Voltas Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2028, 2030

By Suraj Sharma

Published on:

स्वागत है आप सबको हमारे इस नये पोस्ट पर जिसका शिर्षक “Voltas Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2028, 2030” है।

आज के इस पोस्ट पर हम चर्चा करने वाले है Voltas के शेयर के बारे में, क्या आपको यह खरीदना है या फिर नहीं। साथ ही देखेंगे आने वाले 8 सालों में यह शेयर कैसी परफॉर्म करने वाली है। अगर आप Voltas के शेयर होल्डर है या फिर खरीदने की सोच रहे है तो जरूर हमारा इस पोस्ट को पूरा पढ़िए और जनिये के यह शेयर कितना worthy है आपके पोर्टफोलियो में रहने के लिए ।

हर शेयर के तरह ही Voltas के शेयर में भी पिछले कुछ महीनो से काफी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहे है। पिछले 6 महीनो में Voltas के शेयर की कीमतों में लगभग 20% का बदलाव हमे देखने को मिला है। पिछले 15 दिनों में ही शेयर की कीमत में 50 रुपये से भी ज्यादा के बदलाव हम देख सकते है। शार्ट टर्म में भले ही यह शेयर काफी अच्छा परफॉर्म न करता हो मगर लॉन्ग टर्म में यह शेयर काफी अच्छा रिजल्ट देता आया है।

Voltas Company Information

Voltas एक भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी है। यह तरह तरह के Home Appliances जैसे के AC, रेफ्रीजिरेटर, एयर कूलर, एयर प्यूरीफायर, माइक्रोवेव, डिशवाशर, वाटर डिस्पेंसर आदि बनाती है। यह कंपनी भारत समेत कई सारे मिडिल-ईस्ट देश जैसे की UAE, OMAN के साथ साथ सिंगापुर जैसी देश में भी उपलब्ध है। 

1954 में Tata group और Volkart brothers के सहयोग से कंपनी की स्थापना मुंबई में हुआ था। Market Capitalisation की बात करे तो यह कंपनी 32,846 करोड़ की एक large cap कंपनी है।

Share Holdings पर नजर दे तो promotors के पास 30.30%, Foreign Investment Institute के पास 26.19%, domestic Investment Institute के पास 27.84% जिनमे से 17.50% Mutual Fund के पास है , इसके साथ ही Others में 15.67% शेयर है। 

Voltas current share price

पिछले ही 3-4 दिनों में Voltas के share में काफी बदलाव देखने को मिल रहे है। अभी के लोये यह शेयर Rs 980 के आसपास ट्रेड हो रहा है। पिछले 4-5 दिनों में शेयर में काफी गिरावट देखने को मिला है।  1000 के ऊपर ट्रेड हो रही यह शेयर अचानक से नीचे गिरना काफी असमंजस में डाल सकती है। फिर भी दिन के अंत तक इसके कीमत में काफी सुधार आने की संभावना है। 

शेयर की पीछे 52 weeks high और low पर नजर डाले तो यह सबसे high पिछले 52 weeks में 1356 की टारगेट को पर कर चुका था और low में 922.55 पर भी पहंच गया था।

शेयर के चार्ट में ऐसे कीमत किसी को भी विचलित कर सकती है, पर long term में यह शेयर काफी ज्यादा मुनाफा कमाकर देने में सक्षम रहा है। 

Voltas Share Analysis

आये दिन Voltas के शेयर में गिरावट देखने को जरूर मिल रहा है, मगर शेयर अतीत में 1300 की टारगेट को भी पूरा कर चुका है। Long term इन्वेस्टमेंट के बास्केट में डालने के लिए यह एक बहतर शेयर है। Share की एनालिसिस में जानते है कि शेयर की आने वाले दिन में अच्छा परफॉर्म करने का कितना संभावना है।

Voltas Room Aircondition के सेगमेंट में भारत का No1 ब्रांड है। लगभग 25% से भी ज्यादा की भारतीय बाजार के साथ यह Samsung, Haire जैसी कंपनी से भी ज्यादा के मार्केट शेयर है। AC सेगमेंट में लगभग 963 करोड़ का revenue बना चुका यह कंपनी आगे भी ज्यादा revenue बनाने की आशा है।

शेयर की P/E ratio पर नजर डाले तो यह 66.02% है, जो के इंडस्ट्री के हिसाब से काफी अच्छा है। कंपनी की ROE (Return On Equity) 9.16% है, यह भी इंडस्ट्री के हिसाब से काफी बहतर परफॉर्म कर रही है। सेगमेंट में बाकि कंपनी के मुकाबले काफी आगे है। 

हमने पहले भी कई सारे कंपनी को बदलती टेक्नोलॉजी के साथ पीछे छूट जाने के किस्से देखे है, मगर Voltas हमेशा से ही अपने कस्टमर के चाह तथा टेक्नोलॉजी के साथ अपने प्रोडक्ट में इम्प्रूवमेंट लाते रहते है। Innovation के मामले में भी voltas सबसे आगे है, Room AC के सेगमेंट में इन्वर्टर AC लाकर यह साबित भी कर चुका है।

Voltas Share Price Target

Voltas share price target 2022

साल के अंत तक voltas के शेयर में फिर स्टेबिलिटी आने की पूरी संभावना है। यह फिर से 1000 के टारगेट को पार करके ट्रेड होने में सक्षम रहेगा। कंपनी YoY ज्यादा से ज्यादा मुनाफे कमाती नजर आ रही है।2022 के लिए पहली टारगेट 1070 के आसपास होने की काफी आशा है। दूसरी टारगेट 1130 तक का जा सकता है।

Voltas share price target 2023

Tata group की यह कंपनी सिर्फ Home Appliance तक ही सीमित नहीं है। यह कंपनी AC, Refrigerator, microwave, dish washer के साथ साथ कई और सर्विस भी मुहैया करवाती है।

Engineering Projects जैसे की कंस्ट्रक्शन साइट पर मैकेनिकल, टेक्निकल तथा प्लंबिंग का काम करता है, जिससे के कंपनी के कुल revenue का 41% की आमदनी होती है। बाकी इंजीनियरिंग प्रोडक्ट्स जैसे की स्पिनिंग मशीन के साथ साथ माइनिंग मशीन भी बनाती है।

2023  में Voltas के शेयर 1200 की टारगेट को पर करने की संभावना है। 2023 कि लिए पहली टारगेट 1250 की है , तथा दूसरी टारगेट 1380 का लगा सकते है। 

Voltas Share price target for 2025

Voltas के प्रोडक्ट की बढ़ती डिमांड तथा मार्केट शेयर के वजह से कंपनी अछि प्रॉफिट बना पायेगी। इसके अलावा डेडिकेटेड आउटलेट और डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क के जरिये अपने प्रोडक्ट को ग्रहोंको तक पहंचाने के प्रयास काबिले तारीफ है। 

2025 में शेयर 1700 के ऊपर ट्रेड होता नजर आएगा। 2025 के लिए पहली टारगेट 1780 का है, तथा दूसरी टारगेट इस साल 1890 का है।

Voltas share price target 2028

Voltas के शेयर long term में अच्छा return देते आये है। 5 साल में यह लगभग 90% का return देने का record भी है। long term invest के लिए Voltas एक बहतर विकल्प साबित हो सकता है।

2028 में शेयर की कीमत 2300 छूने की ज्यादा सम्भावना है। इस साल की पहली टारगेट 2300 तथा दूसरी टारगेट 2500 का है।

Voltas share price target 2030

2030 तक voltas के overseas मार्किट में भी काफी अच्छा परफॉरमेंस देखने को मिलेगा। अपने प्रोडक्ट के साथ साथ Engineering Service के साथ मार्केट लीडर भी बन सकता है। 

2030 तक शेयर में काफी उछाल आने की सम्भवना है। इस साल की पहली टारगेट 3400 का है, और दूसरी टारगेट 3700 का छूने की आशा है।

निष्कर्ष

Voltas के शेयर अभी के लिए काफी Unstable दिखा रहा है। मगर long term के लिए एक बहतर शेयर है। पिछले 5 सालों में यह 86% का return दिया है। इसीलिए ज्यादातर ब्रोकर इसे buy करने की सलाह देते है।

आशा है आपको हमारा पोस्ट पसंद आया होगा। पोस्ट के बारे में अपना विचार हमे कंमेंट में जरूर दे।

Related Post-

Suraj Sharma

Suraj Sharma is the Founder and an Author of this Blog i.e. stocktarget.in. He is in the field of Stock Market from last 5 Years. He would love to share his experience with the Stock Market through this Blog. He writes about Stock Analysis and Trading Strategies.

Leave a Comment