जबरदस्त तेजी, क्या आगे भी यह तेजी रहेगा बरक़रार, जाने विस्तार से

Suraj Sharma

Suraj Sharma is the Founder and an Author of this Blog i.e. stocktarget.in. He is in the field of Stock Market from last 5 Years. He would love to share his experience with the Stock Market through this Blog. He writes about Stock Analysis and Trading Strategies.

Leave a Comment