Titan Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2028, 2030

By Suraj Sharma

Published on:

Titan Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2028, 2030: भारत का शेयर बाजार बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय हो गया है। भारत में शेयर निवेशकों को के लिए रोजाना एक चिंता का विषय रहता है कि आज टाइटन शेयर की कीमत क्या रहेगी, इसके बारे में हमेशा सोचते रहते हैं। टाइटन घड़ी एक लोकप्रिय कंपनी है। जिस के शेयर की कीमत की बात की जाए तो उसे लंबे समय से बाजार में ट्रेड कर रहे हैं और लाखों निवेशक टाइटन के शेयर में अपना पैसा निवेश कर चुके हैं। 

शेयर बाजार का एक सीधा नियम यह होता है कि शेयर बाजार में छोटे समय में पैसा कम मुनाफे के साथ मिलता है। लेकिन यदि आप लंबे समय तक होल्ड करके रखते हैं, तो आपको अच्छा बेनिफिट मिलता है। टाइटन शेयर के कीमत के भविष्य टारगेट के बारे में बहुत ज्यादा रोचक बातें सामने आने वाली है। आज के आर्टिकल में हम आपको Titan share price target 2022, 2023, 2025, 2028, 2030 के बारे में जानकारी देने का प्रयास करेंगे। 

Titan share price 

घड़ी निर्माता कंपनी टाइटन का नाम भारत में बहुत ज्यादा विख्यात है। टाइटन कंपनी के शेयर 1 जनवरी 1999 को लॉन्च हुए थे। जब टाइटन कंपनी के शेयर 1 जनवरी 1999 को शेयर बाजार में लांच किए गए तब इस कंपनी के शेयर की कीमत मात्र ₹4.27 प्रति शेयर निर्धारित हुई थी। उस समय लोगों ने शेयर बाजार में पैसे निवेश करना काफी रिस्की समझ कर इस प्रकार के बेहतरीन शेयर में पैसा निवेश करना उचित नहीं समझा और उसकी बदौलत आज लोग पछता रहे हैं। 

दिन-प्रतिदिन शेयर की कीमत टाइटन के शेयर में इस प्रकार से बढ़ रही है, कि वर्तमान समय में टाइटन के शेयर की कीमत ₹2500 के आसपास पहुंच चुकी है और ऐसे हालात देखकर लोगों को साल 2030 तक टाइटन के शेयर की कीमत 10 हजार के आसपास जाती हुई नजर आ रही है। 

आज के समय में टाइटन के शेयर की कीमत ₹2466 प्रति शेयर है। जो भविष्य में और अधिक बढ़ती हुई नजर आ रही है। जिस प्रकार से कंपनी अपने प्रोडक्ट को लॉन्च करके लोकप्रियता बढ़ा रही है और कंपनी के बिजनेस में जिस प्रकार से ग्रोथ हो रहा है। उसका सीधा असर शेयर बाजार में टाइटन के शेयर पर पड़ने वाला है।

Titan Share Price Target

Titan Share Price Target
YearFirst TargetSecond Target
Titan Share Price Target 202226502800
Titan Share Price Target 202331003250
Titan Share Price Target 202535003750
Titan Share Price Target 202855005850
Titan Share Price Target 203078008000

Titan share price target 2022

टाइटन कंपनी के प्रोडक्ट बाजार में बहुत ज्यादा लोकप्रिय है और लाखों लोगों द्वारा प्रतिदिन टाइटन कंपनी के प्रोडक्ट को खरीदा जाता है और पसंद किया जाता है। टाइटन कंपनी सिर्फ घड़ी बनाने वाली कंपनियां नहीं है। टाइटन कंपनी के द्वारा अब घड़ी के अलावा अन्य प्रोडक्ट के तौर पर चश्मे और भी कई प्रकार के प्रोडक्ट बनाए जा रहे हैं। 

ज्वेलरी सेगमेंट में देखे तो Titan देश की सबसे बड़ी ज्वैलरी रिटेलर है, जहा से लगभग कंपनी के पास 83 पतिशत Revenue आता देखने को मिलता है। और साथ ही घड़ी बिज़नस सेगमेंट में भी Titan भारत की बढ़ती मार्किट को तेजी से कब्ज़ा करते नजर आ रहा हैं।

जिसकी वजह से टाइटन कंपनी की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। टाइटन कंपनी के शेयर की कीमत में जिस प्रकार से दिन पर देखने को मिल रहा है। उसके अनुसार साल 2022 का टाइटन कंपनी का पहला टारगेट 2650 रुपए और दूसरा टारगेट ₹2800 तक पहुंच सकता है।

Titan share price target 2023 

वर्तमान समय में टाइटन कंपनी अपने फ्रेंचाइजी सिस्टम को और अधिक मजबूत कर रही है। टाइटन कंपनी सिर्फ भारत में ही नहीं विदेशों में अपने फ्रेंचाइजी सिस्टम को मजबूत करने के लिए दिन प्रतिदिन फ्रेंचाइजी देने पर काम कर रही है। 

जिस प्रकार से टाइटन कंपनी का यह बेहतरीन काम बढ़ता जाएगा उसी प्रकार से टाइटन कंपनी अगले साल तक 50 करोड़ से अधिक का बिजनेस ग्रोथ पर पहुंचाने की संभावना में है। 

साल 2023 तक टाइटन कंपनी के शेयर में जबरदस्त बढ़ोतरी होने वाली है। टाइटन कंपनी का शेयर साल 2023 में ₹3100 प्रति शेयर के आस पास पहुंच सकता है और दूसरा टारगेट ₹3250 के आसपास पहुंचता हुआ नजर आ सकता है|

Titan share price target 2025

टाइटन कंपनी के शेयर दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी हासिल कर रहे हैं। टाइटन कंपनी का बिजनेस दिन प्रतिदिन ग्रोथ कर रहा है। जिसकी वजह से टाइटन कंपनी के शेयर की कीमत में भी बढ़ोतरी होना जायज बात है। टाइटन कंपनी के शेयर की कीमत वर्तमान समय में जितनी है। उससे करीब ₹1000 की अधिक बढ़ोतरी साल 2025 तक यानी कि 3 साल में देखने को मिल सकती है।

टाइटन कंपनी के Innovation और नए Design & Development में कंपनी अच्छी मात्रा में इन्वेस्टमेंट करने के कारण नए नए स्मार्ट टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट किफायती प्राइस पर मार्किट में उतारते नजर आ रहा है, जिस वजह से कंपनी युवा कस्टमर को तेजी के साथ अपने प्रोडक्ट के साथ जुड़े रखने में कामियाब हुआ हैं।

टाइटन कंपनी के शेयर की बात की जाए तो 2025 का पहला टारगेट ₹3500 और दूसरा टारगेट ₹3750 के आसपास पहुंचता हुआ नजर आ सकता है|

Titan share price target 2030

घड़ी बनाने वाली कंपनी टाइटल के मार्केट में प्रोडक्ट काफी लोकप्रिय होते हैं। गोल्ड घड़ी प्रोडक्ट में टाइटन कंपनी नंबर वन पर है।  टाइटन कंपनी वर्तमान में चश्मा और अन्य प्रोडक्ट बनाने का प्लान बना रही है। टाइटन कंपनी का बिजनेस साल 2030 तक एक उच्च स्तर पर पहुंच जाएगा।

साल 2030 तक भारत में ही नहीं टाइटन कंपनी विश्व भर में राज करने वाली है और इसका सीधा सा असर टाइटन कंपनी के शेयर निवेशकों और शेयर प्राइस पर पड़ने वाला है। Titan share price target 2030 का शेयर कीमत का टारगेट करीब ₹8000 के आसपास पहुंचने वाला है। आज के समय टाइटन कंपनी के जो शेयर की कीमत बाजार में चल रही है। उससे तीन गुना 2030 तक पहुंच सकता है|

निष्कर्ष

देश में शेयर खरीदने से पहले व्यक्ति हर तरीके से इन्वेस्टमेंट करने के बारे में कई तरीकों और कई ज्ञान की बातें सर्च करता है और उसे हमेशा जिस कंपनी के शेयर खरीदना है। उस कंपनी के बारे में ज्यादा से ज्यादा ज्ञान अर्जित करने की लालसा रहती है। आज के आर्टिकल में हमने आपको Titan share price target 2022, 2023, 2025, 2028, 2030 के बारे में जानकारी दी है। हमें उम्मीद है, कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी।

Related Post-

Suraj Sharma

Suraj Sharma is the Founder and an Author of this Blog i.e. stocktarget.in. He is in the field of Stock Market from last 5 Years. He would love to share his experience with the Stock Market through this Blog. He writes about Stock Analysis and Trading Strategies.

Leave a Comment