Trident Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2028, 2030

By Suraj Sharma

Published on:

Trident Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2028, 2030: स्वागत है आपका एक और शानदार आर्टिकल में आज कि पोस्ट में हम बात करने वाले हैं Trident Company के Share में भविष्य में होने वाले उतार-चढ़ाव के बारे में।

अगर आप Trident Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।

बहुत सारे ऐसे निवेशक हैं जिन्होंने इस शेयर को Penny शेयर समझदार इसमें निवेश नहीं किया लेकिन मैनेजमेंट के द्वारा इस स्टॉक को Split किया गया है। ताकि रिटेल निवेशक इस स्टॉक में ज्यादा से ज्यादा निवेश कर सकें।

अभी के समय में इस कंपनी के 1 शेयर की कीमत ₹38 के लगभग है अब आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि इस Share ने कितना जबरदस्त फायदा अपने Investors को दिया होगा।

Trident Share Price Target

Trident Share Price Target 2022

ट्राइडेंट कंपनी के बारे में बात करें तो यह कंपनी अलग-अलग सेगमेंट में काम करती है जिसमें कंपनी मुख्य रूप से तीन प्रकार के बिजनेस करती है।

Trident कंपनी वर्तमान समय में Textile, Yarn, Chemical, और Capital Power पर विशेष रूप से ज्यादा ध्यान दे रही है।

इस कंपनी को अधिकतर Profit पेपर बिजनेस से होती है यह कंपनी कम लागत में पेपर तैयार करके उन्हें भारत और विदेशी मार्केट में Sell करती है। पेपर बिजनेस के क्षेत्र में Trident एक Leading Company है और यह लगातार अपने बिजनेस को बढ़ा रही है।

हमारी टीम ने बहुत अधिक मेहनत और गहन रिसर्च के बाद Trident Share Price Target 2022 के बारे में पता किया है हमारे एनालिसिस के अनुसार ट्राइडेंट कंपनी का पहला शेयर टारगेट ₹48 के आसपास और दूसरा टारगेट ₹55 के आसपास हो सकता है।

अगर आप वर्ष 2022 में इस कंपनी के शेयर होल्ड करते हैं तो आपको अधिक मुनाफा होने की संभावनाएं हैं।

First Target (2022)48
Second Target (2022)55

Trident Share Price Target 2023

Trident Company, Yarn का भी बिजनेस करती है इस कंपनी की लगभग 30% कमाई Yarn बिजनेस से ही आती है।

बहुत से लोग Yarn के बारे में नहीं जानते उन्हें हम बता दें कि यह एक तरीके से कपड़े के धागे होते हैं जिनसे कपड़े बनाए जाते हैं।

Trident Company इसी तरह के अलग-अलग कच्चे और पक्के Yarn अपने प्लांट में मैन्युफैक्चर करती है और उन्हें भारतीय और विदेशी मार्केट में बेचकर मुनाफा कमाती है।

यह कंपनी Breth And Bed भी बनाती है जिससे लगभग कंपनी को 51% का रेवेन्यू प्राप्त होता है बाकी का लगभग 19% रेवेन्यू इस कंपनी को पेपर बिजनेस की बदौलत प्राप्त होता है।

इन सभी प्रकार के बिजनेस में प्रोडक्ट के उत्पादन के लिए कंपनी खुद ही Production Manufacturing करती है। इस वजह से इस कंपनी का रेवेन्यू ज्यादा होता है।

अगर Trident Share Price Target 2023 के बारे में बात करें तो इसका पहला शेयर टारगेट ₹59 और दूसरा शेयर टारगेट ₹68 हो सकता है।

First Target (2023)59
Second Target (2023)68

Trident Share Price Target 2024

Trident कंपनी के Customers बहुत ज्यादा Diversified हैं दुनिया के अलग-अलग देशों के 305 से भी अधिक स्थानों पर इस कंपनी के प्लांट स्थापित है।

यह कंपनी ज्यादातर अपने प्रोडक्ट अमेरिका और ब्रिटेन जैसी Tier 1 Countries में सेल करती है यही कारण है कि इस कंपनी का सबसे ज्यादा मुनाफा विदेशों से ही आता है।

क्योंकी इस कंपनी की फैक्ट्री भारत में भी स्थित हैं इसलिए इस कंपनी को किसी भी प्रोडक्ट को Manufacture करने में कम लागत आती है।

आपको Trident Share Price Target 2024 के बारे में बताएं तो इसका पहला शेयर प्राइस टारगेट ₹81 के आसपास और दूसरा शेयर टारगेट ₹89 के आसपास हो सकता है।

First Target (2024)81
Second Target (2024)89

Trident Share Price Target 2025

इस कंपनी ने अपने बिजनेस के क्षेत्र में बहुत ही कम समय में अपने आप को सफलता के शिखर पर पहुंचा दिया है इसका सबसे बड़ा कारण है कि इस कंपनी का मैनेजमेंट बहुत ही मजबूत है।

कंपनी के मैनेजमेंट के लोग इतने ज्यादा Versatile है कि वह लगातार कंपनी के बिजनेस को बढ़ाने और कंपनी को ग्रो करने से संबंधित निर्णय लेते हैं।

ई-कॉमर्स के क्षेत्र में भी इस कंपनी ने अपने पांव जमाए हैं अभी यह कंपनी ई-कॉमर्स में बहुत सारे प्रोडक्ट सेल कर रही है।

ट्राइडेंट कंपनी बहुत बड़ी-बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी जैसे Amazon, Flipkart, Snapdeal Walmart, Meesho के माध्यम से अपने प्रोडक्ट मार्केट में सेल करती है।

इस कंपनी की ई-कॉमर्स के क्षेत्र में बढ़ती हुई सफलता को देखते हुए कहा जा सकता है कि यह कंपनी नई जनरेशन के लिए भविष्य में और भी मुनाफा कमा सकती है।

2025 में Trident Share Price Target के बारे में बात करें तो इसका पहला शेयर टारगेट ₹94 और दूसरा शेयर टारगेट ₹99 के आसपास हो सकता है।

First target (2025)94
Second Target (2025)99

Trident Share Price Target 2030

अगर आप इस कंपनी में लंबे समय तक निवेश करने की सोच रहे हैं तो कंपनी का मैनेजमेंट काफी ठीक कहा जा सकता है।

Trident Company प्रति वर्ष अपने कर्ज को लगातार कम कर रही है और आने वाले कुछ वर्षों में इस कंपनी पर ना के बराबर कर्जा देखने को मिल सकता है।

इसके अलावा यह कंपनी हर साल अपने Cash Flow को धीरे धीरे Increase कर रही है जिसके आधार पर अनुमान लगाया जा सकता है कि यह कंपनी आने वाले समय में अपने पैसे से कोई दूसरा बिजनेस भी शुरू कर सकती हैं।

अगर ट्राइडेंट कंपनी का मैनेजमेंट बिल्कुल इसी तरह काम करता रहा तो 2030 में Trident Share Price Target में पहला टारगेट ₹290 के आसपास और दूसरा टारगेट ₹345 के आसपास हो सकता है।

First target (2030)290
Second Target (2030)345

Trident Share Price Target 2022 – 2030

YearFirst targetSecond target
Trident Share Price Target 2022₹48₹55
Trident Share Price Target 2023₹59₹68
Trident Share Price Target 2024₹81₹89
Trident Share Price Target 2025₹94₹99
Trident Share Price Target 2028₹155₹169
Trident Share Price Target 2030₹290₹345

भविष्य को देखते हुए Trident Share Price Targets

हमारी टीम ने इस कंपनी के शेयर पर काफी रिसर्च की है अगर आप भविष्य में लंबे समय तक के लिए इस कंपनी के शेयर होल्ड करते हैं तो यह आपके लिए मुनाफा देने वाला हो सकता है क्योंकि इस कंपनी का मैनेजमेंट सही है और यह लगातार अपने बिजनेस को बढ़ा रही है।

यह Company Dividend भी देती है और इस कंपनी के सभी Products बहुत अच्छी क्वालिटी के हैं जिस वजह से कस्टमर लगातार इस कंपनी से जुड़े हुए हैं।

इस कंपनी के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि यह गेहूं की लकड़ियों की मदद से पंजाब में पेपर बना कर उन्हें विदेश में बाकी अन्य प्रतियोगी कंपनियों के मुकाबले सस्ते रेटों में सेल करती है।

सस्ते प्रोडक्ट होने के बावजूद यह कंपनी अपने प्रोडक्ट में बहुत ही अच्छी क्वालिटी भी देती है इसी वजह से Customers कंपनी से खरीदारी करने में Interested रहते हैं।

अगर आप 2030 तक Trident के शेयर होल्ड करके इसमें निवेश करना चाहते हैं तो यह आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है।

Trident में Risk Factors

जोखिम की बात करें तो इस कंपनी में 2022 से पहले बहुत ज्यादा तेजी नहीं थी कंपनी के बिजनेस, रिवेन्यू और शेयर में 2022 के बाद से ही Hike देखने को मिला है।

अगर ट्राइडेंट कंपनी मार्केट में बनी रहना चाहती है तो इसे अपनी Sales Profit और Revenue के साथ-साथ बिजनेस Grow करने पर भी ध्यान देना पड़ेगा।

किसी भी कंपनी में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण मुनाफा होता है जो कि इस कंपनी में नहीं दिखाई दे रहा है यही इसमें एक Risky चीज है।

हमारी सलाह

अगर आप इस कंपनी में निवेश करना चाहते हैं तो सबसे पहले हम आपको सलाह देना चाहेंगे कि आप इस कंपनी के पुराने इतिहास, इसके मार्केट के उतार-चढ़ाव और इसके शेयर में आए बदलाव पर अच्छी तरह से रिसर्च करें।

उसके बाद जब आपको सभी चीजें समझ आती हैं तो आप शुरुआत में थोड़े थोड़े पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं एक बार में ही ज्यादा पैसे निवेश करना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है।

Share Market के फील्ड में एक बात आपको हमेशा ध्यान रखनी है कि आप कभी भी किसी से पैसे उधार लेकर या लोन लेकर निवेश ना करें इससे आप को वित्तीय जोखिम हो सकता है।

Related post-

Suraj Sharma

Suraj Sharma is the Founder and an Author of this Blog i.e. stocktarget.in. He is in the field of Stock Market from last 5 Years. He would love to share his experience with the Stock Market through this Blog. He writes about Stock Analysis and Trading Strategies.

Leave a Comment