Dell ने 6,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकला, दो साल में दो बड़ी छंटनी…जाने क्या है वजह

By Suraj Sharma

Published on:

Dell Technologies

Dell Technologies एक बहुत ही प्रचलित टेक कंपनी है जिसका व्यापार मुख्या रूप से कंप्यूटर, लैपटॉप और इसी से सम्बंधित गैजेट को बनाने का है| और Dell कंपनी का व्यापार भारत में बहुत पहले से ही चल रहा है और भारतीय बाज़ार में Dell के प्रोडक्ट्स अच्छा परदर्शन भी कर रही है|

इसके बादजूद कंपनी ने फिर से 6000 कर्मचारियों को नौकरी से निकलने का निर्णय लिखा है, और पिछले साल भी कंपनी के कई हज़ार कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है|

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि छंटनी से पहले डैल कंपनी में 126,000 कर्मचारी काम कर रहे है जिसकी संख्या अब घट कर 120,000 हो गयी है|

Read Also: Tata Steel Share News: टाटा स्टील शेयर में फिर से आ सकता है जबर्दस्त तेजी…जाने खरीददारी का सही समय

क्या है छंटनी का वजह

Dell Technologies ने इस पर तर्क देते हुए कहा कि यह निर्णय PC यानि पर्सनल कंप्यूटर के घटते मांग को देखते हुए किया गया है, वर्तमान समय में ग्राहक पर्सनल कंप्यूटर के वजय लैपटॉप या टेबलेट लेना पसंद करते है|

इसी वजह से पिछले फाइनेंसियल वर्ष के अंतिम तिमाही में डैल के राजस्व में भी लगभग 11% की कमी देखने को मिला था| कंपनी अपने राजस्व को बढाने के लिए ऐसे प्रोडक्ट पर ज्यादा जोड़ देने पे विचार कर रही है जिसका डिमांड ज्यादा है और समय के साथ-साथ बढ़ने वाला है|

साथ-ही Dell Technologies अब रिमोट कर्मचारियों की संख्या में बढ़ोत्तरी करने पर विचार कर रही है, क्योंकि ऐसा देखा जाता है कि जिस कंपनी का अधिकांश कर्मचारी रिमोट नौकरी करते है उसका राजस्व में तेजी से वृद्धि होता है|

इसी वजह से डैल अब दो तरह के कर्मचारियों पहला हाइब्रिड कर्मचारी जो घट तथा कार्यालय दोनों जगह से काम कर रकते है और दूसरा रिमोट कर्मचारी जो सिर्फ घट से ही काम कर सकते है, पर ज्यादा विचार कर रही है|

Read Also: BACL में Bajaj Auto करने वाला है 3000 करोड़ रूपये का निवेश…जाने क्या है मामला

Suraj Sharma

Suraj Sharma is the Founder and an Author of this Blog i.e. stocktarget.in. He is in the field of Stock Market from last 5 Years. He would love to share his experience with the Stock Market through this Blog. He writes about Stock Analysis and Trading Strategies.

Leave a Comment