Vikash Lifecare Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2028, 2030

By Suraj Sharma

Published on:

Vikash Lifecare Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2028, 2030: इस पोस्ट के माध्यम से हम आपके साथ विकास लाइफकेयर कंपनी के शेयर की भविष्य में होने वाली बढोत्तरी के बारे में चर्चा करेंगे, अर्थात इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको Vikash Lifecare Share का आगे आने वाले कुछ वर्षों का टारगेट के बारे में जानकारी साझा करेंगे|

इस पोस्ट को पढने के बाद आपको यह अनुमान लग जायेगा कि आगे आने वालें कुछ वर्षों के लिए विकास लाइफकेयर का शेयर कैसा प्रदर्शन करने वाला है|

दरअसल हम आपके साथ विकास लाइफकेयर शेयर का फंडामेंटल और टेकनिकल एनालिसिस के आधार पर इसके आने वाले आठ वर्षो का टारगेट कि इनफार्मेशन आपके साथ साझा करेंगे, इसीलिए इस पोस्ट को पूरा अवश्य पढ़े|

Vikash Lifecare Share Basic Analysis

विकास लाइफकेयर का शेयर वर्ष 2019 में भारतीय बाज़ार के NSE एक्सचेंज में लिस्ट किया गया था तब इसके शेयर का भाव 4.40 रुपया था, और फिर कोरोना महामारी के दौरान इस शेयर का भाव घटकर महज 0.65 रुपया आ गया था परन्तु जैसे ही महामारी का असर थोरा कम हुआ इसके शेयर के भाव में जबरदस्त तेजी देखने को मिली और महज 1 ही वर्ष में इसका शेयर प्राइस 18 रुपया तक पहुँच गया यानि लगभग 16 गुना का रिटर्न्स|

लेकिन इस शेयर का भाव फिरसे घटने लगा और कुछ ही महीनों में फिर से 5 रुपया के आस पास पहुँच गया|

वर्तमान समय में इसके 1 शेयर का भाव 5.25 रुपया है|

अगर इसके शेयर कि होल्डिंग्स की बात करें तो, Promoter के पास 13.31% होडिंग्स, Foreign Institutions के पास 12.21% होल्डिंग्स और Retail and Others के पास 74.48% की होल्डिंग्स है| इस शेयर कि ज्यादातर होल्डिंग्स Retail के पास ही है इसीलिए इसका फंडामेंटल थोरा कमजोर दिखाई पड़ता है|

ज्यादातर होल्डिंग रिटेल के पास होने के कारन इसके शेयर में काफी ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है|

इसीलिए इसके शेयर में कभी भी ज्यादा रुपया इन्वेस्ट न करें, अपने इन्वेस्टमेंट का महज 1 प्रतिशत ही इसके शेयर में इन्वेस्ट करने का सलाह दिया जा सकता है|

Vikash Lifecare Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2028, 2030

Vikash Lifecare Share Price Target

आइये इसके आगामी कुछ वर्षों के टारगेट के बारे में जानते है-

YearFirst TargetSecond Target
Vikash Lifecare Share Price Target 202267
Vikash Lifecare Share Price Target 202389.50
Vikash Lifecare Share Price Target 20241010.80
Vikash Lifecare Share Price Target 202513.2014.50
Vikash Lifecare Share Price Target 202819.8022
Vikash Lifecare Share Price Target 20302729

Vikash Lifecare Share Price Target 2022

विकास लाइफकेयर कंपनी मुख्य रूप से प्लास्टिक, सिंथेटिक और प्राकृतिक रबर के लिए पॉलीमर, रबर यौगिकों और एडिटिव्स आदि के क्षेत्र में व्यापार कर रही है| और इस कंपनी का बिज़नस भी ठीक-ठाक ग्रो कर रहा है|

लेकिन ध्यान रहे है कि अगर आप इन्वेस्टमेंट के नजिरिये से इसके शेयर पर नजर डालेंगे तो यह अभी ज्यादा निवेश के लायक नहीं है, क्योंकि अभी भी कंपनी में बहुत सारी कमियां है, अगर उसका समाधान हो जाए तो हमे इसके बिज़नस में अच्छा खासा ग्रोथ देखने को मिल सकता है|

वर्ष 2022 के लिए अगर विकास लाइफकेयर की शेयर की टारगेट का बात किया जाये तो, इसका पहला टारगेट 6 रुपया हो सकता है, वहीं इसका दूसरा टारगेट 7 रुपया तक भी पहुँच सकता है|

First target (2022)6
Second target (2022)7

Vikash Lifecare Share Price Target 2023

विकास लाइफकेयर कंपनी अब अपने बिज़नस में रियल एस्टेट को भी शामिल कर लिया है, इसका सकारात्मक प्रभाव हमे इसके शेयर में भी देखने को मिल सकता है, इसीलिए अगर आप इसके शेयर में निवेश करना चाहते है तो यह एक अच्छा समय हो सकता है, लेकिन ध्यान रहे कि इसके शेयर में आपको बस अपने धन राशी का 1 प्रतिशत से निवेश करना है उससे ज्यादा नहीं|

वर्ष 2023 के लिए अगर इसके टारगेट की बात की जाये तो इसका पहला टारगेट 8 रुपया और दूसरा टारगेट 9.50 रुपया तक पहुँच सकता है|

First Target (2023)8
Second Target (2023)9.50

Vikash Lifecare Share Price Target 2025

यह कंपनी अपने बिज़नस को कई क्षेत्रों में बढ़ा रही है, जिस प्रकार एल्युमिनियम फॉयल और टिशू पेपर का डिमांड बढ़ रहा है उसी प्रकार यह कंपनी इन सभी वस्तुओं का निर्माण करने की क्षमता भी बढ़ा रही है|

और इस कंपनी का मैनेजमेंट पर अगर नजर डाला जाये तो विकास लाइफकेयर कंपनी के सीईओ मिस्टर विजय शर्मा के लगभग 25 वर्षों का अनुभव है, इसीलिए आगे आने वालों वर्षों में हम इसके शेयर में अच्छा खासा तेजी देख सकते है|

वर्ष 2025 के लिए अगर इसके टारगेट की बात की जाये तो इसका पहला टारगेट 13.20 रुपया हो सकता है, वहीं दूसरा टारगेट 14.50 रुपया तक भी पहुँच सकता है|

First target (2025)13.20
Second target (2025)14.50

Vikash Lifecare Share Price Target 2028

अगर विकास लाइफकेयर की बिज़नस के बारे में चर्चा किया जाये तो यश कंपनी अपने बिज़नस का विकास और अपने इन्वेस्टर को अच्छा रिटर्न्स देने के लुए कई क्षेत्रों में अपने बिज़नस को फैला रही है|

साथ-ही रिलैक्सो, बांटा, लिबर्टी ,एक्शन आदि ब्रांड भी विकास लाइफकेयर से जूते-चप्पल आदि में प्रयोग होने वाले मेटेरिअल को खरीदते है, इतना ही नहीं POLYCAB, HAVELLS , RR CABLES, KEI आदि कंपनियां भी अपने वायर कि बाहरी परत को बनाने में उपयोग की जाने वाली माल को विकास लाइफकेयर से खरदते है|

वर्ष 2028 के लिए अगर Vikash Lifecare Share के टारगेट की बात की जाते तो इसका पहला टारगेट 19.80 रुपया हो सकता है,व अहिं दूसरा टारगेट 22 रुपया तक भी पहुँच सकता है|

First Target (2028)19.80
Second Target (2028)22

Vikash Lifecare Share Price Target 2030

अगर आप लम्बे समय के लिए विकास लाइफकेयर कंपनी के शेयर में निवेश करना चाहते है तो यह एक बहुत ही अच्छा निर्णय हो सकता है| क्योंकि लम्बे समय में यह शेयर हामरे अनुमान से भी ज्यादा का रिटर्न्स दे सकता है|

कंपनी का ऐसा कहना है कि आगे आने वालें वर्षों में यह अपने बिज़नस में कुछ अच्छी बदलाव करने वाली है ताकि कंपनी के ग्रोथ और और तेजी से संभव हो पाए|

वर्ष 2030 के लिए अगर Vikash Lifecare Share के टारगेट की बात की जाते तो इसका पहला टारगेट 27 रुपया और दूसरा टारगेट 29 रुपया हो सकता है|

First Target (2030)27
Second Target (2030)29

The Ownership Structure of Vikash Lifecare

Promoter Holding13.31%
Mutual FundsNil
Domestic InstitutionsNil
Foreign Institutions12.21%
Retail and Others74.48%

Competitors of Vikash Lifecare

अगर इस बैंक के competitors कि बात करे तो इसके कुछ competitors के नाम नीचे दिए गए है-

  • Supreme Industries Ltd
  • Nilkamal Ltd
  • Mold-Tek Packaging Ltd
  • Time technoplast Ltd

Conclusion

आज के इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपके साथ Vikash Lifecare Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2028, 2030 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी साझा किया| उम्मीद है कि इस पोस्ट में शेयर कि गयी जानकारी आपको अवश्य पसंद आई होगी| अगर इस पोस्ट में शेयर की गयी जानकारी आपको पसंद आई तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें|

Related Post-

Suraj Sharma

Suraj Sharma is the Founder and an Author of this Blog i.e. stocktarget.in. He is in the field of Stock Market from last 5 Years. He would love to share his experience with the Stock Market through this Blog. He writes about Stock Analysis and Trading Strategies.

Leave a Comment