Tata Steel Share News: टाटा स्टील कम्पनी का शेयर हमेशा से निवेशकों का पहला पसंद रहा है क्योंकि यह शेयर निवेशकों को बहुत अच्छा रिटर्न्स दे रहा है| और वर्तमान समय में कई फुल सर्विस ब्रोकर फिर से तरह स्टील में खरीददारी का संकेत दे रहे है, आइये जानते है किन वजह से हमे टाटा स्टील में निवेश करना चाहिए|
टाटा स्टील का शेयर पिछले 1 साल में कारिड 55% का रिटर्न्स दिया है, जिसे बहुत अच्छा रिटर्न्स माना जाता है और प्रतिवर्ष यह शेयर अपने निवेशकों को बहुत अच्छा रिटर्न्स देने में कामयाब हो पा रहा है|
कब करे टाटा स्टील में खरीददारी
अगर आप लम्बे समय के लिए निवेश करना चाहते है तो आप टाटा स्टील के शेयर में कभी भी निवेश कर सकते है परन्तु अगर आपका लक्ष्य शोर्ट टर्म में निवेश करके मुनाफा कमाने का है तो वर्तमान समय एक बहुत ही अच्छा समय हो सकता है|
जैसा कि आप डेली चार्ट में देख सकते है की एक स=छोटा सा गिरावट के बाद फिर से टाटा स्टील में अच्छा खरीदारी देखने को मिल सकता है, इसीलिए यह खरीदारी करने का एक बहुत ही अच्छा समय हो सकता है|
Read Also: BACL में Bajaj Auto करने वाला है 3000 करोड़ रूपये का निवेश…जाने क्या है मामला
अगर आप इसके शोर्ट टर्म के लिए लेना चाहते है औत आप लास्ट स्विंग लो में अपना स्टॉप लोस लगा कर अर्थात 140 के आस-पास अपना स्टॉप लोस लगाकर 200 तक के टारगेट के लिए इंतज़ार कर सकते है|
बड़े-बड़े ब्रोकर का भी यह करना है कि टाटा स्टील शेयर बहुत ही लकड़ी 200 से पार ट्रेड करता हुआ दिख सकता है, इसीलिए अगर आप इस शेयर में निवेश करना चाहते है तो इसमें थोरा लम्बे समय के लिए अवश्य निवेश करें, क्योंकि लम्बे समय में रिटर्न्स बहुत अच्छा देखने को मिल सकता है|
नोट: इस लेख में बताया गया शेयर सिर्फ जानकारी के लिए है अगर आप निवेश का प्लान कर रहे है तो एक बार अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह अवश्य लें|
Read Also: Moving Average इंडिकेटर का इस्तेमाल करके शेयर बाज़ार में बना सकते है अच्छा मुनाफा…जाने कैसे
Read Also