Stallion India Fluorochemicals IPO: फार्मा से जुडी इस कंपनी का IPO…क्या खड़ा उतरेगा निवेशकों के विश्वास में

By Suraj Sharma

Published on:

Stallion India Fluorochemicals IPO

जल्द ही भारतीय वित्तीय बाज़ार में और एक कंपनी IPO के माध्यम से लिस्ट होने का प्लान बना रही है, जी हाँ Stallion India Fluorochemicals कंपनी जल्द ही अपना IPO लाने वाली है|

सूत्रों की माने तो इस IPO के माध्यम से इस कंपनी के मौजूदा शेयर होल्डर्स ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडों की सहायता से अपना स्टेक को कम करने का योजना बना रही है|

आपकी जानकारी के लिए बता दे की Stallion India Fluorochemicals एक मुंबई बेस्ड फार्मा कंपनी है| यह कंपनी पिछले साल भी SEBI के पास अपना IPO लाने के उद्देश्य से ड्राफ फाइल किया था, परन्तु बाद में कंपनी ने ही इसे वापस ले लिया था|

लेकिन हाल-ही में Stallion India Fluorochemicals कंपनी ने दोबारा सेबी के पास ड्राफ फाइल किया है अपना IPO लाने के लिए| इस IPO को लेन का उद्देश्य बस कंपनी के परमोटर्स का शेयर होल्डिंग को कम करना है|

Read Also: Star Cement Share News: जबरदस्त तेजी के साथ यह शेयर कर रहा है निवेशकों के निवेश को दोगुना, जाने विस्तार से

Stallion India Fluorochemicals कंपनी का विवरण

अगर हम इस कंपनी के बारे में संक्षेप में कहे तो यह कंपनी मुख्या रूप से रेफ्रिजेरेंट गैस सप्लाई करने का काम को अंजाम देती है| और वर्तमान समय में इस कंपनी का 4 फैसिलिटीज हरियाणा, महाराष्ट्र और राजस्थान में स्थित है|

अगर कंपनी के विगत वर्ष का फाइनेंस के बारे में संक्षेप में बात किया जाये तो वर्ष 2023 में कंपनी का मुनाफा में 23 प्रतिशत का गिरावट देखने को मिला है, गिरावट के बाद भी कंपनी का मुनाफा 16.2 करोड़ का रहा है|

कंपनी का मुनाफा में तो गिरावट देखने को मिला है प्रान्ती कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू में लगभग 21.3 प्रतिशत का बढ़ोत्तरी भी देखने को मिला है जो बढ़ोत्तरी के बाद 225.5 करोड़ का दर्ज किया गया है|

अगर आप Stallion India Fluorochemicals के IPO में बिड करने का सोच रहे है तो अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से इसके बारे में एक बार सलाह अवश्य ले लें|

Read Also: Maruti Suzuki के शेयर में दिखा जबरदस्त तेजी, क्या आगे भी यह तेजी रहेगा बरक़रार, जाने विस्तार से

Suraj Sharma

Suraj Sharma is the Founder and an Author of this Blog i.e. stocktarget.in. He is in the field of Stock Market from last 5 Years. He would love to share his experience with the Stock Market through this Blog. He writes about Stock Analysis and Trading Strategies.

Leave a Comment