Zomato Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2028, 2030

By Suraj Sharma

Published on:

Zomato Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2028, 2030: आज की पोस्ट में बात करने वाले हैं फूड डिलीवरी के लिए एक बहुत ही फेमस कंपनी Zomato के भविष्य में होने वाले शेयर प्राइस टारगेट के बारे में।

Zomato Share Retail Investors के सबसे पसंदीदा शेयर माने जाते हैं बहुत सारे लोगों के मन में यह सवाल है कि यह कंपनी आने वाले समय में कैसा बिजनेस करेगी।

साथ में बहुत सारे लोग इस बारे में भी जानने की इच्छा रखते हैं कि यह कंपनी अगर भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करती है तो इसका शेयर प्राइस कितना हो सकता है।

तो Zomato Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2028, 2030 के आंकड़ों पर एक बार सही से नजर डालते हैं।

Zomato Share Price Target

Zomato Share Price Targets Overview

जोमैटो एक फूड डिलीवरी कंपनी है जो भारत के विभिन्न शहरों में फूड की होम डिलीवरी की सेवा देती है इस कंपनी का बिजनेस इतना बड़ा है कि है दुनिया के 24 से भी ज्यादा देशों में अपनी फूड डिलीवरी सर्विस देती है।

यह दुनिया के विभिन्न देशों के 10,000 से भी अधिक शहरों में अपनी सुविधा देती है इस कंपनी की शुरुआत 2018 में हुई थी और इसका हेड क्वार्टर हरियाणा के गुरुग्राम में स्थित है।

आज के समय में अगर Zomato के 1 शेयर की कीमत के बारे में बात करें तो इसका एक शेयर ₹60.80 का है Zomato के शेयर में आज 3.95% की गिरावट देखी गई है।

जोमैटो के शेयर में ₹2.50 की गिरावट देखी गई है।

Zomato Share Price Target 2022

कंपनी इस समय अपने बिजनेस को लगातार बढ़ाने के लिए नए नए ग्राहक बनाने पर फोकस कर रही है जिस वजह से कंपनी का फोकस अभी अपने Profit पर नहीं है।

इसलिए अगर आप इस कंपनी के शेयर में निवेश करना चाहते हैं तो आपको भविष्य में इस कंपनी के बिजनेस मॉडल के बारे में विश्लेषण करना होगा।

कंपनी की अभी की Financial Condition को देखकर आप बिल्कुल भी नहीं कह सकते कि यह अच्छी स्थिति में है।

लेकिन जैसे-जैसे जोमैटो कंपनी बाकी अन्य प्रतिद्वंद्वी कंपनियों से मजबूत होती रहेगी वैसे वैसे इसकी Share Price में ग्रोथ देखने को मिलेगी।

जब से इस कंपनी का IPO आया है तब से उसने Share Holders को जबरदस्त रिटर्न्स दिए हैं शेयरधारकों को आने वाले दिनों में भी इस कंपनी से अच्छे मुनाफे की उम्मीद है।

अगर आप कम समय के लिए इस कंपनी में निवेश करना चाहते हैं तो Zomato Share Price Target 2022 मे इस कंपनी का पहला शेयर टारगेट ₹65 और दूसरा शेयर टारगेट ₹70 हो सकता है।

First Target 202265
Second Target 202270

Zomato Share Price Target 2023

फूड डिलीवरी के क्षेत्र में कंपनी धीरे-धीरे अपनी पकड़ मजबूत कर रही है अगर कंपनी की यह पकड़ मजबूत हो जाती है तो नुकसान होने के बावजूद भी कंपनी मुनाफा कमाती है।

हो सकता है इसमें थोड़ा ज्यादा वक्त लगे कंपनी के ऊपर कर्ज की बात करें तो वह नाम मात्र ही है इस वजह से कंपनी का मुख्य फोकस विशेष रूप से ग्रोथ बढ़ाने पर ही है।

अगर कंपनी के मैनेजमेंट सही निर्णय लेते हैं तो आने वाले समय में यह एक सफल बिजनेस खड़ा कर सकती है Zomato Share Price Target 2023 के आंकड़ों पर नजर डालें तो इसका पहला शेयर टारगेट ₹78 और दूसरा शेयर टारगेट ₹87 हो सकता है।

First Target 202378
Second Target 202387

Zomato Share Price Target 2024

Zomato Food Delivery के क्षेत्र में अकेली कंपनी नहीं है Swiggy और उसी तरह की अन्य कंपनी Zomato की प्रतिद्वंदी है।

बाकी कंपनियों की सर्विस और डिलीवरी चार्ज जोमैटो के मुकाबले थोड़े सस्ते हैं इसलिए जोमैटो के ग्राहक बाकी कंपनियों की तरफ जा सकते हैं।

Zomato इस समस्या से बचना चाहती है तो उसे अपने ग्राहकों को अच्छी सर्विस देनी होगी साथ में अपना डिलीवरी चार्ज भी कम करना होगा इसके लिए हो सकता है उसे ज्यादा निवेश करना पड़े।

अगर कंपनी यह करने में सफल होती है तो कंपनी के ग्राहकों की संख्या बढ़ने लगेगी। Zomato Share Price Target 2024 में कंपनी का पहला शेयर टारगेट ₹95 और दूसरा शेयर टारगेट ₹102 हो सकता है।

First Target 202495
Second Target 2024102

Zomato Share Price Target 2025

भारत में ऐसे बहुत सारे बिजनेस है जो अपनी ब्रांड वैल्यू बनाने पर ज्यादा फोकस करते हैं इसके लिए वो अपने प्रारंभिक के सालों में प्रॉफिट पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देते।

ऐसे Startup मार्केट में जितनी भी छोटी मोटी कंपनियां है को हटा कर पूरी मार्केट पर कब्जा जमाने में भरोसा रखते हैं उसके बाद जब कंपनी के कस्टमर ज्यादा होते हैं तो उनका प्रॉफिट बहुत तेजी से ऊपर की तरफ जाता है।

इसके लिए कंपनी को काफी सालों तक अपने काम को नुकसान में चलाना पड़ता है जोमैटो कंपनी भी इसी Strategy के साथ काम कर रही है।

जोमैटो कंपनी की मार्केट में कब्जा जमाने की यह तकनीक अगर सफल होती है तो आप इसके Profit का अंदाजा भी नहीं लगा सकते अगर ऐसा होता है तो इस कंपनी के Stock Prices में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिलेगा।

अगर 2025 में जोमैटो के शेयर प्राइस टारगेट के बारे में बात करें तो इसका पहला शेयर टारगेट ₹111 और दूसरा शेयर टारगेट ₹123 हो सकता है।

First Target 2025111
Second Target 2025123

Zomato Share Price Target 2030

कंपनी का मैनेजमेंट कंपनी के बिजनेस को भविष्य के हिसाब से लेकर चल रहा है जबकि बाकी फूड डिलीवरी कंपनियां अलग तरीके से Grow करती नजर आ रही है।

जोमैटो इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए बहुत सारे देशों में अपनी सर्विस को लगातार बढ़ा रहा है जैसे जैसे समय बढ़ता रहेगा कंपनी का बिजनेस बिल्कुल अलग तरीके से मार्केट में Grow होता नजर आएगा।

इससे Zomato Company के ShareHolders को भी बहुत जबरदस्त कमाई होने वाली है अगर आप लंबे समय के लिए इस कंपनी में निवेश करना चाहते हैं।

तो Zomato Share Price Target 2030 में इसका पहला शेयर टारगेट ₹197 और दूसरा शेयर टारगेट ₹213 के लिए होल्ड किया जा सकता है।

First Target 2030197
Second Target 2030213

Zomato Share Price Targets 2022-2030

YearFirst TargetSecond Target
Zomato Share Price Target 2022₹65₹70
Zomato Share Price Target 2023₹78₹87
Zomato Share Price Target 2024₹95₹102
Zomato Share Price Target 2025₹111₹123
Zomato Share Price Target 2028₹147₹163
Zomato Share Price Target 2030₹197₹213

भविष्य को देखते हुए Zomato Share Price Targets

भारत में जबसे ऑनलाइन फूड डिलीवरी की सर्विस शुरू हुई है तब से भारत के शहरी क्षेत्रों के लोग ज्यादातर ऑनलाइन खाना मंगवाना पसंद करते हैं।

वैसे तो ग्रामीण इलाकों में भी फूड डिलीवरी की सुविधा शुरू हो गई है लेकिन अभी यह बहुत कम है इसमें और ज्यादा सुधार की आवश्यकता है।

जब भी कभी कोई ऑनलाइन फूड डिलीवरी के बारे में बात करता है तो सबसे पहले उसका ध्यान जोमैटो पर जाता है क्योंकि यह फूड डिलीवरी के क्षेत्र में Leading कंपनी हैं।

फूड डिलीवरी के साथ-साथ यह कंपनी लगातार Artificial intelligence, Machine Learning, और Data Science टेक्नोलॉजी का फायदा उठाकर अपने ग्राहकों को अच्छी सेवा दे रही है।

यह कंपनी ग्राहक की डिमांड के आधार पर उसे बेहतर प्रोडक्ट देने पर काम कर रही है इस वजह से भविष्य में इस कंपनी का बिजनेस ग्रो होने की काफी संभावनाए है।

Zomato में Risk Factors

पिछले कुछ वर्षों में कंपनी में बहुत ज्यादा नुकसान देखने को मिला है अगर यह कंपनी अपनी प्रतियोगी कंपनियों के साथ मुकाबले में खड़ी होना चाहती है कोई से ज्यादा निवेश करना पड़ेगा जिसमें और ज्यादा नुकसान होने की संभावना है।

हर एक फूड डिलीवरी कंपनी जानती है कि इस सेक्टर में भविष्य में बहुत बड़ा बिजनेस खड़ा हो सकता है इसलिए फूड डिलीवरी के क्षेत्र में लगातार प्रतियोगिता बढ़ रही है।

इस फूड डिलीवरी के क्षेत्र में लगातार बढ़ती हुई प्रतियोगिता के कारण भविष्य में Zomato Company के लिए थोड़ी मुश्किल हो सकती है।

हमारी सलाह

कंपनी अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए जिस तरीके से काम कर रही है उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि कि भविष्य में इस कंपनी में निवेश करना सही है।

लेकिन जैसा कि आप जानते हैं कि शेयर मार्केट में किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले सबसे पहले उसका ठीक से Analysis करना चाहिए इसलिए Zomato में निवेश करने से पहले एक बार Analysis जरूर करें।

जोमैटो कंपनी के सस्ते शेयर के झांसे में ना आएं आप शुरुआत में कम पैसे यहां पर निवेश कर सकते हैं जिसे मुनाफे को देखकर भविष्य में बढ़ा सकते हैं।

Zomato Share Price Targets: FAQ

Que:- जोमैटो कंपनी के एक शेयर की वर्तमान में कितनी कीमत है?

Ans:- जोमैटो कंपनी का एक शेयर वर्तमान समय में ₹60.80 पर Trend कर रहा है आज इस कंपनी के एक स्टॉक में ₹2.50 और 3.95% की गिरावट देखी गई है।

Que:- 2030 में जोमैटो कंपनी के शेयर टारगेट कितने हो सकते हैं?

Ans:- कंपनी के बढ़ते हुए बिजनेस को देखते हुए 2030 में इसका पहला शेयर प्राइस टारगेट ₹215 और दूसरा शेयर प्राइस टारगेट ₹240 पर होल्ड हो सकता है।

Que:- Zomato की Peer Companies कौन सी है?

Ans:- Just Dial, One 94 Comm, और Matrimony.Com Zomato की सहायक कंपनी है।

Related Post-

Suraj Sharma

Suraj Sharma is the Founder and an Author of this Blog i.e. stocktarget.in. He is in the field of Stock Market from last 5 Years. He would love to share his experience with the Stock Market through this Blog. He writes about Stock Analysis and Trading Strategies.

Leave a Comment