BACL में Bajaj Auto करने वाला है 3000 करोड़ रूपये का निवेश…जाने क्या है मामला

By Suraj Sharma

Published on:

Bajaj Auto is about to invest 3000 crore in BACL

Bajaj Auto is about to invest 3000 crore in BACL: BACL जिसका पूर्ण रूप बजाज ऑटो क्रेडिट लिमिटेड है, यह बजाज ग्रुप का ही एक कंपनी है जिसका विस्तार करने के लिए बजाज ऑटो कंपनी 3000 रूपये रूपये निवेश करने का योजना बना रही है|

इस निवेश का मुख्या मकसद BACL कंपनी का विस्तार करना है ताकि बजाज समूह के इस ने कंपनी का बिज़नस में भी ग्रोथ देखने को मिले|

BACL कंपनी की मुख्य जानकारी

बजाज ऑटो क्रेडिट लिमिटेड को RBI से पिछले ही वर्ष लाइसेंस प्राप्त हुआ है और इसी वर्ष यानी 1 जनवरी 2024 से ही अपना बिज़नस का परिचालन शुरू किया है|

बजाज समूह ने इस कंपनी का शुरुआत मुख्य रूप से दोपहिया और तिपहिया वाहनों का फाइनेंस के लिए किया है, अब अगर आप किसी भी दोपहिया अथवा तिपहिया वाहन फाइनेंस करवाना चाहते है तो आपका फाइनेंस बजाज ग्रुप का यह नया कंपनी के तहत किया जायेगा|

Read Also: Vedanta की Revenue में 6 अरब डॉलर की बढ़ोतरी की उम्मीद…क्या है पूरा मामला, जाने विस्तार से

BACL का AUM 103 करोड़ रुपये

वर्तमान समय में BACL का AUM 103 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, सूत्रों के मुताबिक 31 जनवरी 2024 तक BACL के पास 78 करोड़ रुपये की शुद्ध संपत्ति और 151 करोड़ रुपये के कर्ज के अनुरूप थी|

और अभी इस नए कंपनी को फण्ड बजाज समूह का ही एक प्रचलित और बड़ा कंपनी Bajaj Auto कर रही है, और इसी के साथ इस कंपनी का लक्ष्य वित्तीय वर्ष 2025 और 2026 तक 3,300 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश प्राप्त करने है, जो की सिर्फ बजाज समूह का एक कंपनी होने के कारन आसानी से हो सकता है|

Read Also: Sound Service Business Idea: इस बिज़नस से आप गांव में रहकर भी कमा सकते है महीने का लाखो

Suraj Sharma

Suraj Sharma is the Founder and an Author of this Blog i.e. stocktarget.in. He is in the field of Stock Market from last 5 Years. He would love to share his experience with the Stock Market through this Blog. He writes about Stock Analysis and Trading Strategies.

Leave a Comment